Wishes For New Born Baby Boy – बेटे के जन्म पर बधाई, शुभकामनाये और आशीर्वाद संदेश

 

पुत्र प्राप्ति पर बधाई संदेश

 New Baby Boy Wishes in Hindi

Wishes For New Born Baby Boy – घर में जब नवजात शिशु का जन्म होता है तो पूरा परिवार खुशियों से सराबोर हो जाता है। जब यह शिशु पुत्र होता है तो माता पिता दादा दादी सहित सभी की खुशी और भी बढ़ जाती है। लोग पुत्र जन्म पर धूमधाम से उत्सव मानते है, उसका घर में भव्य स्वागत करते है। हम पुत्र जन्म पर बधाई संदेश  (New baby boy wishes to parents) का बेहतरीन संग्रह लेकर आपके लिए प्रस्तुत है। इन बेटा होने की शुभकामना सन्देश को कॉपी करके आप व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि के जरिये पुत्र जन्म की शुभकामनाएं दे सकते है।

 

New Baby Wishes to Congratulate Parents

ईश्वर आपके पुत्र को
अदभुद तीक्ष्ण बुध्दि दे
जिससे आपके पुत्र संसार को
आश्चर्य चकित कर दे।

 

ईश्वर आपके पुत्र को
सुंदर सुंदर आँखे दे
इन सुंदर आँखों से वो
रात को मीठे सपने देखे।

 

ईश्वर आपके पुत्र को
मीठी मीठी वाणी दे
इस मीठी मीठी वाणी से वो
सभी लोगो से दिल जीत ले।

 

ईश्वर आपके पुत्र को
सुंदर निरोगी काया दे
इस निरोगी काया से वो
जीवन भर स्वस्थ रहे।

 

ईश्वर आपके पुत्र को
उच्च कोटि के विचार दे
इन उच्च कोटि को विचारों से वो
सबके ह्दय में वास करे।
बेटे के जन्म पर शुभकामनाएं

 

Quotes For New Born Baby Boy

हुआ आपके बेटे का जन्म
हमारी बधाई स्वीकार करें।
घर मे हो रहा हर्ष उल्लास
सभी लोग मुह मीठा करें।

 

खुश है बेटे के दादा दादी
पोता जब हलचल करे।
पोते के साथ खेलने के
सपने मन मे विचरण करे।

 

हर्ष हुआ नाना नानी को भी
वो भी खुशी में मगन रहे।
उनका प्यारा नाती है आया
मन सुख सागर में गोते भरे।

 

बुध्दिमान रहे आपका बेटा
लक्ष्मी का सदा वास रहे।
करे उन्नति जीवन भर
आपके सपनो को साकार करे

बेटे के जन्म पर हार्दिक शुभकामनाएं

 

बच्चे के जन्म पर कविता

नन्हा सा बच्चा आया है।

खुशियों की सौगात लाया है।

नन्हे पुष्प सा चेहरा उसका

सबके मन में छाया है।

 

रोते हुए भी प्यारा लगे

अपार आनंद समाया है।

सारे दुखों को भूल कर के

मन गीत गाता है।

 

कोमल सा बदन है उसका

छोटी छोटी आंखे लाया है।

इधर उधर देखने टुकुर टुकुर

छोटा सा लड़का आया है।

 

हर दिल को जीतने के लिए

इस दुनिया में आया है।

चलता फिरता एक खिलौना

खुशी संग लाया है।

 

खुशी टपकती मेरे चेहरे से

अब कोई और न इच्छा बकाया है।

ख़ुशी के कारण झूम रहा हूँ

मन में पागलपन छाया है।

बच्चे के जन्म पर बहुत बहुत बधाई

 

बच्चे के जन्म पर बधाई सन्देश

देने आया एक मन मोहन

जीवन को इक नया तराना।

करके आपको वश में

बना देगा उसका दीवाना।।

“नव संतान की बधाई

 

कृष्णा जैसा हो मस्तिष्क राम जैसी मर्यादा हो,

श्रवण जैसी कर सेवा, सदा नेक इरादा हो,

ऐसी किस्मत हो बेटे की,

दुख कम और खुशियां ज्यादा हो।

बच्चे के जन्म पर बधाई

 

मेरी यही कामना है कि ईश्वर आप के बच्चे को लंबी आयु,

समृद्धि, और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे!

नवजात शिशु के आगमन पर मेरी ओर से

बहुत-बहुत बधाइयां!

