Saas Sasur Anniversary Wishes – सास ससुर जी को विवाह वर्षगाँठ की शुभकामनाएं, बहु के शब्दों में

 

Anniversary Wishes To Father And Mother In Law

Anniversary Wishes For Saas Sasur

 

Saas Sasur Anniversary Wishes

सास-ससुर के लिए कविता

मेरे और इनके विवाह के बाद
छूट गया माता पिता का साथ
सासु मां और ससुर जी का प्यार
माता-पिता के रूप में रहता है साथ

 

सासु और ससुर जी मेरे लिए
ईश्वर का एक वरदान है,
माता पिता की तरह वो भी
हमारे जीवन में हमेंशा विद्यामान है,

 

जब भी पाया है मैंने खुद को
इस दुनिया की धूप में,
तब सासु मां का आंचल
देता ठंडी छांव की तरह सुकून है

 

हमारी शादी के के बाद हर पल
जो अच्छे बुरे समय में साथ होते हैं,
वो कोई और नहीं केवल
मेरे सास ससुर होते हैं,

 

सास ससुर के प्यार का
कोई मूल्य नहीं होता है
इनके चरणों से बड़ा
कोई तीर्थ स्थल नहीं होता है

 

जिसके होने से खुद को मै
काबिल बहु मानती हूं,
ईश्वर के बाद में बस अपने
सास ससुर को जानती हूं,

 

माता पिता तुल्य सासु माँ और ससुर जी को
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Saas Sasur Anniversary Wishes in Hindi

आपने हमेशा मुझे अपनी बेटी समझा
सास-ससुर नहीं बल्कि मां बाप की तरह रिश्ता निभाया
इतने प्यार और सत्कार के लिए आपका दिल से शुक्रिया
हैप्पी एनिवर्सरी

 

ससुर जी ने आगे बढ़ने का हौसला दिया
तो सासु मां ने जीवन जीना सिखाया खुशकिस्मत हूं
मैं कि मैंने ससुराल में मायके जैसे प्यार पाया
हैप्पी एनिवर्सरी

 

बहुत खुशनसीब हूं मैं कि मुझे आपसे
पिता और सासु जी से मां का प्यार मिला
सपने में भी सोचा न था वैसा खुशियों भरा ससुराल मिला
हैप्पी एनिवर्सरी

 

आप दोनों से है खुशियां हमारी
आप ही से तो है ये दुनिया सारी
मुबारक हो आपको सालगिरह प्यारी
आप दोनों की तो तकरार में भी प्यार होता है
आप ही से तो ये पूरा घर गुलजार होता है
ऐसे खूबसूरत जोड़े को सालगिरह मुबारक

 

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको
दिन का हर इक लम्हा खुशियां दे आपको
जहां दुख आपको छू भी न पाए ईश्वर ऐसी जिंदगी दे आपको
शादी की सालगिरह मुबारक हो मम्मी पापा जी

 

मम्मी जी पापा जी आप सौ साल जिए
भगवान दोनों को साथ खुश रखे
और अपना आशीर्वाद बनाए रखें
हैप्पी एनिवर्सरी

 

मेरे प्यारी सासु मां और ससुर जी
सालगिरह पर आपकी ये प्रार्थना है मेरी
आपको मिले लंबी और स्वस्थ जिंदगी
हैप्पी एनिवर्सरी

 

आप दोनों ने मुझे एक बहू नहीं अपनी बेटी की तरह समझा
इसके लिए मैं आपका तहे दिल से करती हूं शुक्रिया अदा
बहुत मुबारक हो आपको ये शाम
ये पूरा समा आपकी सालगिरह के नाम
नायाब लग रही है आपकी ये मुस्कान
आप एक-दूसरे की हैं जान
हैप्पी एनिवर्सरी

 

आज के इस शुभ दिन पर
मैं खुदा से यही मांगती हूं
कि वह आपकी झोली दुनिया की हर एक खुशी से भर दे
हमेशा मुस्कुराती रहना मेरी माता
प्यारे सास-ससुर जी को एनिवर्सरी की ढेर सारी शुभकामनाएं

 

गागर से लेकर सागर तक
प्यार से लेकर विश्वास तक
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो
सास ससुर जी को शादी की सालगिरह मुबारक

 

सुख-संपत्ति से भरी हो आपकी जिंदगी
ना रहे किसी चीज की कमी
सारे जहां में नाम करना अपना
गर्व से फूल उठेगी यह सरजमीं
शादी सालगिरह की बधाई हो माता पिता जी

 

————————

 

सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

————————

 

सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *