Birthday Quotes

Wife Birthday Quotes, Wife Birthday Massage


Romantic Birthday Quotes For Wife
Happy Birthday Wife Quotes

 

कदम पड़े जो तेरे मेरे घर में तो घर रोशन बन गया,

कल तक था जो खंडहर वो गुलिस्तां में बदल गया,

शुक्र-गुजार हूं उस दिन का जब तूने जन्म लिया,

क्या दूं तोहफा तेरे जन्म दिन पर मैं तुझे,

कल तक तो तू था आज तू मुझ में बदल गया।

 

तेरे लिए क्या मांगू दुआ
हर चीज मुझे दिल खोल मिली
बस दूर न होना तू मुझसे
तू चीज मुझे अनमोल मिली
हैप्पी बर्थडे जान

 

इस जान के लिए जान भी दूं तो कम है
जबसे आई तुम रहा न कोई गम है
वो चलने नहीं देता कभी अकेला मुझे
मेरे हर कदम के साथ मेरा हमदम है
हैप्पी बर्थडे डियर

 

तेरा साथ मुझे दुनिया में खोने नहीं देता
तेरा प्यार मुझे मुसीबत में भी रोने नहीं देता
तेरी फिक्र इतनी है कि दिल चैन से सोने नहीं देता
मैं चाहता हूं कि तेरी हर मुसीबत मैं ले लूं
लेकिन तू है जो ऐसा होने नहीं देता
जन्मदिन मुबारक हो

 

बड़े नसीबों से मिली हो मुझे तुम
मेरे लिए करोड़ों में एक हो
मेरी जिंदगी भर दी है मिठास से तुमने
लगता है मेरे लिए तुम स्ट्रॉबेरी केक हो
हैप्पी बर्थडे डियर

 

आसमां में जब तक सितारे हों
वादा करो हम दोनों एक दूसरे के सहारे हों
बांट लेंगे एक दूसरे का गम मिलकर
बेशक मुश्किलें कितनी भी हमारे किनारे हों
जन्मदिन मुबारक हो

 

एक बात कहूं तुमसे
तुम मेरी पत्नी नहीं मेरी जान हो
मेरा दिन मेरी रात सब तुमसे
तुम मेरे पूरे जीवन का अभिमान हो
जन्मदिन मुबारक हो

 

कितनी आसान-सी हो गई है जिंदगी
जब से तुम मेरे साथ आई हो
मुसीबतों ने बना ली है अब दूरी मुझसे
जबसे ऐ हमनवा तुम मेरे पास आई हो
जन्मदिन मुबारक हो

 

बहारें भी आएं सितारे भी आएं
सितारों के संग चंद्रमा भी आए
मांगता हूं दुआ मैं रब से कि
दुनिया जहां की खुशियां
तुम्हारे जन्मदिन में आए

 

सोचता हूं मैं अपनी पूरी जिंदगी तुम्हारे नाम कर दूं
तुम्हारे नाम अपनी सुबह और पूरी शाम कर दूं
अगर कोई पूछेगा कि कितनी मोहब्बत है तुमसे
मैं अपनी मोहब्बत का ऐलान सरेआम कर दूं

 

बात प्यार की है इसलिए सच्चा हो जाता हूं
आज जन्मदिन तुम्हारा है चलो अच्छा हो जाता हूं
तुमने थमा दी है हाथ में तोहफों की लंबी लिस्ट
इन्हें देखकर चलो मैं अब बच्चा हो जाता हूं

 

उसकी मुस्कुराहट मुझे जीवनदान देती है
वो समय-समय पर मुझे ज्ञान देती है
मेरे पर्स को देख बढ़ती है फरमाइश उसकी
अपनी मोटाई कम करने पर कहां ध्यान देती है

 

जन्मदिन पर गिफ्ट मांगते हुए पत्नी ने कहा
जान तुम्हारा प्यार बहुत सच्चा है
मैंने उसे हंसकर कहा
जेब काटने का ये तरीका बहुत अच्छा है

 

ऐ दिन आज ठहर जा तू
चल मिलकर इसे खास बनाते हैं
मेरे संग दुआ कर मेरे हमसफर के लिए
चल मिलकर उसका जन्मदिन साथ मनाते हैं

 

न दौलत की हसरत
न शोहरत का प्यासा
हर जन्म में तूम मेरी रहो
बस यही है उस खुदा से आशा

 

लोग जन्मदिन साल में एक बार मनाते हैं
पर तुम इतनी खास हो मेरे लिए कि
तुम्हारा यह खास दिन हम महीने में हर बार मनाते हैं
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी पत्नी

 

Birthday Wishes For Wife, पत्नी के जन्मदिन पर बधाई संदेश, Wife Birthday Wishes

Birthday Wishes For Wife, पत्नी के जन्मदिन पर बधाई संदेश, Wife Birthday Wishes

 

WIFE BIRTHDAY SHAYARI, जन्मदिन पर शायरी पत्नी के लिए

WIFE BIRTHDAY SHAYARI, जन्मदिन पर शायरी पत्नी के लिए

 

Wife Birthday Status

Wife Birthday Status

 

————————

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए

 

————————

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश