Holi Wishes For Boyfriend – सूर्य की आभा में भी महसूस तुम्ही को करती हूं क्या बताऊं

 

Holi Wishes For Boyfriend In Hindi

Happy Holi Wish 2025 For Boyfriend In Hindi

 

Holi Wishes For Boyfriend

मंदिर की घंटी सुनकर नाम तुम्हारा मैं लेती हूं
तुम्हीं को रब तुम्ही को हमेशा धर्म मानती हूं
सूर्य की आभा में भी महसूस तुम्ही को करती हूं
क्या बताऊं हर वक्त तुम्हें खोने से मैं डरती हूं
होली की शुभकामनाएं 2025

 

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे
हर गम से आप अंजान रहें
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे
Happy Holi My Dear Love

 

हम आपके दिल में रहते हैं
इसलिए हम हर दर्द सहते हैं
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको
इसलिए अडवांस में हैप्पी होली कहते हैं

 

सजती रहे प्यार की महफ़िल
हर पल सुहानी रहे
आप जिंदगी में इतने खुशनसीब रहें कि
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे
Happy Holi My Love

 

Happy Holi Boyfriend Wishes in Hindi

मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी
कुदरत का कोई करिश्मा है शायद
मैं अब किसी और से इतनी मोहब्बत नहीं
कर सकता जितनी तुमसे करता हूँ
तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो बस इन्ही दुआओं के
साथ तुम्हें होली की ढेरों शुभकामनाएं

 

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है
पर देखलो होली का दिन तो हमे याद है
होली की ढेरों शुभकामनाएं

 

दुआ करते है हम सर झुका के
हर ख़ुशी और हर मजिल को पायें
अगर आपकी राह में कभी अँधेरा आए
तो रौशनी के लिए खुदा हमको जलाये
होली मुबारक हो स्वीटहार्ट
2025 होली की ढेरों शुभकामनाएं

 

ए खुदा मेरे साथी का जीवन खुशियों से सजा दे
उसके होली पर उसी की कोई राजा दे
दर पर तेरे आऊंगा हर साल
की उसको हर घड़ी मुस्कुराने की वजह दे
Happy Holi Dear

 

Holi Shayari For Boyfriend In Hindi

तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही दे देती हूँ
यह हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतला ही देती हूँ
और तुम्हारे होली की शुभकामनाए देती हूँ
Happy Holi To You My Love

तुम हकीकत नहीं हसरत हो
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो
किसलिए देखते हो तुम आईना
तुम तो सारी कायनात से भी खूबसूरत हो
हैप्पी होली माय स्वीटहार्ट

उसके इंतेज़ार में दिन बीत गया
उसके इंतेज़ार मे हर पल बीत गया
जो कहते थे हम होंगे तेरे साथ हर साल पर
जब मेने पूछा तो उसने कहा “वो कल बीत गया
I Miss You My Love
Happy Holi

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा
उसने भी बहाये होंगे आँसू
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर
खुद को अकेला पाया होगा
होली मुबारक हो मेरी जान

 

Holi Quotes For Boyfriend In Hindi

एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से
Happy Holi My Sweetheart

सदा खुश रहो तुम
आये ना साथ कोई ग़म जहाँ भी रखो तुम कदम
तुम जो कहो वो हर खवाहिश पूरी हो तुम्हारी
तुम्हारे होली पर बस यही दुआ है हमारी

मैं लिख दूँ उमर तुम्हारी चाँद सितारों से
होली मनाऊं मैं फूलो की बहारो से
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं लेकर आऊं
महफ़िल ये सजाऊँ मैं हर हसीन नज़ारो से

देखो हमारे बिना भी कितनी सजी है ये महफिल
हमे भूला के अपना होली बना रहे है ये संदील
जिन्हे हमारे बिना अधूरी सी लगती थी आपको
या होली 2025 पर हर ख़ुशी मिले
Happy Holi my Dear

 

Holi Status For Boyfriend In Hindi

खुदा हर मुश्किल पलों से बचाए आपको
चाँद सितारों से सजाये आपको
गम से वास्ता न हो कभी आपका
ज़िन्दगी इतना हंसाए आपको
तहे दिल से होली की शुभकामनाएं

नई खुशियां लेकर आए होली
कभी न हो किसी चीज का मलाल
तुम बनो दुनिया के लिए एक मिसाल
होली की शुभकामनाएँ

जिंदगी के सारे तेरे गम छुपा दूं
मेरे हिस्से की खुशियां भी तुझ पे लुटा दूं
ग़र हो तेरी जिंदगी में कोई कमी
तो अपनी जिंदगी तुझ पे लुटा दूं
हैप्पी होली माय स्वीटहार्ट

हमारी एक प्यारी सी दुआ है आपकी हर दुआ पूरी हो
जो प्यारी चाहते होती है सपनो में
वो सारी चाहते आपकी पूरी हो
Happy Holi 2025

 

Holi Messages For Boyfriend In Hindi

तुमने मेरी दुनिया बसाई
तुम्हारे बिना मैं जीने की कल्पना भी नहीं कर सकती।
तुम्हें मेरा यह संदेश सिर्फ इतना याद दिलाने के लिए है
कि तुम मेरे लिए कितने ख़ास हो
दुआ करती हूं कि ऊपरवाला
तुम्हारा हर अरमान पूरा करे
Happy Holi to My Love

खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए
जिस दुनिए तुम्हे धरती पे भेजा हमारे लिए
ना जाने क्यों मैं इंतेज़ार कर रहा था
शायद होली है तुम्हारा इस लिए
मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए
दिल खुद जानता है तू ना हो धड़केगा किस के लिए
Happy Holi Janu

हस्ते रहे आप करोड़ों के बीच
खिलते रहे आप लाखों के बीच
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच
जैसे रहता है सूरज आसमानों के बीच
Happy Holi My Jaan

सदा दूर रहो तुम ग़मो की परछाईं से
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से
#हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराई से
होली मुबारक हो मेरी जान

 

Happy Holi Wish To BF in Hindi

यही दुआ करते है खुदा से
आपकी ज़िन्दगी में कभी कोई ग़म ना हो
होली पर मिले हज़ारों दुआये
चाहे उनमें शामिल हम ना हो
HAPPY Holi JANU

आज सोचा की तुम्हें मेसेज क्या भेजू
तुम मुस्कुराओ ऐसा पैगाम क्या भेजू
कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं
क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजू
Happy Holi My Love

 

Love Romantic Holi Wishes For Boyfriend

काश होली की शुभकामनाओं संग
अपना दिल भी समेटकर भेज पाती
तब कहीं एहसास होता आपको
आप हमारे लिए क्या हो
होली मुबारक हो 2025

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई आपकी सूरत है
दूर मत जाना हमसे कभी भी भूल कर
हमे हर कदम पर आपकी जरुरत है
होली मुबारक हो माय स्वीटहार्ट

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से
मैं मनाऊ होली तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
Happy Holi My Love

हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आपके बिन
वैसे तो दिल देती है सदा ही दुआएं आपको
फिर भी आज कहते है ढेर सारी खुशियां मुबारक हो आपको
हैप्पी होली माय लव 2025

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रौशन रहे आफ़ताब की तरह
गम में भी आप हसंते रहना फूलों की तरह
अगर हम कभी तुम्हरा साथ न दे पाये
तो भी आप अपना होली मनाते रहना इसी तरह
HAPPY Holi JANU

 

Best Holi Messages For Boyfriend in Hindi

हमारे लिए ख़ास है आज का दिन
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन
वैसे तो हर दुआ आपके लिए माँगते है
फिर भी कहते है खूब सारी खुशियाँ मिले
आपको इस होली पर

सबसे हसीं चहरे की तरह तुम्हारा
दिल भी बहुत प्यारा है
तुम्हें होली पर विश देने का मौका न जाने मुझे कब मिलेगा
2025 होली की ढेर सारी शुभकामनाएं

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको होली
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है
Happy Holi my Best Friend

खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे
महसूस करने की कोशिश कीजिये
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे
Happy Holi My Love

 

Wishes For Holi in Hindi

मेरी जिंदगी में खुशियों की बहार तुमसे है
जीवन में उमंग का संचार तुमसे है
तुमने ही दिया है मेरी जिंदगी को मकाम
मेरे सपनों का संसार तुमसे है
होली की बहुत बहुत शुभकामनाएँ

खुदा करे तेरी हर चाही खुशी तुझे मिल जाए
हम तेरे लिए जो दुआ करे जो भी वो उसी वक़्त पूरी हो जाए
आपकी तरह ही आपकी यादें हैं
खुदा करे आप ये होली यूँ ही पूरी साल मनाएं
Babu Holi Mubarak Ho 2025

हो पूरी दिल की ख्वाइशें आपकी
मिले खुशियों का जहाँ सारा
आप दुआ में मांगो एक तारा और
खुदा बरसा दे आसमां सारा
होली मुबारक हो जान

हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन
जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन
वैसे तो दिल देती है सदा ही दुआ आपको
फिर भी कहते है मुबारक हो
आपको यह होली 2025

 

Emotional Holi Wishes For Boyfriend

मधुमक्खियां हमेशा शहद से जाकर लिपटती हैं
अगर आज मधुमक्खियां तुम पर हमला कर दें
तो कसूर उनका नहीं होगा क्योंकि
तुम वाकयी बहुत स्वीट लग रहीं हो
Love you my Sweet Hart
Happy Holi My Sweet Hart

हम आपके होली पर देते हैं यह दुआ
हम और तुम मिलकर होंगे कभी ना जुदा
जीवन भर साथ देंगे अपना हे ये वादा
तुझ पर अपनी जान भी देंगे अपना हे ये इरादा
Happy Holi To You Jaan

लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा
कुछ ही देर में आपका होली आ जायेगा
अभी ही आपको हैप्पी होली कह दूँ
वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा
Happy Holi my Love

भुला देना तुम बीता हुआ पल
दिल में बसाना तुम आने वाला कल
खुशी से झूमो तुम हर दिन
ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका होली

 

Happy Holi Quotes For BF in Hindi

ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई
हमने प्यार से होली की महफ़िल सजाई
हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी

पहला पैगाम बस आपके नाम का
ज़िन्दगी ज़हर सफर तेरे नाम का
लम्हा लम्हा हर तरफ बस तू ही
भेजा गुलाब ये खत तेरे नाम का
Happy Holi My Love

हद से ज्यादा चाहती हूं तुम्हें
तुम हो मेरे एकमात्र प्यार
मर जाऊंगी पर कभी नहीं पैदा
होने दूंगी अपने बीच कोई तकरार
क्योंकि बहुत मुश्किल से मिलता है
ऐसा प्यार करने वाला यार
Happy Holi My Love

 

Happy Holi To Boyfriend

जब तुम कभी लड़खड़ाओ तो
जो हाथ तुम्हें सहारा दें वो मेरे हों
जिस कंधे पर सिर रखकर
तुम्हें सुकून मिले वो मेरा हो
जब तुम बातें करो तो तुम्हें
सुनने वाले कान भी मेरे हों
मैं हर पल हमेशा तुम्हारे साथ रहूं
HAPPY  Holi  LOVE

 

Happy Holi 2025 – जब अंदर अन्तर्मन में रोशनी हो तो होली, प्रकृति से रंग लेकर जग को….

Happy Holi 2024 – जब अंदर अन्तर्मन में रोशनी हो तो होली, प्रकृति से रंग लेकर जग को….

 

Radha Krishna Special Holi Message – राधा कृष्ण की होली के खूबसूरत मनमोहक शुभकामनायें सन्देश

Radha Krishna Special Holi Message – राधा कृष्ण की होली के खूबसूरत मनमोहक शुभकामनायें सन्देश

 

Holi Wishes For Wife – एक खूबसूरत एहसास हो तुम, निश्छल मन के परी …..हैप्पी होली डिअर वाइफ

Holi Wishes For Wife – एक खूबसूरत एहसास हो तुम, निश्छल मन के परी …..हैप्पी होली डिअर वाइफ

 

Holi Wishes For Husband – आप ही हो मेरा भरोसा, आप ही मेरा दर्पण..सुख-दुख के हम साथी

Holi Wishes For Husband – आप ही हो मेरा भरोसा, आप ही  मेरा दर्पण..सुख-दुख के हम साथी

 

Holi Wishes For Girlfriend – मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी, कुदरत का कोई करिश्मा है …

Holi Wishes For Girlfriend – मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी, कुदरत का कोई करिश्मा है …

 

Happy Holi Wishes For Love, Girlfriend, Wife, Boyfriend, Husband – रंग तेरी मेरी प्रीत का, रंग प्यार के संगीत का

Happy Holi Wishes For Love, Girlfriend, Wife, Boyfriend, Husband – रंग तेरी मेरी प्रीत का, रंग प्यार के संगीत का

 

होली शायरी 2025 – राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी

होली शायरी 2024 – राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी

 

Happy Holi Status 2025 – रंगों और खूब सारे उत्साह के साथ, जीवन के जश्न को मनाने

Happy Holi Status 2024 – रंगों और खूब सारे उत्साह के साथ, जीवन के जश्न को मनाने

 

Happy Holi Message 2025– रीत का पीला, स्नेह का नीला, हर्ष का हरा, लावणी की लाली

Happy Holi Message 2024 – रीत का पीला, स्नेह का नीला, हर्ष का हरा, लावणी की लाली

 

Happy Holi Quotes 2025 – राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी

Happy Holi Quotes 2024 – राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी

 

————————

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए

 

————————

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश