Birthday Wishes For Wife, पत्नी के जन्मदिन पर बधाई संदेश, Wife Birthday Wishes
Happy Birthday Wife Hindi
Table of Contents
Patni Ko Birthday Wish
पत्नी के जन्मदिन पर कविता
सुन्दर और सीधा चेहरा लिए तुम सुख शांति का सन्देश हो जीवन में कभी नहीं करती झगड़ा, इतनी तुम विशेष हो रखती होठों पर हंसी हरदम, तुम मीठी सी बोली हो। बातें करती खट्टी-मीठी, जैसे नारंगी की गोली हो जितनी है इनकम मेरी, उतना ही खर्च करती हो सरलता से चले मेरी गृहस्थी, तुम इतनी कुशल हो सुबह सबेरे जल्दी उठकर घर के काम में लग जाती हो । हम पिये चाय तुम्हारे हाथ की, तुम जब उसमे स्नेह मिलाती हो सबकी पसंद के नये नये, हर रोज पकवान बनाती हो । रसोई तो ऐसे लगे जैसे, बड़े हलवाई की दूकान हो ।। रोज छूकर चरण मम्मी पापा के, हर रस्म निभाती हो तुम्हे मिले आशीर्वाद से, हमें आयुष्मान करवाती हो कलयुग के समय तुम, सतयुग की सीता बन जाती हो ऐसी पवित्र पावन पत्नी को जन्म दिवस की बधाई हो
जन्मदिवस पर प्रिय पत्नी को शुभकामनाएं मैंने तुम्हें कहा नहीं कभी, जताया भी नहीं कभी। पर, अंतर्मन और बाहर से सुंदरता की मूरत हो तुम। मेरे हर अच्छे-बुरे फैसले पर, हाँ ही की है तुमने। ‘ना ‘ शब्द जैसे तुम्हारे पास है ही नहीं। कब तेरे सपने मेरे, मेरे सपने तेरे बन गये, पता ही नहीं चला। मैं जैसा हूँ, जिस सोच का हूँ, वैसा ही स्वीकारा तुमने। तुम जैसी हो, तन से, मन से और सोच से वैसा ही स्वीकारा मैंने भी। न कभी तुम्हें मुझसे, न कभी मुझे तुमसे , बहुत कुछ पाने की अपेक्षा रही। जो कुछ मिला तुम्हें मुझसे, मुझे तुमसे, वह हमेशा हमारी अपेक्षा से ज्यादा ही रहा। तुम मेरे जीवन के लिए हो बेहद जरुरी, जैसे पतंग के लिए होती है डोरी। हम जिंदगी के हर रंग को जी लेंगे, तेरा साथ रहेगा तो कांटों की चुभन भी सह लेंगे। तू-तू ,मैं-मैं करते-सुनते, जिंदगी के सब रंग जीते, हर हाल में एक दूसरे का सहारा बनते, हम।
Romantic birthday wishes for wife
मेरी प्यारी वाइफ एक खूबसूरत एहसास हो तुम निश्छल मन के परी का रूप हो तुम कड़कती धूप में शीतल हवाओ की तरह। वो उदासी के हर दर्द का इलाज़ हो तुम मेरे घर की रौनक आंगन में चिड़िया की तरह। अन्धकार में उजले की खिलखिलाहट होती है। सुबह सुबह सूरज की किरण की तरह। तुम्हारी चंचल सुमन मधुर आभा होती हैं। कठनाईयों को पार करती हैं असंभव की तरह। हर प्रश्न का सटीक जवाब होती हो इन्द्रधनुष के साथ रंगों की तरह। कभी माँ, कभी बहन, कभी बेटी, कभी प्रेयसी होती हो। पिता की उलझन साझा कर समझदारी से। पिता की पगड़ी गर्व सम्मान होती हैं। तुम जो एक खूबसूरत एहसास होती हैं। तुम जो एक खूबसूरत एहसास होती हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी प्यारी अर्धांगिनी
