Beti Damad Anniversary Wishes – लाडली बिटिया और दामाद जी की शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएँ सन्देश

 

Anniversary Wishes For Beti Damad Hindi

Shadi Ki Salgirah Beti Damad Wishes

Anniversary Wishes For Daughter And Son In Law in Hindi

 

Beti Damad Anniversary Wishes

बेटी-दामाद को देखा तो ऐसा लगा
जैसे सपनो के गीत
जैसे अपनो की प्रीत
जैसे जीवन संगीत
जैसे जन्मो के मीत

 

जैसे बारिश में हो एक भीगता जिया
हो………बेटी-दामाद को देख तो ऐसा लगा

जैसे जजबों की बात
जैसे खिलती प्रभात
जैसे दिल की लगन
जैसे प्यार की अगन
जैसे खुश्बु लीये आये रब की दुआ
हो………बेटी-दामाद को देख तो ऐसा लगा

 

जैसे मा जैसी सास
जैसे बेटे सा दामाद
जैसे अपनो का बल
जैसे कल उज्वल
जैसे आहिस्ता आहिस्ता रोशन शमा
हो………बेटी-दामाद को देख तो ऐसा लगा

 

इन्ही भावनाओं के साथ
मेरी प्यारी बेटी और दामाद जी को
शादी की सालगिरह की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएँ

 

हर दिन नए से भरा हो
सदा चलते रहो प्यार के मार्ग पर
जीवन में अनंत खुशियां लेकर आएं
सात जन्मों का यह सफ
Wish You Happy Marriage
anniversary My Daughter and damad ji

 

दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और
हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें
Wish You Happy Marriage
anniversary My Daughter and damad ji

 

आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे
बिटिया और दामाद जी को शादी की सालगिरह मुबारक हो

 

आप दोनों का साथ कभी ना छूटे
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे
यूं यह सात जन्मो तक यह रिश्ता निभाएं
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे
लाडली बिटिया और दामाद जी
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई

 

Wedding Anniversary for Beti Damad Wishes In Hindi

टूट के डाली हाथों पर बिखर जाती है उसे मेहंदी कहते है
सात फेरों को लेकर जो रिश्ता बनता है उसे शादी कहते है
विश्वास और प्यार की नीव को जीवनसाथी कहते है
बिटिया और दामाद जी को शादी की सालगिरह
पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं

 

विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे
बिटिया और दामाद जी को शादी की सालगिरह
पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं

 

आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम
मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन
प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे
ऐसी हम शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते है

 

दिल से दुआ है मेरी
सदा मुस्कान से सजता रहे तुम्हारा चेहरा
विवाह के बंधन में बंध गई हो तुम
अनंत खुशियां लेकर आए जीवन का यह नया सवेरा
बिटिया और दामाद जी को शादी की सालगिरह
पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं

 

Beti Damad Anniversary Quotes In Hindi

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन
जीवन भर यूं ही बंधा रहे
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे
Wish You Happy Marriage
anniversary My Daughter and damad ji

 

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे
बिटिया और दामाद जी को शादी
की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

 

सुबह से शाम होती रहे
आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे
बिटिया और दामाद जी को
शादी की सालगिरह मुबारक हो

 

समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो
एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो
बिटिया और दामाद जी को शादी
की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ

 

Happy Anniversary Beti Damad Wishes In Hindi

हर दिन हर पल आपके साथ हो
जीवन की हर एक बात आपके साथ हो
प्यार का हर लम्हा आपके साथ हो
बिटिया और दामाद जी को
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

 

नजर ना लगे फूलों से भी खूबसूरत है इस जोड़ी को
रब से दुआ है एक दूजे के लिए हर पल प्यार का अंबार हो
बिटिया और दामाद जी को
शादी की सालगिरह मुबारक हो

 

इस जन्म ही नहीं हर जन्म में
आप दोनों यह रिश्ता बड़ी खूबसूरती से निभाएं
खुशियों से भरा रहे वैवाहिक जीवन
यही है मेरी तुम्हारे लिए मंगलकामनाएं

 

सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता
बिटिया और दामाद जी को
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

 

Anniversary Message For Beti Damad in Hindi

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे
बिटिया और दामाद जी को शादी की
सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं

 

जब तक सूरज चांद रहेगा
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे
बिटिया और दामाद जी को शादी की
सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं

 

चांद सितारों की तरह
चमकता दमकता रहे आपका जीवन
खुशियों से भर जाए आपका जीवन
बिटिया और दामाद जी को शादी
की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं

 

हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे
आप की जोड़ी कभी ना टूटे
आपका परिवार आबाद रहे
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे
Wish You Happy Marriage
anniversary My Daughter and damad ji

 

Anniversary Message For Beti Damad in Hindi

प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे
साथी का विश्वास बना रहे
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो
इसी कामना के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो
Wish You Happy Marriage
anniversary My Daughter and damad ji

 

जीवन की पहली किरण हो आप
सात जन्मों का साथ हो आप
विश्वास के नीव हो आप
बिटिया और दामाद जी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

 

हर समस्या का समाधान हो तुम
हर मौसम की बहार हो तुम
मेरे जीवन का सार हो तुम
शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो आपको

 

जुबां पर सदा रखना मिठास
खुशियों से भरा रहेगा ससुराल
शादी की मुबारक हो तुम्हें
यह रिश्ता रहे तुम्हारा बड़ा कमाल
Wish You Happy Anniversary

 

————————

 

सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

————————

 

सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश