बधाई देने पर धन्यवाद संदेश, Thanks for Wishes, आभार एवं धन्यवाद संदेश, बधाई का रिप्लाई
Thanks Message For Birthday Wishes In Hindi
Thank You Message For Birthday Wishes In Hindi
Thanks for Wishes In Hindi
धन्यवाद संदेश जन्मदिन
धन्यवाद,आभार एवं शुक्रिया मित्रों!
आपका अपनत्व,आप सभी का स्नेह,आप सभी मित्रों की शुभकामनाएं,बधाई
और आशीर्वाद मुझे इसी प्रकार जीवन पर्यन्त मिलता रहे।
गुणों की खान का परिचय गुणवान के शब्दों से होता है,
चंदन की खुशबू चंद ही महसूस करते है स्पंदन में,
वर्ना कौन इतनी सुंदर पंक्तियाँ लिखता है अभिनंदन में।
आपको बहुत स्नेह एवं आभार💐
मेरे जन्मदिन के अवसर पर आप सभी भाई बहनों, जीजाजी, स्नेहीजनों, बड़ो का स्नेह आशीष, दुलार और अपनापन से ओत-प्रोत शुभकामनाएं, बधाई सन्देश बड़ी संख्या में प्राप्त हुए है |
मै बहुत खुशी और आदर के साथ आप सब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ
और आशा करता हू कि आपका इसी तरह स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव हमें मिलता रहेगा |
मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेजने पर आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
निश्चित रूप से आपकी शुभकामनाऐं और आशीर्वाद मेरे जन्मदिन को
यादगार बनाने के साथ ही जीवन भर मे उपयोगी साबित होगी|
जय श्री राधे
इस जन्म दिवस पर आप सभी आदरणीय मित्रों द्वारा प्राप्त शुभाशीष सन्देश ने आज मेरा ह्रदय इतना द्रवित एवं अविभूत कर दिया है,
उसे शब्दों द्वारा वर्णन करना मेरे लिए बहुत ही मुश्किल और असंभव कार्य है।
Happy Birthday Wishes Thanks Reply In Hindi
जन्म दिवस की बधाई और शुभकामनाओं सहित आशीर्वाद प्रेषित करनेवाले सभी वरिष्ठजन, समवयस्क्त,
एवं मेरे सभी कनिष्ठ मित्रों को मैं ह्रदय की गहराई से आभार, शुक्रिया एवं धन्यवाद व्यक्त करता है
और आशा तथा विश्वाश करता है कि,
आप सभी मित्रों का स्नेह सहयोग,आशीर्वाद मुझे इसी प्रकार सदा सर्वदा प्राप्त होता रहेगा।
मै बहुत खुशी और आदर के साथ आप सब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती हूँ
और आशा करती हूँ कि इसी तरह आपका स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहेगा।
मेरी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर आप सभी मित्रों, परिवार सदस्यों, स्नेहीजनों, बड़ो का स्नेह आशीष, दुलार
और अपनेपन से ओत-प्रोत शुभकामनाएं, बधाई सन्देश के लिए आप सब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ
और आशा करता हू कि आपका इसी तरह स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मेरी बिटिया को मिलता रहेगा।
इस दिवस को आप सबने अपने प्यार से यादगार बना दिया.
मेरी भगवान से प्रार्थना है कि आप सभी आदरणीय एवं स्नेहीजन का जीवन हमेशा खुशियों से परिपूर्ण रहे
बहुत बहुत धन्यवाद सभी को आप लोगों का प्यार देख कर खुशी के मारे आंसू निकल आये भगवान ऐसा ही प्यार बनाए रखे 🙏🙏🙏🙏☺☺☺
यह एक कठिन वर्ष रहा है, मगर मेरे परिवार और आप सभी के सहयोग ने उसे भिन्न बना दिया है।
आप सभी को, जिन्होंने मुझे अपने पैरों पर खड़े होने में और आने वाले समय का सामना करने में मेरी मदद की,
मै बहुत खुशी और आदर के साथ आप सब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ
और आशा करता हू कि आपका इसी तरह स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहेगा
सहृदय धन्यवाद आभार
Thanks For Wishes Hindi
किस तरह से शुक्रिया कहें आप सभी का
जमीन से उठा कर दिल में बिठा लिया
नजरों में समां कर, पलकों पे सजा दिया
इतना प्यार दिया आपने
कि मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया
आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओ के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।।।
असीम शब्द भी जहॉ दिखावे मैं अपना अर्थ खोते है,
वहाँ भावनाओं से जुड़े रिश्ते गहराई से मजबूत होते हैं।
आपका संदेश इन्ही शब्दो के साथ स्वीकार, आपका बहुत बहुत आभार💐
हर बार की तरह आपने बिखेरी शब्दों की पंखुड़ियां,
जीवन को मिलती है शब्दों से, आंधी में लड़ने की शक्तियां,
जब-जब आशीष और शुभवचनों का होता है जीवन में समावेश,
लिखा जाता है इतिहास ओर बन जाते हैं नए अध्यादेश।
सुंदर अभिव्यक्ति के लिए बहुत-बहुत आभार💐
अभी अभी तो शुरू हुआ है लिखना किस्सा खास,
आपकी उपलब्धियाँ बनाएंगी इतिहास।
आपका बहुत-बहुत आभार💐
हमारे बेटे का जन्मदिन खूबसूरत बना,
आप सभी की बधाइयों से,
आप सभी का धन्यवाद,
दिल की गहराइयों से!!
नतमस्तक है…
आपके प्यार और स्नेह से अभिभूत!
जन्मदिन की अपार शुभकामनाओं
के लिए कोटि कोटि धन्यवाद!
शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश
मैं अपनी शादी की सालगिरह पर
आप सभी से मिलने वाली बधाइयों के
लिए आपको धन्यवाद देता हूँ!
मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा!
आप जैसे साथी जो मेरे सराहना करते हैं,
मुझे प्यार करते हैं उन सब का शुक्रिया।
आप का प्यार मुझे ऊर्जा देता है।
अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखियेगा।
सालगिरह के दिन मुद्दतों बाद आपसे बात जो हुई
ऐसा लगा सूखे दिल में जमाने बाद बरसात फिर हुई
सारे शिकवे दूर हो गए, खुशियों की सौगात जो मिली!
मेरे जन्मदिन पर मुझे अपना प्यार और आर्शीवाद देने के लिये
आप सब का बहुत बहुत आभार है।
विवाह वर्षगांठ की बधाई और शुभकामनाओं सहित आशीर्वाद एवं प्रेम प्रेषित करनेवाले सभी वरिष्ठजन, समवयस्क्त, एवं मेरे सभी भाई, बहनो,भाभियो व जीजाजी को ह्रदय की गहराई से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ और आपका अपनत्व, आप सभी का स्नेह, आप सभी की शुभकामनाएं, बधाई और आशीर्वाद मुझे इसी प्रकार जीवन पर्यन्त मिलता रहे यही प्रार्थना प्रभु से करता हूँ।
मैं अपनी शादी की सालगिरह पर
आप सभी से मिलने वाली बधाइयों के
लिए आपको धन्यवाद देता हूँ!
मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा!
मैं आपका किस तरह से शुक्रिया करूं
मुझे समझ नहीं आ रहा है।
आप मेरे लिए बहुत खास है।
आपने मुझे मेरी शादी की सालगिरह पर बधाई दी।
उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Thank You Message For Anniversary In Hindi
हम अपनी शादी की सालगिरह पर शामिल होने
और इस दिन को मेरी और मेरी प्यारी पत्नी के
लिए यादगार बनाने के लिए अपने दिल की
गहराई से सभी का धन्यवाद करते हैं।
मेरी शादी की सालगिरह मनाने का यह अनूठा विचार
प्रदान करने और अपनी प्यार भरी बधाइयों के लिए आपका धन्यवाद।
हमने इसकी उम्मीद भी नहीं की थी! धन्यवाद!
हमारी शादी की सालगिरह पर शामिल होकर
हमारे चेहरे पर एक उज्ज्वल मुस्कान लाने के लिए धन्यवाद।
हमने एक शादीशुदा जोड़े के रूप में अपनी जीवन की
यात्रा शुरू की थी,
हमारी सालगिरह को इतना खास बनाने के लिए
आपका धन्यवाद!
हम बहुत से लोगों से हमारी सालगिरह की
शुभकामनाएं मिली,
जो हमे बहुत अच्छा महसूस कराती हैं। इस विशेष अवसर को याद करने के लिए हम आप सभी के आभारी हैं!
हम आपकी शुभकामनायों को दिल में रखेंगे
आपने जितना प्यार दिया है, हम आपसे हमेशा उतने ही प्यार से मिलेंगे।
————————
सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
————————
सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

हर बार की तरह आपने बिखेरी शब्दों की पंखुड़ियां,
जीवन को मिलती है शब्दों से, आंधी में लड़ने की शक्तियां,
जब-जब आशीष और शुभवचनों का होता है जीवन में समावेश,
लिखा जाता है इतिहास ओर बन जाते हैं नए अध्यादेश।
सुंदर अभिव्यक्ति के लिए बहुत-बहुत आभार💐Copied!