अपनी तो आत्मा भी तुम, और परमात्मा भी तुम मेरे लिए धर्मात्मा भी तुम, मेरी आत्मा भी तुम !! दुनिया का खजाना तेरे सामने मेरे लिये है अनजान तू है सब कुछ तो , जमाना है सारा मेरे लिए बेजान !! वो लम्हे, वो वादे निभाए , तुम ने इस जीवन की राह में तुम से बड़ा दुनिया में कोई भी दोस्त नहीं है इस जहान में हर दुःख दर्द में साथ निभाया है, छोड़ अपने घर का प्यार तुम ही हो मेरी मुस्कान, तुझ पर कुर्बान मेरा सब प्यार !! तुम्हारा अंदाज इस परिवार को बहुत भा गया, बच्चों का भी प्यार आकर उस में चार चाँद लगा गया काँटों पर भी चली तुम मेरे साथ, गमो को भी छुपा गयी कैसे न मानू तुम्हारा यह एहसान ,वो सब तुम समझा गयी !! वो रोजाना का तनहा सफ़र, तुम्हारी यादों के संग गुजर रहा तुम्हारा प्यार से यह कहना ,पूछना, दिल को छु गया जिन्दगी कितने पल की है, न मैं जानता, और न तुम जानती बस इन पलों को समेट लो, मेरे इस छोटे से जहान में !! तुम्हे जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाये
पत्नी के जन्मदिन पर गाना
तु ही है मेरे घर की लक्ष्मी तु ही है मेरे दिल की रानी बोल बोल के हैप्पी बर्थडे लिख दूंगा मैं जिंदगानी हे प्रियतमा तुमको पाकर हुआ है यह धन्य जीवन आज तुम्हारे जन्मदिवस पर तुम चाहो जो कर दूँ अर्पण हे मेरे मन को हरने वाली बता क्या तोहफा चाहे आज दूँ चाँद तारे तोड़कर या बनवा दूँ मैं इक ताज इस इश्क़ की डगरिया में आई जब से तुम बनके जिंदगानी जीवन के पल पल में लिखी तूने जन्नत सी प्रेम कहानी जन्मदिन की शुभकामनाएं डिअर वाइफ
पत्नी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं
पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी जिंदगी का तुम ही सहारा हो। तुमने मेरी नाराजगी को झेला है, तुमने मेरी गलतियों को भी गले लगाया है, मेरी हर बुरी आदत को बर्दाश्त किया है। मेरी बंदिशों से परे कभी तुम नहीं गईं। तुमने मुझे हर हालात में स्वीकार किया है। दुनिया की सबसे अच्छी पत्नी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। ***** हैप्पी बर्थ डे माय डियर*****
मेरा प्यार तुम्हीं संसार तुम्हीं मेरे चेहरे की मुस्कुराहट तुम्हीं यह डोर सदा मजबूत रहे हो जीवन का आधार तुम्हीं हैप्पी बर्थडे डियर
ये मत पूछो कि मुझे तुमसे प्यार कितना है तुम्हारा इंतजार और प्यार का इकरार कितना है देखना है तो अच्छे से दिल में उतरकर देखो जान जाओगी कि तुम्हारे बिना मेरा संसार कितना है जन्मदिन मुबारक हो HAPPY BIRTHDAY MERI PAYRI WIFE
न हम अलग होंगे न अलग होगा प्यार हमारा उपहार में खुद को तुम्हें सौंपता हूं मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा HAPPY BIRTHDAY MERI PAYRI WIFE
वादा सात जन्मों का किया है तुमसे मरते दम तक भी इसे तोड़ूंगा नहीं परिस्थितियां बेशक कितनी भी बुरी हों लेकिन तेरा साथ कभी छोड़ूंगा नहीं हैप्पी बर्थडे जान HAPPY BIRTHDAY MERI PAYRI WIFE
तारों-सी चमकती रहो तुम जिंदगी में कभी भी न कोई परेशानी हो तुम्हें मिले लंबी उम्र दुनिया में क्योंकि तुम्हीं मेरी पूरी कहानी HAPPY BIRTHDAY MERI PAYRI WIFE
इस जन्मदिन पर तुमको अनोखा उपहार देता हूं तुम्हारे कदमों में अपना पूरा संसार देता हूं रहूंगा सदा मैं बनकर तुम्हारा तुम्हें फिर से अपना इकरार देता हूं HAPPY BIRTHDAY MERI PAYRI WIFE
आज आ गई वो घड़ी जिसका मुझे साल भर से इंतजार था जन्मदिन तुम्हें मुबारक हो जान इस दिन के लिए मैं कब से बेकरार था HAPPY BIRTHDAY MERI PAYRI WIFE
तेरे आने से मेरी जिंदगी खिल गई है लगता है दुनिया की हर खुशी मिल गई है अपने चेहरे पर कभी उदासी न लाना तेरी मुस्कुराहट से मिली मुझे जिंदगी है हैप्पी बर्थडे जान
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा दमकता रहे यूं ही गुलशन हमारा रहें एक-दूजे के बनकर हमेशा कि आए न जब तक जिंदगी का किनारा जन्मदिन मुबारक हो प्यारी दुलारी पत्नी
अपने हाथों से खुद केक बनाएंगे तुम्हारे लिए खुशी में गाने भी गाएंगे बनाए रखना अपने चेहेरे पर चांद सी हंसी आज मिलकर तुम्हारा जन्मदिन मनाएंगे HAPPY BIRTHDAY MERI PAYRI WIFE
तुम्हारे लिए मैं सारी जहां की खुशियां लाऊंगा तुम्हारी दुनिया को मैं फूलों से सजाऊंगा तेरी खुशी से बढ़कर कुछ भी नहीं है मेरे लिए आज तेरा बर्थडे है इसे धूमधाम से मनाऊंगा HAPPY BIRTHDAY MERI PAYRI WIFE
माना कि दूर हूं तुमसे पर दिल मेरा तुम्हारे ही पास है जन्मदिन मुबारक न मायूस होना करो आंखें बंद मैं तुम्हारे ही पास हूं HAPPY BIRTHDAY MERI PAYRI WIFE
Funny Birthday Wishes for Wife From Husband
तोहफे में क्या दूं तुम्हें ये अब तक सोच नहीं पाया हूं तुमने फूल की हसरत जताई थी मैं तुम्हारे लिए फूलगोभी ले आया हूं HAPPY BIRTHDAY MERI PAYRI WIFE
जन्मदिन पर मेरी पत्नी ने कहा जान मुझे आज सोना चाहिए मैं ठहरा पक्का भक्त उसका फौरन उसे लोरियां सुनाने लगा HAPPY BIRTHDAY MERI PAYRI WIFE
हर शख्स दे रहा है दुआएं तुझे आज तेरे बर्थडे के चर्चे बहुत हैं चुपचाप कोने में पड़ा हूं यह सोचकर कि तेरे तोहफों पर खर्चे बहुत हैं जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये पत्नी
जन्मदिन मुबारक मेरी पत्नी तुम्हें तुम दिल की बहुत सच्ची हो कर दी है फरमाइश तोहफों की तुमने बिल्कुल वैसे ही जैसे तुम कोई बच्ची हो
WIFE BIRTHDAY SHAYARI, जन्मदिन पर शायरी पत्नी के लिए
Wife Birthday Status
Wife Birthday Quotes, Wife Birthday Massage
————————
जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए
जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए
————————
विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए
विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
Pingback: Wife Birthday Quotes, Wife Birthday Massage – MERI BADHAI
Pingback: WIFE BIRTHDAY SHAYARI, जन्मदिन पर शायरी पत्नी के लिए - MERI BADHAI
Pingback: Wife Birthday Status - MERI BADHAI