Birthday Shayari

WIFE BIRTHDAY SHAYARI, जन्मदिन पर शायरी पत्नी के लिए

 

वाइफ जन्मदिन शायरी
Romantic Birthday Shayari For Wife
लाइफ पार्टनर बर्थडे शायरी

 

सात कसमों के साथ सात जन्म तुझे पाने की फरियाद करता हूं,

कमी न रह जाये कोई खुशियों में तेरी यही एहतियात बरतता हूं,

वैसे तो जिंदगी का हर दिन जीते है तेरे साथ पर,

जन्मदिन तेरा न गुजरे बिन तेरे यही दुआ हर साल करता हूं।

हैप्पी बर्थडे माय लाइफ पार्टनर

 

जबसे तुम आई जिंदगी में
मुसीबतें मेरी सारी दूर हो गईं
देखकर तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा
हर हसरत मंजूर हो गई
हैप्पी बर्थडे डियर

 

तुम्हें मिले दुनिया की हर खुशी
तकलीफों से न कोई वास्ता हो
तुम चलो जिस भी रास्ते से
वो कामयाबी का ही रास्ता हो
हैप्पी बर्थडे मेरे हमसफर

 

यूं तो मुस्कुराती हुई है जिंदगी हमारी
चलो इसे और ग्रेट बनाते हैं
तुम्हारे जन्मदिन पर अपनेपन की मिठास से
आओ तुम्हारे सौ साल वाला केक बनाते हैं

 

विकेट कीपर सी है मेरी पत्नी
मेरे लिए अपना सब कुछ झोंक देती है
जब भी मैं लक्ष्य से भटककर जाता हूं
वह तेजी से पकड़कर मुझे
बाउंड्री पार जाने से रोक लेती है
जन्मदिन मुबारक हो डियर

 

हे प्रिय मुबारक हो यह दिन
तुम यूं ही सदा हंसती रहना
बेशक जीवन में आए धूप छांव
तुम साथ मेरे यूं ही रहना

 

यूं तो मैं दिवाली, होली हर त्योहार मनाता हूं
उम्मीदों के दिए और रंगोली भी सजाता हूं
पर इन सबसे ज्यादा खुशी मुझे तब मिलती है
जब घर में तुम्हारा जन्मदिन मनाता हूं

 

गजब सी चमक है हंसी में तुम्हारी
चमकता है चेहरा सोने-सा तुम्हारा
चमकती हो हीरे-सी मेरी जिंदगी में
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा

 

तुमसे शिकायत नहीं है कोई
तुमसे गिला भी नहीं करूंगा
मुस्कुराती रहो हर परिस्थितियों में तुम
तुम्हें दिल खोलकर हैप्पी बर्थडे कहूंगा

 

लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या दिया है गिफ्ट में तुम्हें
मैं उन्हें कहता हूं न कोई सामान दिया है न दूंगा चांद तारे
मेरा सब कुछ तो तुम्हारा है तो क्या दूंगा भला
सोचता हूं खुद को ही समर्पित कर दूं कदमों में तुम्हारे

 

मेरे लिए बड़ा ही खास दिन आज है
लेकिन इसमें भी बड़ा राज है
इस जन्मदिन पर बता दो सही उम्र अपनी
मुझे ये बताने में भला क्या एतराज है

 

फूलों में क्या रखा है
तुम मुझसे आज चांद ले लो
तुम यूं ही रहो आबाद हमेशा
उपहार में मुझसे गाजियाबाद ले लो

 

तुम्हारे जन्मदिन की खुशी है
पर एक बात का मलाल हो रहा है
तुमने थमा दी है तोहफों की ऐसी सूची
इसे देख लगता है बकरा हलाल हो रहा है

 

तुम्हारी झोली खुशियों से भर दूं
तुम्हें हर चीज से मालोमाल कर दूं
तुम्हें जरूरत नहीं परेशान होने की
तुम्हारे लिए इस जहान से लड़ लूं
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये दुलारी पत्नी

 

दो जिस्म एक जान हैं हम
एक दूसरे की पहचान हैं हम
कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता
मिट्टी के शरीर में चट्टान हैं हम
हैप्पी बर्थडे मेरी जान

Birthday Wishes For Wife, पत्नी के जन्मदिन पर बधाई संदेश, Wife Birthday Wishes

Birthday Wishes For Wife, पत्नी के जन्मदिन पर बधाई संदेश, Wife Birthday Wishes

 

Wife Birthday Status

Wife Birthday Status

 

Wife Birthday Quotes, Wife Birthday Massage

Wife Birthday Quotes, Wife Birthday Massage

 

————————

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए

 

————————

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

 

3 thoughts on “WIFE BIRTHDAY SHAYARI, जन्मदिन पर शायरी पत्नी के लिए

Comments are closed.