Congratulations For Passing Exam – परीक्षा पास करने पर बधाई संदेश, परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई

 

Exam Pass Congratulations in Hindi

परीक्षा में सफल होने पर बधाई

 

Congratulations For Passing Exam Quotes

 

जिस तरह मिटटी को पीट का घड़ा बनता है,
फिर वो तपती भट्टी में पकता है,
उसी तरह कड़ी मेहनत की तपिश,
तुम पर लगी सफलता की मोहर
परीक्षा पास करने पर बहुत बहुत बधाई

 

हौसला कभी कम नहीं रखा
मुश्किलों के तूफानों का किया सामना
बहाया हुआ पसीना आया काम
आज हर तरफ से मिल रही है
परीक्षा में सफलता की शुभकामनायें

 

आंखों में गुजारा कई रातों को
मेहनत का नहीं छोड़ा कभी साथ
आज हर कोई बात कर रहा है तेरी
जिससे भी हो रही है मेरी मुलाकात
परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं

 

खुद से कभी हारे नहीं
क्योंकि जीतने का किया था वादा
मुश्किलें आई जरूर
लेकिन झुकाया नहीं अपना इरादा
कठिन परिश्रम ही सफलता की चाबी है
इस बात को सरोकार कर दिखाया
परीक्षा पास करने की बहुत सारी बधाई हो

 

हमारे लिए बड़ी खुशी का दिन है आज
तुमने चखा है सफलता का स्वाद
यूं ही मेहनत करते रहना जीवन में
सफलताओं की लग जाएगी भरमार
Congratulations For Passing Exam

 

Congratulations For Good Result In Hindi

अपने समय को नहीं किया बर्बाद
पूरी नहीं की दोस्तों की हर फरियाद
तभी अपना नाम कमाया है आज
यूं ही हासिल करते रहना सफलता के ताज
अच्छे रिजल्ट आने पर पर दिल से शुभकामनाएं

 

आसानी से नहीं मिलती मंजिल
खुद को संघर्षों से रगड़ना पड़ता है
सफल होना है तो मेहनत की राह पर चलना पड़ता है
अच्छा रिजल्ट पाने पर बहुत-बहुत बधाई हो

 

आओ सब मिलकर खुशियों के गीत गाएं
रसगुल्ला मिठाई से मुंह मीठा कराएं
मेरे भाई के अच्छे नंबर आये है
परीक्षा में सफल होने की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Congratulations Exam Results Wishes In Hindi

मुश्किलों के तूफानों को चीर कर
तुमने अपने लक्ष्य को किया है हासिल
अच्छे रिजल्ट प्राप्ति की मुबारक देता हूं तुम्हें
तुम्हारे लिए खुशियों से धड़क रहा है मेरा दिल

 

आपने अपने समय को खुद को
आगे बढ़ाने के लिए खर्चा
अच्छे रिजल्ट की बधाई हो आपको
सारे संसार में हो रही है आपकी चर्चा

 

ना सिर्फ खुद का बल्कि
परिवार गांव का नाम रोशन किया है
हर किसी की जुबान पर नाम है तेरा
तुमने कामयाब होकर हर जगह
अपनी जीत का बिगुल बजाया है
Congratulations Quotes For Good Results

 

Congratulations Message For Students In Hindi

जग में बनानी है अपनी पहचान
पूरा करना है अपना अरमान
हासिल करना है कोई मुकाम
खुद ही बढ़ानी है शान तो सफलता
पाने के लिए लगा दो अपनी जान

 

किस्मत बदलने का इंतजार नहीं किया
कर्म के तूफान से खोल दिया
सफलता का दरवाजा
अपनी मेहनत से सफलता पाई है
बहुत-बहुत मुबारक हो
Congratulations For Good Results

 

यह न कोई जादू है
न ही है कोई करामात या करिश्मा
सफलता पानी है तो
बहाना पड़ता है मेहनत का पसीना
Congratulations For Passing Exam

 

Congratulations Quotes For Passing Exam In Hindi

जीवन में बड़ी सफलता तभी पाई
जब मुश्किल हालातों में भी
खुद को हिम्मत से रहना सिखाया
मुसीबतों के अंधेरे को
मेहनत की रोशनी से दूर भगाया
Congratulations For Passing Exam

 

सिर्फ सपने देखे नहीं
मंजिल पाने के लिए की है मेहनत
अपने कारवां को अपनी मंजिल बनाया
सफल होकर बदला है खुद का वक्त
Congratulations For Passing Exam

 

अभी तो शुरू ही किया है सफर
इस सफर को आगे बढ़ाते जाना है
एक मंजिल पाई तो क्या हुआ
अभी कई सारे लक्ष्यों को पूरा करना है
सफलता प्राप्त करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं

 

परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बधाई संदेश
खुद के कदमों पर विश्वास रखा
दूसरों को देखकर नहीं बदली अपनी चाल
यूं ही मेहनत के कारवां स्थापित करते रहना
हर सफलता से तुम्हारा जीवन बने कमाल
परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बहुत-बहुत बधाई

 

यूं ही तुम अपनी कड़ी मेहनत
और लगन से इतिहास रचता जाएं
यह कामयाबी मिलने पर दिल से
परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं

 

अपनी काबिलियत को बाहर लाना है
तो पार करना सीखो हर कठिनाई
लक्ष्य कभी आपसे दूर ना रहेगा
मिलने लग जाएगी सफलता की बधाई
परीक्षा में कामयाबी पाने की ढेर सारी बधाई हो

 

रिजल्ट आने पर बधाई
हर परिस्थिति में आगे बढ़ता रहा
हार नहीं मानी कभी मुश्किलों से
सफलता की बहुत-बहुत बधाई हो तुम्हें
आज दुआएं मिल रही है हर दिलों से
बहुत अच्छा रिजल्ट आने पर ढेर सारी बधाई हो

 

कामयाब होकर आपने
हर दिल में अपनी जगह बनाई
चारों तरफ से मिल रही है आपको
रिजल्ट में सफलता प्राप्ति की बधाई

 

भगवान के भरोसे नहीं बैठे
करते रहे कामयाबी पाने के प्रयास
आज मिल गई है सफलता
लोगों को नहीं हो रहा विश्वास
परीक्षा में कामयाबी पाने की ढेर सारी बधाई हो

 

Wishes For Success – सफलता पर बधाई संदेश

Wishes For Success – सफलता पर बधाई संदेश – हर सपना पूरा हुआ तुम्हारा, सफल हो गया जैसे जीवन

 

————————

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए

 

————————

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश