दिवाली बधाई सन्देश, Diwali Wishes 2025 Deepawali Wishes

 

Happy Diwali Wishes 2025

Deepawali Wishes In Hindi

Happy Diwali In Hindi

 

👣👣👣👣👣👣👣

🎆धन तेरस🎆

श्री कुबेर जी आपका भंडार हमेशा भरा रखे…

_______________________________

🎆रुप चौउदस🎆

असफलता,दुख,निराशा,दरिद्रता

और मुश्किलें आपसे कोसों दूर रहे ।

__________________________

🎆दीपावली 🎆

💥💥💥💥 💥💥

पूरे साल आपके घर मे खुशियों की रौशनी जगमगाती रहे…

_______________________________

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

🎆गोवर्धन पूजा 🎆

भगवान गोवधर्न आपके घर आंगन को सुख ,शान्ति और समृद्धि से

भरा रखें ।

_______________________________

💁🙇💁🙇💁🙇💁🙇

🎆भाई दूज🎆

भाई – बहन का प्यार हमेशा आसमान की ऊँचाइयों पर रहे …

_______________

आप और आपके परिवार को पांच दिवसीय त्योैहार की

हार्दिक और अग्रिम बधाइयां………

मेरे और मेरे परिवार की तरफ से

Happy Diwali Hindi Wishes

दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं

 

दिवाली है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृद्धि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार
दीपावली की हार्दिक बधाई

 

जम के पटाखे छुड़ाइये, दिवाली है,
बाकि के 364 दिन है पर्यावरण के लिए…
*सभी ज्ञानचंद रायचंद. खामोश रहे।🙄🙄🙄*
बम पटाखे का आनंद लीजिये। …..
इससे डेंगू
चिकनगुनिया के मच्छर मरेंगे यह स्वास्थ्य
वर्धक है
जिसे प्रदुषण की बहुत
चिंता है
वो सबसे पहले अपनी गाडी बेचे और
साइकिल का इस्तेमाल करे !

 

Deepavali Wishes In Hindi

दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक जिन्दगी है दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे
दिवाली की हार्दिक बधाई

 

आई आई दिवाली आई
साथ में ढ़ेरों खुशियाँ लाई
मौज मनाओ धूम मचाओ
आप सबको दिवाली की बधाई

 

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गुंजों से रोशन आसमान हो
ऐसी आये झूमती गाती यह दिवाली
हर तरफ खुशियों ही खुशियों का मौसम हो
आप सबको दिवाली की बधाई

 

दिवाली के दीप जले
रोशन हो आपका घर संसार
पूरा हो हर एक अरमान
बना रहे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
ऐसी हो आपकी शुभ दीपावली
आप सबको दिवाली की बधाई

 

दीपावली पर एक छोटी सी अपील: कृपया पटाखे फोड़े क्यों की ये त्यौहार ही पटाखों का है
रही बात पर्यावरण की एक दीवाली की रात बारूद की महक से सारे मच्छरो और कई कीड़ों का सफाया हो जाता है
सालभर एयर कंडिशन्ड रूम में बैठकर ओजोन लेयर की ऐसी तैसी करने वाले कृपया दीपावली पर आतिशबाजी न करने की सलाह न दें….
मिडिया और पर्यावरण के रखवालो को पर्यावरण बचाने की याद सभी हिन्दू त्यौहारो पर ही आती है|

 

Diwali Wishes Hindi

दीए यूँ ही जगमगाते रहें
सबके घर यूँ ही झिलमिलाते रहें
साथ हों सभी अपने यूँ ही
और सब ऐसे ही मुस्कुराते रहें
आप सबको हैप्पी दीपावली

 

तमाम जहाँ जगमगाया
फिर से त्योहार रोशनी का आया
कोई तुम्हे हमंसे पहले ना देदे बधाइयाँ
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया
दीवाली मुबारक

 

इस दिवाली जलाना हजारों दीए
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दीया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

 

लक्ष्मी आए इतनी कि हर जगह नाम होगा
दिन रात बढ़े व्यापार इतना अधिक काम होगा
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज
ये ही हैं कामना हमारी आप के लिए
दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं

 

Diwali Thoughts In Hindi

नव दिप जले नव फुल खिले
नित नई बहार मिले
दिपावली के पावन अवसर पर आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले
आपको मेरी ओर से दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ

 

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर
शुभ दीवाली

 

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
Wish You A Very Happy Diwali

 

होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार
देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार
हैप्पी दिवाली इन एडवांस

 

दीपावली की शुभकामना सन्देश, Diwali Shubhkamanaye 2024 – धन ऐश्वर्य की देवी माता महालक्ष्मी जी एवं धन के इष्ट देवता कुबेर …

 

DIWALI STATUS 2025 – सोने और चाँदी की बरसात निराली हो, घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो

 

DIWALI Shayari 2025 – आशीर्वाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले अपनों से, खुशियाँ मिले जग से

 

Diwali Message, Diwali Quotes 2025 – अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम

 

Diwali Pooja Vidhi – दिवाली पूजन विधि, मंत्र सहित संपूर्ण दीपावली पूजा, विधि विधान के अनुसार लक्ष्मी पूजा

Diwali Message, Diwali Quotes 2025 – अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम

 

Deepawali Puja Saral Vidhi – दिवाली की सरल पूजा विधि, संपूर्ण दीपावली पूजा विधि विधान के अनुसार

Deepawali Puja Saral Vidhi – दिवाली की सरल पूजा विधि, संपूर्ण दीपावली पूजा विधि विधान के अनुसार

 

————————

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए

 

————————

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश