Karwa Chauth Ki Shubhkamnaye – हे नारी सहस्रों नमन, यत्र नार्यस्तु

 

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी

Karwa Chauth 2025 Shubhkamnaye

 

Karwa Chauth Ki Shubhkamnaye

*समस्त नारी शक्ति को नमन एवं करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।*
*मनुष्य सदैव आपका ऋणी रहेगा।*
*आपने – जन्म दिया, शिक्षा दी प्रथम गुरु हैं आप।*
*कभी – माँ बनकर – जन्म,,,, कभी – बहन बनकर – राखी,,,,
तो कभी – सुहागन बन के – लंबी आयु की कामना,,,,
तो पुत्री बन के – गौरवान्वित करवाया।*
*हम या समाज – आपका यह ऋण – कभी उतार नही पाएंगे।*
*हे_नारीशक्ति_सहस्रों_नमन*
*यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:*✍☘💕

 

आज का दिन बड़ा खास है
आप के आने की आस है
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास
आप नहीं बस आपका एहसास हैं
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

 

चाँद की रौशनी ये पैगाम है लाई
आपके लिए मन में खुशियाँ है छाई
सबसे पहले आपको हमारी तरह से
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

 

आप दोनों का साथ कभी ना छूटे
भगवान् करे छोटी मोटी बातों पे ना रूठे
हमेशा दिलो जान से एक होके
आप ये जीवन गुजारे
कि आप दोनो की किस्मत
एक क्षण के लिए भी न छूटे
हैप्पी करवा चौथ

 

चंदा का पूजन किया करती हूँ
मैं आपकी सलामती की कामना
उम्र लग जाए हमारी आपकों
दुखों से कभी न रहे आपका नाता
Karwa Chauth 2025

 

करवा चौथ तो बहाना है
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है
की कोई उनके इंतजार में दरवाजे पर टकटकी लगाये रहती है
उनके इंतजार में सदा आँखें बिछाएं रहती हैं

 

सात जन्म का साथ मिले
ऐसा जीवन मुझे ख़ास मिले
न हो कोई ख्वाइश मेरी
बस जब तुजे याद करू मेरे पास हो
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

 

आज का दिन बड़ा ख़ास है
आपके आने की आस है
थोड़ी भुख थोड़ी प्यास है
आप नही बस आपका अहसास है
Happy Karwa Chauth2025

 

करवा चौथ का ये त्यौहार
आये और लाये खुशियाँ हज़ार
यही है दुआ हमारी
आप हर बार मनाये ये त्यौहार
सलामत रहें आप और आपका परिवार

 

हम तो भूख से मर रहे है यहाँ
पर आपको हमारी कदर है कहाँ
आज है हमारा करवा चौथ
आ के पिला लो पानी
और दूर करो हमारी परेशानी

 

हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी
चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

 

आज का दिन है नाम तुम्हारे
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री से
रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

 

आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार
हर साल मनाएं हम यह त्योहार
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल
इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी
जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी
हैप्पी करवा चौथ

 

करवा चौथ बधाई संदेश, Karwa Chauth Wishes

करवा चौथ बधाई संदेश, Karwa Chauth Wishes

 

करवा चौथ शायरी KARVA CHAUTH SHAYARI

करवा चौथ शायरी – KARVA CHAUTH SHAYARI

 

KARWA CHAUTH STATUS, Karwa Chauth Status In Hindi

KARWA CHAUTH STATUS, Karwa Chauth Status In Hindi

 

Karwa Chauth Quotes, Karva Chauth Massage

Karwa Chauth Quotes, Karva Chauth Massage

 

 

————————

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए

 

————————

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

4 thoughts on “Karwa Chauth Ki Shubhkamnaye – हे नारी सहस्रों नमन, यत्र नार्यस्तु

Comments are closed.