Holi Wishes For Wife – एक खूबसूरत एहसास हो तुम, निश्छल मन के परी

 

Holi Wishes For Wife In Hindi
Happy Holi Quotes For Wife In Hindi

 

Holi Wishes For Wife

मेरी प्यारी वाइफ

एक खूबसूरत एहसास हो तुम

निश्छल मन के परी का रूप हो तुम

कड़कती धूप में शीतल हवाओ की तरह

वो उदासी के हर दर्द का इलाज़ हो तुम

 

मेरे घर की रौनक आंगन में चिड़िया की तरह

अन्धकार में उजले की खिलखिलाहट होती है

सुबह सुबह सूरज की किरण की तरह

तुम्हारी चंचल सुमन मधुर आभा होती हैं

 

कठनाईयों को पार करती हैं असंभव की तरह

हर प्रश्न का सटीक जवाब होती हो

इन्द्रधनुष के साथ रंगों की तरह।

कभी माँ, कभी बहन, कभी बेटी, कभी प्रेयसी होती हो

 

पिता की उलझन साझा कर समझदारी से

पिता की पगड़ी गर्व सम्मान होती हैं

तुम जो एक खूबसूरत एहसास होती हैं
 
होली की हार्दिक शुभकामनायें मेरी प्यारी अर्धांगिनी

 

Happy Holi Wishes For Wife In Hindi
अपनी तो आत्मा भी तुम, और परमात्मा भी तुम

मेरे लिए धर्मात्मा भी तुम, मेरी आत्मा भी तुम !!

 

दुनिया का खजाना तेरे सामने मेरे लिये है अनजान

तू है सब कुछ तो, जमाना है सारा मेरे लिए बेजान !!

 

वो लम्हे, वो वादे निभाए, तुम ने इस जीवन की राह में

तुम से बड़ा दुनिया में कोई भी दोस्त नहीं है इस जहान में

 

हर दुःख दर्द में साथ निभाया है, छोड़ अपने घर का प्यार

तुम ही हो मेरी मुस्कान, तुझ पर कुर्बान मेरा सब प्यार !!

 

तुम्हारा अंदाज इस परिवार को बहुत भा गया,

बच्चों का भी प्यार आकर उस में चार चाँद लगा गया

 

काँटों पर भी चली तुम मेरे साथ, गमो को भी छुपा गयी

कैसे न मानू तुम्हारा यह एहसान, वो सब तुम समझा गयी !!

 

वो रोजाना का तनहा सफ़र, तुम्हारी यादों के संग गुजर रहा

तुम्हारा प्यार से यह कहना ,पूछना, दिल को छु गया

 

जिन्दगी कितने पल की है, न मैं जानता, और न तुम जानती

बस इन पलों को समेट लो, मेरे इस छोटे से जहान में !!

 

होली की शुभकामनाएं मेरी प्यारी अर्धांगिनी

 

Romantic Happy Holi Wishes For Sweet Wife
तु ही है मेरे घर की लक्ष्मी

तु ही है मेरे दिल की रानी

बोल बोल के हैप्पी होली

लिख दूंगा मैं जिंदगानी

 

हे प्रियतमा तुमको पाकर

हुआ है यह धन्य जीवन

आज होली पर

तुम चाहो जो कर दूँ अर्पण

 

हे मेरे मन को हरने वाली

बता क्या तोहफा चाहे आज

दूँ चाँद तारे तोड़कर

या बनवा दूँ मैं इक ताज

 

इस इश्क़ की डगरिया में

आई जब से तुम बनके जिंदगानी

जीवन के पल पल में लिखी

तूने जन्नत सी प्रेम कहानी

हैप्पी होली डिअर वाइफ

 

Happy Holi Shayari For Wife in Hindi
सात कसमों के साथ सात जन्म तुझे पाने की फरियाद करता हूं,

कमी न रह जाये कोई खुशियों में तेरी यही एहमियात बताता हूं,

वैसे तो जिंदगी का हर दिन जीते है तेरे साथ पर,

होली न गुजरे बिन तेरे यही दुआ हर साल करता हूं।

हैप्पी होली माय लाइफ पार्टनर

 

तारों-सी चमकती रहो तुम
जिंदगी में कभी भी न कोई परेशानी हो
तुम्हें मिले लंबी उम्र दुनिया में
क्योंकि तुम्हीं मेरी पूरी कहानी 
Happy Holi My Sweet WIFE

 

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिन्दगी में कि
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई
हैप्पी होली डिअर वाइफ

 

सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
Happy Holi My Dear Wife

 

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम
जो नही सुबह लाये वो रात है हम
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम
Happy Holi 2025

 

मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है
ये तो दो दिलों की मुलाकात है
मोहब्बत ये नहीं देखती कि नए साल का दिन है या रात है
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है
Happy Holi

 

Happy Holi Messages For Wife in Hindi
हम कई रिशतों को टूटने से बचा सकते हैं
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके
कि सामने वाला गलत नहीं है
सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है
होली 2025 की हार्दिक शुभकामनायें

 

आज आ गई वो घड़ी
जिसका मुझे साल भर से इंतजार था
होली तुम्हें मुबारक हो जान
इस दिन के लिए मैं कब से बेकरार था
हैप्पी होली माय लव

 

तेरा साथ मुझे दुनिया में खोने नहीं देता
तेरा प्यार मुझे मुसीबत में भी रोने नहीं देता
तेरी फिक्र इतनी है कि दिल चैन से सोने नहीं देता
मैं चाहता हूं कि तेरी हर मुसीबत मैं ले लूं
लेकिन तू है जो ऐसा होने नहीं देता
हैप्पी होली

 

बड़े नसीबों से मिली हो मुझे तुम
मेरे लिए करोड़ों में एक हो
मेरी जिंदगी भर दी है मिठास से तुमने
लगता है मेरे लिए तुम स्ट्रॉबेरी केक हो
Happy Holi My Dear Wife

 

एक बात कहूं तुमसे
तुम मेरी पत्नी नहीं मेरी जान हो
मेरा दिन मेरी रात सब तुमसे
तुम मेरे पूरे जीवन का अभिमान हो
Happy Holi My Wife

 

Happy Holi Status For Wife in Hindi
आँखो से नही जातीं अब तस्वीर तेरि
ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरि
तेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझे
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरि 
हैप्पी होली माय लव

 

वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रे मिलाना
जो देखूँ मैं उसको तो उसका शरमाना
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
Happy Holi My Wife

 

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है 
Happy Holi My Sweet WIFE

 

Happy Holi Quotes For Wife in Hindi
 जब तुम कभी लड़खड़ाओ तो जो हाथ तुम्हें सहारा दें वो मेरे हों, 
जिस कंधे पर सिर रखकर तुम्हें सुकून मिले वो मेरा हो, 
जब तुम बातें करो तो तुम्हें सुनने वाले कान भी मेरे हों, 
मैं हर पल हमेशा तुम्हारे साथ रहूं। 
*** हैप्पी होली माय लव डियर वाइफ ***

 

ऐ दिन आज ठहर जा तू
चल मिलकर इसे खास बनाते हैं
मेरे संग दुआ कर मेरे हमसफर के लिए
चल मिलकर होली साथ मनाते हैं
Happy Holi My WIFE

 

विकेट कीपर सी है मेरी पत्नी
मेरे लिए अपना सब कुछ झोंक देती है
जब भी मैं लक्ष्य से भटककर जाता हूं
वह तेजी से पकड़कर मुझे
बाउंड्री पार जाने से रोक लेती है
होली मुबारक हो डियर वाइफ

 

हे प्रिय मुबारक हो यह दिन
तुम यूं ही सदा हंसती रहना
बेशक जीवन में आए धूप छांव
तुम साथ मेरे यूं ही रहना
मेरी प्यारी पत्नी को होली हार्दिक शुभकामनायें

 

Wishes For Holi in Hindi

 

Happy Holi 2025 – जब अंदर अन्तर्मन में रोशनी हो तो होली, प्रकृति से रंग लेकर जग को….

Happy Holi Wishes 2025 – जब अंदर अन्तर्मन में रोशनी हो तो होली, प्रकृति से रंग

 

Radha Krishna Special Holi Message – राधा कृष्ण की होली के खूबसूरत मनमोहक शुभकामनायें सन्देश

Radha Krishna Holi Message – राधा कृष्ण की होली के खूबसूरत मनमोहक शुभकामनायें सन्देश

 

 

 

Holi Wishes For Husband – आप ही हो मेरा भरोसा, आप ही मेरा दर्पण..सुख-दुख के हम साथी

Holi Wishes For Husband – आप ही हो मेरा भरोसा, आप ही  मेरा दर्पण

 

Holi Wishes For Girlfriend – मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी, कुदरत का कोई करिश्मा है …

Holi Wishes For Girlfriend – मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी, कुदरत का कोई करिश्मा है …

 

Holi Wishes For Boyfriend – सूर्य की आभा में भी महसूस तुम्ही को करती हूं क्या बताऊं हर वक्त …

Holi Wishes For Boyfriend – सूर्य की आभा में भी महसूस तुम्ही को करती हूं क्या बताऊं

 

Happy Holi Wishes For Love, Girlfriend, Wife, Boyfriend, Husband – रंग तेरी मेरी प्रीत का, रंग प्यार के संगीत का

Happy Holi Wishes For Love – रंग तेरी मेरी प्रीत का, रंग प्यार के संगीत का

 

होली शायरी 2025 – राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी

होली शायरी 2024 – राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी

 

Happy Holi Status 2025 – रंगों और खूब सारे उत्साह के साथ, जीवन के जश्न को मनाने

Happy Holi Status 2025 – रंगों और खूब सारे उत्साह के साथ, जीवन के जश्न

 

Happy Holi Message 2025– रीत का पीला, स्नेह का नीला, हर्ष का हरा, लावणी की लाली

Happy Holi Message 2025 – रीत का पीला, स्नेह का नीला, हर्ष का हरा, लावणी की लाली

 

Happy Holi Quotes 2025 – राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी

Happy Holi Quotes 2025 – राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग

 

————————

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए

 

————————

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

 

One thought on “Holi Wishes For Wife – एक खूबसूरत एहसास हो तुम, निश्छल मन के परी

Comments are closed.