Marriage Anniversary Wishes – शादी की सालगिरह, विवाह वर्षगांठ शुभकामनाएँ संदेश

 

Wedding Anniversary Wishes in Hindi

Happy Anniversary In Hindi

 

Marriage Anniversary Wishes – जब आपके किसी अपने की विवाह वर्षगांठ का दिन आता है, हमारे द्वारा भेजा गया शुभकामना संदेश (Anniversary wishes) उनकी सालगिरह को विशेष और रोमांचक बनाता है। इन  Anniversary Wishes In Hindi से हम उन्हें ये भी बताते हैं कि हम आपके बारे में कितना सोचते और परवाह करते हैं। इससे हमारे परिजनों के साथ हमारे रिश्ते और मजबूत होते है। यहाँ पर आपके लिए शादी की सालगिरह शुभकामनाओं, कविताओं, स्टेटस, कोट्स, एसएमएस आदि का संग्रह उपलब्ध है। जिसे आप व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि में डायरेक्ट भेज कर शुभकामनायें दे सकते हैं।

 

Best Marriage Anniversary Wishes In Hindi

भगवान ने ऐसा जोड़ा बनाया जो मिल के रहे हर दम

जैसे बाग में फूल, तोता-मैना और नदियों का संगम,

बस इसी तरह आप एक- दूजे के संग जिंदगी का तराना गाते रहे

आपकी ज़िंदगी हमेशा साथ और प्यार से महकती रहे

 

आपके ऊपर आसमां और नीचे जमी बनी रहे,

हर पल एक दूसरे का साथ बना रहे,

घर में सुख का साथ बना रहे,

 

सुबह हो या शाम स्नेह हर दिन बना रहे

आपके जीवन का रथ यूं ही चलता रहे,

शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Marriage Anniversary Wishes for Couples in Hindi

विवाह के कुछ सालों बाद भी

नया लगे यह जीवन का रूप

हर पल प्रेम की छाँव मिले

कभी ना लगे मुश्किलों की धूप

 

खिलखिलाये आप दोनों का जीवन

आशाओं को लगे प्रेम पंख

हो खुशियाँ अपरम्पार

रहो जीवन भर संग संग

 

मस्ती में झूमे जवानी

तुम्हारी हर दिन रात

प्रेम की हो सदा तुम्हारे

जीवनसाथी से बरसात

 

जीवन के हर पथ पर

तुम्हारा साथी तुम्हारे साथ रहे

आनंद और खुशियों की

बहार हर रुत में बहे

 

विवाह की इस वर्षगाँठ में

जिंदगी लुटाये और प्यार

मिले हर पल अपनो से

तुमको शुभ समाचार

 

दुःख का अँधेरा आये

तो दूर करे प्रेम दिया

तुम्हारी जोड़ी ऐसे बने

जैसे थे राम सिया

विवाह वर्षगांठ पर बधाई और ढ़ेर सारी शुभकामनाएं

 

Marriage Anniversary Quotes in Hindi

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे

भगवान करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठें

यूंही एक होकर आप ये जिंदगी बितायें

आप दोनों से खुशियाँ एक पल के लिए भी ना छूटें

 

हर दिन नए – नए सपने दिखाए

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे जाये

दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको

जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजर पाए

भगवान वो जिंदगी दे आपको

जीवन भर एक दूजे का साथ निभाएं

आपको विवाह वर्षगांठ की बधाई

 

Wedding Anniversary Quotes in Hindi

आज के इस शुभ दिन पर

आपके प्रारंभिक वैवाहिक जीवन की यात्रा

आपसी प्यार, समर्पण और सुन्दर तालमेल से

आपकी जीवन बगियाँ खुशियों से महक उठे

“प्रभु राधा-कृष्ण की तरह हमेशा आपकी जोड़ी बनाये रखें

आपको विवाह वर्षगांठ की हार्दिक बधाई

 

आपकी जोड़ी सलामत रहे

जीवन में बेशुमार प्यार बहे

हर दिन आप ख़ुशी से मनाये

यूंही एक होकर आप ये जिंदगी बितायें

आप दोनों से खुशियाँ एक पल के लिए भी ना छूटे

आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई

 

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको

दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको

जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे

खुदा वो जिंदगी दे आपको

आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनायें

 

हसीन लोगों के हसीन पल

हसीन पलों की रोशनियां

आप दोनों के लिए तहे दिल से

शादी की सालगिरह की बधाईयाँ

 

Happy Marriage Anniversary In Hindi

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे

आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे

दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे

हैप्पी एनिवर्सरी

 

ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो

ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे

थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो

विवाह वर्षगांठ की हार्दिक बधाई

 

समर्पण का दूसरा भाव है आपका रिश्ता

विश्वास की अनूठी गाथा है आपका रिश्ता

प्यार की मिसाल है आपका रिश्ता

आप दोनों को शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।

 

नजर ना लगे फूलों से भी खूबसूरत है इस जोड़ी को,

रब से दुआ है एक दूजे के लिए हर पल प्यार का अंबार हो,

शादी की सालगिरह मुबारक हो।

 

Happy Wedding Anniversary In Hindi

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,

मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,

दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,

खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।

!!! सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !!!

 

उदास ना होना हम आपके साथ हैं,

नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,

पलकों को बंद करके दिल से याद करना,

हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।

शुभ सालगिरह।

 

आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,

उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,

कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,

बस इसी तरह बना रहे ये प्यार…

!!सालगिरह मुबारक!!

 

Wedding Anniversary Shayari in Hindi

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,

जीवन भर यूं ही बंधा रहे,

किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को

और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

 

हर दिन हर पल आपके साथ हो,

जीवन की हर एक बात आपके साथ हो,

प्यार का हर लम्हा आपके साथ हो,

आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

 

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,

खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,

दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,

शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

 

चांद सितारों की तरह चमकता,

दमकता रहे आपका जीवन,

खुशियों से भर जाए आपका जीवन।

शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं !!

 

Marriage Anniversary Shayari In Hindi

आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,

ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,

दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,

शादी की सालगिरह मुबारक हो।

 

दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,

दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और

हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,

वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,

शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।

 

गागर से लेकर सागर तक,

प्यार से लेकर विश्वास तक,

जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,

इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

 

Wishes For  Wedding Anniversary in Hindi

शादी की सालगिरह पर आपको दिल से बधाई देते है,

क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग दुनिया में बहुत कम होते है,

Happy Wedding Anniversary !!

 

कभी ख़ुशी कभी गम..

ये प्यार हो न कभी कम..

खिलते रहो एक दूजे की आँखों में..

महकते रहो एक दूजे के दिल में..

बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में..

प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में..

हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे…

हैप्पी एनिवर्सरी !!

 

टूट के डाली हाथों पर बिखर जाती है उसे मेहंदी कहते है,

सात फेरों को लेकर जो रिश्ता बनता है उसे शादी कहते है,

विश्वास और प्यार की नीव को जीवनसाथी कहते है,

शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।

 

निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,

खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,

हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,

भगवान हज़ार खुशियां दे आपको।

हैप्पी एनिवर्सरी !!

 

Happy Anniversary Quotes In Hindi

आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,

स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,

एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,

शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयां।

 

जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,

सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे,

भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में,

आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे।

हैप्पी एनिवर्सरी !!

 

काजल से भी गहरा आपका प्यार हो,

पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो,

रूठे को मनाने वाला नाम हो आप,

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

 

आप दोनो हमारे अजीज हैं!

जो खुशियों में रंग भरते हैं!

आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे!

ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!!

HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY

 

Marriage Anniversary Quotes In Hindi

जीवन की बगियां हरी रहें,

जीवन में खुशियां भरी रहें,

यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,

सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।

शादी की सालगिरह मुबारक हो…

 

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,

आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,

ऐसे महके जीवन का हर पल,

जैसे हर दिन हो त्यौहार।

!! हैप्पी एनिवर्सरी !!

 

पहली नजर का प्यार हो आप,

अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप,

दिल की हर धड़कन की सांस हो आप,

शादी की सालगिरह की मुबारक बात।

 

Thank You Quotes for Anniversary Wishes in Hindi

मैं अपनी शादी की सालगिरह पर

आप सभी से मिलने वाली बधाइयों के

लिए आपको धन्यवाद देता हूँ!

मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा!

 

आप जैसे साथी जो मेरे सराहना करते हैं,

मुझे प्यार करते हैं उन सब का शुक्रिया।

आप का प्यार मुझे ऊर्जा देता है।

अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखियेगा।

 

हमारी शादी की सालगिरह पर शामिल होकर
हमारे चेहरे पर एक उज्ज्वल मुस्कान लाने के लिए धन्यवाद।
हमने एक शादीशुदा जोड़े के रूप में अपनी जीवन की
यात्रा शुरू की थी,
हमारी सालगिरह को इतना खास बनाने के लिए
आपका धन्यवाद!

 

हम बहुत से लोगों से हमारी सालगिरह की
शुभकामनाएं मिली,
जो हमे बहुत अच्छा महसूस कराती हैं। इस विशेष अवसर को याद करने के लिए हम आप सभी के आभारी हैं!
हम आपकी शुभकामनायों को दिल में रखेंगे
आपने जितना प्यार दिया है, हम आपसे हमेशा उतने ही प्यार से मिलेंगे।

 

Thank You Messages for Anniversary Wishes in Hindi

सालगिरह के दिन मुद्दतों बाद आपसे बात जो हुई

ऐसा लगा सूखे दिल में जमाने बाद बरसात फिर हुई

सारे शिकवे दूर हो गए, खुशियों की सौगात जो मिली!

मेरे जन्मदिन पर मुझे अपना प्यार और आर्शीवाद देने के लिये

 

आप सब का बहुत बहुत आभार है।

मैं अपनी शादी की सालगिरह पर

आप सभी से मिलने वाली बधाइयों के

लिए आपको धन्यवाद देता हूँ!

मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा!

 

मैं आपका किस तरह से शुक्रिया करूं
मुझे समझ नहीं आ रहा है।
आप मेरे लिए बहुत खास है।
आपने मुझे मेरी शादी की सालगिरह पर बधाई दी।
उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

 

हम अपनी शादी की सालगिरह पर शामिल होने
और इस दिन को मेरी और मेरी प्यारी पत्नी के
लिए यादगार बनाने के लिए अपने दिल की
गहराई से सभी का धन्यवाद करते हैं।

 

मेरी शादी की सालगिरह मनाने का यह अनूठा विचार
प्रदान करने और अपनी प्यार भरी बधाइयों के लिए आपका धन्यवाद।
हमने इसकी उम्मीद भी नहीं की थी! धन्यवाद!

 

————————

 

सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

————————

 

सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

50 thoughts on “Marriage Anniversary Wishes – शादी की सालगिरह, विवाह वर्षगांठ शुभकामनाएँ संदेश

Comments are closed.