 

महादेव जी ने आशीर्वाद के

रूप में भेजा है कमंडल

नन्हे बच्चे के रूप में

घर में आया है खुशियों का बंडल।

बच्चे के जन्म पर बधाई

 

Wishes in Hindi For New Born Baby Boy

आज का दिन पूरे परिवार के लिए बड़ा यादगार रहेगा।

भगवान की कृपा से आपको बेटा हुआ है।

छोटे बच्चे के लिए असीम खुशियों की प्रार्थना करता हूं।

बच्चे के जन्म पर बहुत बहुत बधाई

 

मैं एक छोटे से बच्चे को सबसे बड़े आनंद के साथ जन्म पर हार्दिक बधाई देता हूं।

स्वर्ग के देवता हमेशा नन्हे बच्चे  की रक्षा करें, बच्चे का मार्ग उज्ज्वल और सरल होने दें।

बच्चे के जन्म की बधाई

 

गूंजने लगा है वातावरण

बजने लगे हैं नगाड़े एवं ढोल

बेटा होने की खुशियों से

बदल गया है परिवार का माहौल।

बच्चे का जन्म बहुत-बहुत मुबारक हो आपको

 

दम्पति की प्रेम मूरत

हो गई आज साकार।

ईश्वर ने आनंदित होकर

दिया आपको स्नेह उपहार।।

संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई

 

बेटा होने पर बधाई सन्देश

बधाई हो आपको, आपके नन्हा मेहमान आया है

लेकर आपके लिए खुशियों का भाग, सौभाग्य का साथ!

बेटा होने पर बधाई

अँगने में आज आपके

चहक उठी मुस्कान।

बहुत बहुत बधाई

 

जो मिला पेरेंट्स का सम्मान।।

माता पिता बनने पर शुभकामनाये

प्यार को मिली पहचान मिला माँ बाप का मान।

प्रभु का यह पुरस्कार बने एक मशहूर इंसान।।

माता-पिता बनने पर बहुत बहुत बधाई

नवजात शिशु के आगमन पर बधाई

 

आपका यह प्रेम नव अंकुर

जीवन सींचे प्यार संग।

खिल खिलाये पूरा परिवार

छाये उत्सव लाये उमंग।।

पुत्र रत्न प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई

 

Congratulations for Baby Boy in Hindi

कामदेव से भी सुंदर पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।

पुत्र के स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभाशीष देता हूं।

पुत्र रत्न प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई।

 

आया आपके घर सितारा

इक नन्हा राज दुलारा।

आपकी आँखों तारा

मुखड़ा जिसका प्यारा प्यारा।।

बेटा होने की बहुत बहुत बधाई

 

आपके प्यारे से बेटे के जन्म पर हम आपको तहे दिल से बधाई देते है

और आपके नन्हें मेहमान को अपना ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद देते है

बेटा के जन्म पर बहुत बहुत बधाई

 

आया नया अतिथि

पाने आपका प्यार।

सेलिब्रेट करना जन्म तिथि

उसका होगा अधिकार!

बेटा के जन्म पर हार्दिक बधाई

 

लड़का होने पर बधाई संदेश

आपका यह नन्हा नंदन

वर्चस्व आपका फैलाये।

करे आपकी हर इच्छा पूरी

नाम आपका बढ़ाये।।

बेटे के जन्म पर आपको शुभकामनाएं!

 

आपके छोटे बेटे की एक प्यारी मुस्कान

आप दोनों के जीवन को खुशियों से भर दे

बेटे के जन्म पर आपको बहुत बहुत बधाई!

 

निखारे आपका जीवन

आपकी यह नव संतान।

खूब यश समृद्धि बढ़ाये

पहचान दिलाये महान।।

संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई

 

इशारों से कहेगा वो दिल की बात,

बचपने से कराएगा आपकी मुलाकात,

कभी पूरे दिन सोता रहेगा

तो कभी रो-रोकर जगाएगा पूरी रात !

पुत्र प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई

 

जिस तरह इस नन्हें बच्चे के आने से आपका जीवन आनन्दित हो गया है,

वैसे ही आपका हर रोज खुशियों से हमेशा भरा रहे

बस यही हमारी ईश्वर से मेरी कामना है

और यही हमारी आपके लिए शुभकामना भी!

 

पुत्र रत्न प्राप्ति की बधाई शायरी

नन्हे कोमल अंगों वाला

खिल आया गोद में इंदीवर।

पूर्ण हुआ मन का मनोरथ

जीवन हुआ आपका सुन्दर।।

पुत्र रत्न प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई

 

आपके प्रिय जखीरे से

निकला एक उज्जवल अलंकार।

फैलाते चंहुओर हर्ष लहर

जीवन कर रहा नव हर्ष श्रृंगार।।

पुत्र प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई

 

New Born Baby Girl Wishes in Hindi

घर परिवार छाई खुशियाँ

परिजनों के चेहरे पर रौनक।

नौ माह की तपस्या का फल पाके

आनंदित हो रहे जननी जनक।

नव संतान की शुभकामनाये

 

दम्पति की प्रेम मूरत हो गई आज साकार।

ईश्वर ने आनंदित होकर दिया आपको स्नेह उपहार।।

“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई”

 

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,

तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,

कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,

कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो

पुत्र जन्म की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

वह अपने साथ ढेर सारी उम्मीदें और

खुशियों का पैगाम लाया है।

बधाई हो आप दोनों को,

आपके घर आज नया मेहमान आया है!

 

पुत्र रत्न शुभेच्छा

आपका यह नन्हा मेहमान

ऐश्वर्य समृद्धि बढ़ाये अपार।

मिले खूब वात्सलय आपका

सर्वगुण संपन्न करे हर वार।।

 

पुत्र रत्न शुभेच्छा करें स्वीकार

फीकी पड़ जाती है पूरे दुनिया की खुशियाँ सारी,

छोटे बच्चे की हर अदा होती है इतनी प्यारी.

पुत्र रत्न प्राप्ति की बधाई

 

New Baby Boy Congratulations Message

आपका बेटा हो यशस्वी एवं दीर्घायु

सारे देवताओं का आशीर्वाद मिले

चाहे वो हो इंद्र, महादेव या वायु।

पुत्र रत्न प्राप्ति की शुभकामनाएं हो आपको

 

मेरी यही कामना है कि ईश्वर आप के बच्चे को लंबी आयु,

समृद्धि, और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे!

पुत्र प्राप्ति की आपको ढेरों बधाइयाँ

 

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें।

चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे।

देता है दिल यह दुआ आपके बेटे को।

ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।

बेटे का जन्म मुबारक़ हो

 

एक लड़के की तरह एक परी की कहानी में,

भगवान के नए रंग के गुलदस्ते में,

खुशी के लिए, वह पैदा हुआ है !

जीवन और भाग्य में अच्छा भाग्य,

बेटे के जन्म के साथ !

पुत्र प्राप्ति की बधाई

 

पुत्र रत्न की बधाई संदेश

जन्मा है आपके घर

खुशियों का चिराग।

प्रीत प्यार उत्सव का

छाया रंग रंगीला फाग।।

पुत्र रत्न जन्म की बहुत बहुत शुभकामनाएँ

 

नन्हे बच्चे इस दुनिया में आपका स्वागत है

और आप भगवान की कृपा के बहुतायत के साथ बढ़ सकते हैं।

पुत्र रत्न प्राप्ति की शुभकामनाएं हो आपको

 

आज से आपकी एक नयी यात्रा की शुरुआत हो चुकी है,

जिस रास्ते पर अभी तक आप दो चल रहे थे,

उस राह को आसान बनाने के लिए एक नन्हा मेहमान आ चूका है!

पुत्र रत्न प्राप्ति की आप दोनों को बहुत बहुत बधाई

 

प्यार को मिली पहचान

मिला माँ बाप का मान,

प्रभु का यह पुरस्कार

बने एक मशहूर इंसान,

माता-पिता बनने पर बहुत बहुत बधाई!

 

आपका यह प्रेम फूल

महकाये आपका जीवन।

करे आपके सपनों को पूरा

जिंदगी जिये मन भावन।।

“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई”

 

माता-पिता बनना बड़े गौरव क बात होती है,

बड़े भाग्यशाली है जो आपको इतने प्यारे बच्चे के

माता पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है

पुत्र रत्न प्राप्ति की आप दोनों ढेरो बधाई !

 

बेटे के जन्म पर बधाई स्टेटस

आपके और आपके समस्त परिवार को नए बच्चे के

आगमन पर हार्दिक हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएँ!

आपकी खुशियाँ हुई दुगनी

घर बना है गुलिस्तान।

आया आपके घर

इक नन्हा सा मेहमान।।

“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत शुभकामनायें”

 

आपके प्यारे बेटे के जन्म पर हार्दिक शुभकामनाएं

आपका नवजात शिशु स्वस्थ, मजबूत और हमेशा खुशहाल रहे!

आपका यह प्रेम नव अंकुर

जीवन सींचे प्यार संग।

खिल खिलाये पूरा परिवार

छाये उत्सव लाये उमंग।।

“पुत्र रत्न प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई”

आप दोनों पति-पत्नी को बेटे के जन्म पर

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं,

साथ ही आपके बेटे ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद!

ज़िंदगी की धुरी का वो केन्द्र  बन गया है

घर में एक नन्हा सा फरिश्ता आ गया है।

आपके प्यारे बेटे के जन्म पर हार्दिक शुभकामनाएं

 

पुत्र रत्न प्राप्ति की बधाई स्टेटस

यह छोटा बच्चा एक अनमोल तोफहा

जो आपको ईश्वर से प्राप्त हुआ है

भगवान करें ये बच्चा आपकी जिंदगी को खुशियों से भर दे!

 

हो मशहूर आपकी नव संतान

मिले खूब सुख चैन आराम।

अच्छा स्वास्थ्य प्रभावी पहचान

पाए दौलत शोहरत हर मुकाम।।

“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत शुभकामनाएँ”

 

घर में आया छोटा मेहमान

मम्मी-पापा को खूब सताएं,

शिशु यशस्वी हो और दीर्घायु हो यही है

मेरी शुभकामनाएं!

 

आपके बच्चे की प्यारी मुस्कान और

हंसी आपके जीवन में खुशियाँ भर दे

आपके नवजात बच्चे के साथ

आपकी नई यात्रा के लिए बधाई

 

आज से आपकी एक नयी यात्रा की शुरुआत हो चुकी है,

जिस रास्ते पर अभी तक आप दो चल रहे थे,

उस राह को आसान बनाने के लिए एक नन्हा मेहमान आ चूका है!

पुत्र रत्न प्राप्ति की आप दोनों को बहुत बहुत बधाई

 

Wishes For New Born Baby Boy to Father

फिर से अपने आंगन में हम साथ में मिल कर गाएंगे

देखना अपने मौज भरे दिन फिर से लौट के आएंगे

पापा बनने की बहुत बहुत बधाई

 

मैंने कुछ सोचा था

मेरा दायां हाथ था फड़का

बधाई हो आपको

घर में हुआ है लड़का

पापा बनने की बहुत बहुत शुभकामनाएं

 

अँगने में आज आपके चहक उठी मुस्कान।

बहुत बहुत बधाई जो पिता का सम्मान।

पिता बनने पर शुभकामनायें

 

आपको आज पुत्र के रूप में भगवान का आशीर्वाद मिला है।

आपके साथ खुशियां बांटने का अवसर मिला है।

छोटे से बच्चे को बहुत बहुत आशीर्वाद दें।

पता बनने पर हार्दिक शुभकामनायें

आपके घर एक तेजस्वी बेटा पैदा हुआ है,

पिता बनने पर हम आपको बधाई देते है!

 

Quotes For New Born Baby Boy From Father

घर में नया मेहमान आया है

थोड़ी मिठाइयों को मंगवाना,

भूल कर सारी दुनिया को

थोड़ी देर के लिए बच्चा बन जाना।

पिता बन्ने की बहुत बहुत बधाई

 

आपके और आपके बेटे के लिए

सदा खुश और आनंद से झूमते रहने की दुआएं करता हूं।

आपका बेटा हमेशा आपकी मुस्कान का कारण बना रहे।

आपको पुत्र होने की बहुत-बहुत बधाई हो।

 

मैं ईश्वर से दुआ करता हूं कि आपका पुत्र हमेशा आपको गर्व महसूस कराएं।

आपके पुत्र की प्यारी मुस्कान परिवार के हर सदस्य की हंसी का कारण बने।

आपको पुत्र प्राप्ति होने पर बहुत-बहुत बधाई हो।

अपने पुत्र के जन्म पर सारी बधाई हो।

 

आपका बच्चा बहुत सौभाग्यशाली है

जो उसे आपके जैसे अद्भुत पिता मिले हैं

आपको पुत्र होने की बहुत-बहुत बधाई हो।

 

परिवार में नन्हा सदस्य आने पर

बहुत-बहुत अभिनंदन और मेरी ओर से

बालक को ढेर सारा आशीर्वाद!

 

आपके परिवार में लड़के के रूप में नन्हा सदस्य

आने पर बहुत-बहुत मुबारकबाद और अभिनंदन।

मेरी तरफ से बालक को ढेर सारा आशीर्वाद

और उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं।

 

Wishes For New Born Baby Boy to Mother

हम पहले माँ को बधाई देते हैं,

आपने बहुत खुशी ख़ुशी,

एक बेटे को जन्म दिया,

आपके महान कार्य को नमन

और पुत्र को ढेर सारा आशीर्वाद।

 

प्रफुटित हुई जलधारा

ममता दुलार पाकर के।

चमक रहा एक सितारा

अँगने आपके आकर के।

आपको पुत्र प्राप्ति होने पर बहुत बधाई हो।

 

मां का स्पर्श ही, उसका पहला ज्ञान !

ना कोई पुस्तक, ना वेद, ना कुरान !

निश्छल है, शीतल है, उषा किरण सा !

बिल्कुल ही खाली है, कोरे कागज सा !

आपको पुत्र प्राप्ति होने पर शुभकामनायें।

 

बना मौसम उल्लास का

सपना सच हुआ मुराद का।

प्रीत ने करके अभिनन्दन

दिया आपके घर नंदन।

आपको पुत्र होने की बहुत-बहुत बधाई हो।

 

जब कोई भी अपने बच्चे को जन्म देता है..

तब वह बच्चा सिर्फ बच्चा ही नहीं रहता

वो तो अपनी खुदकी जान ही बन जाता है

घर परिवार छाई खुशियाँ,

परिजनों के चेहरे पर रौनक,

नौ माह की तपस्या का फल पाके,

आनंदित हो रहे जननी जनक!

नवजात शिशु की बधाई हो!

 

मां बनाती थी

पिता की मनपसंद सब्जियां

जो मेरी पसंद की नहीं थीं

अब मां बनाती है

मेरी पसंद की सब्जियां

जो पिता की मनपसंद सब्जियां थीं।

हम आपके परिवार के नन्हें युवराज का स्वागत करते हैं।

आपको और आपके पति को ढेर सारी मुबारकबाद।’

 

दादा बनने पर बधाई संदेश

खुशियों से गूंज उठा कण-कण,

नवजात शिशु बने

आपकी खुशियों का कारण।

बेटे की किलकारियों से

गूंज उठा है आपका आंगन,

दुआ करता हूं ईश्वर से

अनंत खुशियों से भर जाए आपका आंगन।

दादा बनने की बधाई

 

खुशियों का नहीं होता है मोल,

खुशियां होती है अनमोल,

घर में आया है पोता

आप बन गए दादा जी

खुशी से भर गया घर का माहौल।

दादा बनने की बहुत बहुत बधाई

 

पहले पिताजी बने थे।

अब दादाजी बन गये

खुश रहो और पोते समर्पित रहो

दादा बनने की बहुत बहुत शुभकामनायें

 

दादा बनने की खुशी है

पोता आया है परिवार में,

हम भी आ जायेंगे

खुशियों के इस त्यौहार में।

सबके साथ मिलकर जश्न मनाएंगे,

दादा-दादी भी खुशियों के गीत गाएंगे,

पोते-पोती भी मिलकर कूदेंगे

नये बच्चे के जन्म की खुशियां मनाएंगे।

दादा बनने की बधाई

 

मेरे दादा को पोता को गोद में लेने का बड़ा जुनून है,

पोतेती को भी दादा की गोद में बड़ा सुकून है।

हर गम को भुलाने,

हर चेहरे पर खुशियों को लौटाने,

पोता आ गया है घर में

अब दादा जी को पढ़ाने।

दादा बनने की बहुत बहुत बधाई

 

बेटी के रूप में घर में

नया मेहमान आया है,

बहुत सतायेगा यह आपको

जैसे आपने छोटा होने पर

अपने मम्मी पापा को सताया है।

दादा बनने की बहुत बधाई

 

दादी बनने पर बधाई संदेश

पोती को मिलेगा

मां के साथ-साथ

दादी का प्यार,

इससे बड़ा क्या हो सकता है उपहार।

दादी बनने की बहुत बधाई

 

दादी की आंखों में

अनंत खुशियां छाई है,

पोते के रूप में घर में

बहुत-बहुत खुशियां आई है,

हमारी तरफ से लाख करोड़ बधाई है।

 

अब बचपन की ओर लौटोगे आप

घर में आया है नन्हा पोता,

जी लो फिर से उन दिनों को

लगा लो खुशियों का गोता।

दादी बनने पर शुभकामनायें

प्यारे पोते की एक मुस्कान,

दूर कर देगी दादीजी की हर थकान।

आपको दादी बनने पर बधाई हो!

 

आपके स्वस्थ पोते के लिए

शिक्षा, धन, खुशहाली और

भगवान का आशीर्वाद

की कामना करता हूं

पोते के जन्म की हार्दिक बधाई

 

————————

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए

 

————————

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश