सभी बधाई सन्देशहिंदी सन्देश

शोक संदेश, भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश

 

निधन शोक भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी
Condolence Message  in Hindi

 

जब कोई अपना इस दुनिया को छोड़कर चला जाता है, तो घर में एक सन्नाटा छा जाता है। उस पल को भूलकर भी नहीं भुलाया जा सकता। यह एक दुःख की घडी होती है इसमें परिवार और खुद पर धीरज रखने की आवश्यकता होती है। ऐसे समय में अपनी भावनाओं को अवश्य अभिव्यक्त करें, अपनी भावनाओं को छिपाने की कोई उपयोगिता नहीं होती है। क्या हुआ है, इस बारे में अपने परिवार, नजदीकी मित्र अथवा सहानुभूति रखने वाले समूह सदस्यों से बात करें। ।

 

कोरोना श्रद्धांजलि मैसेज इन हिंदी
उन्होंने कोरोना से अंतिम समय
तक बहादुरी से लड़ाई की
पर होनी को कौन टाल सकता हैं
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं
दिवंगत आत्मा को भगवान शांति प्रदान करे

 

अभी अभी मुझे यह
दुःखद समाचार प्राप्त हुआ
इस दुःख भरे कोरोना के समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को इस दुःख से लड़ने का साहस दे …. ॐ शान्ति ॐ

 

परिवार में हुई दुःखद घटना
के बारे में मुझे आज ही पता चला
कोरोना से निधन सुन कर बहुत दुःख हुआ
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे

 

कोरोना से प्रभाव से होने वाली
यह अमूल्य क्षति है
मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें

 

मृत्यु के बाद शोक संदेश
अति दुखित करनेवाली सूचना
भगवान उनकी आत्मा को श्री चरणों मे स्थान दें
एवं समस्त परिवार को इस हृदयविदारक दुख
को सहन करने की शक्ति प्रदान करें
ओम शांति🙏🙏🙏🌹🌹😭

 

वक्त के साथ जख्म तो भर जायेंगे
मगर जो बिछड़े सफर जिन्दगी में
फिर ना कभी लौट कर आयेंगे
भावभीनी श्रद्धांजलि
ॐ शांति ॐ

 

यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं

 

जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि जो आत्मा
आज हमारे बीच नहीं है प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें

 

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया
भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे

 

निधन पर शोक व्यक्त
उनके निधन से गहर दुख हुआ
यह हम सभी के लिए एक अपुराणीय क्षति है
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और
परिजनो को बल प्रदान करें

 

ईश्वर से बड़ा कोई नहीं
उनकी मर्जी के एक पत्ता भी नहीं हिलता
वो जो भी करते हैं अच्छा करते हैं
क्युकी जीवन और मृत्यु सब उनके हाथ में
हमें बस यही प्राथना करनी चाहिए की
दिवंगत आत्मा को इश्वर शांति प्रदान करे
और उन्हें अपने चरणों में स्थान दे …. ॐ शान्ति !

 

दुःखद समाचार प्राप्त हुआ
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे

 

अंकलजी के जाने का दुःख जितना आपको है
उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
हम सब आपके साथ हैं !

 

अच्छे लोग दिलों में इस तरह
उतर जाते हैं ,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं !

 

पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश
आप हमारे बीच नहीं है,
लेकिन आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगे,
आपकी पुण्यतिथि पर मेरा सादर नमन !

 

वे एक बहुत अच्छे इंसान थे
और आज भी हमारी यादों में जिंदा है
उनकी पुण्यतिथि पर हम उन्हें याद करते है

 

आप हमेशा दूर है किन्तु आप हमारे दिलों में रहते है
आज ही के दिन आपने हम सबसे विदा ली थी
ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा शान्ति प्रदान करे

 

आज आपकी पुण्यस्मरण तिथि है,
हम आपको बहुत याद करते है,
अपना आशीर्वाद हम पर सदैव बनाए रखना !

 

आज प्रथम पुण्यस्मरण तिथि है,
इसी दिन उनकी दिव्य आत्मा ने स्वर्ग में स्थान पाया था,
हम उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें दिल से याद करते है !

 

दुनिया की सबसे अच्छे इन्सान के चरणों में मेरा सादर नमन
आप भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन
हमे पूरा यकीन है आपका प्यार और आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ है !

 

अच्छे लोग हमेशा अपनी छाप छोड़ जाते है,
जिनका आने वाली पीढ़ी सदैव स्मरण करती है,
उनकी पुण्यतिथि पर हमारा सादर नमन !

 

आपने सही मायने में हमें जीवन जीना सिखाया,
हम आपके पद चिन्हों पर चलने का प्रयत्न करेंगे,
आज पुण्यस्मरण तिथि पर मेरा सादर नमन !

 

अच्छे लोग दिलों में कुछ इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी वो हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं !
आपकी की पुण्यस्मरण तिथि पर हमारा
उनके चरणों में मेरी सादर नमस्कार !

 

आप हमें बहुत याद आती है,
आप जहाँ भी रहे अच्छे से रहे,
यही हम आपके लिए रोज ईश्वर से प्रार्थना करते है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *