New Baby Girl Wishes – बेटी के जन्म पर बधाई, शुभकामनाएँ और आशीर्वाद सन्देश
पुत्री प्राप्ति पर बधाई संदेश
Congratulations for Baby Girl in Hindi
New Born Baby Girl Wishes – घर में जब लक्ष्मी रूपी कन्या का जन्म होता है तो पूरा परिवार जैसे माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी सहित सभी की खुशी और भी बढ़ जाती है। आज कल नए ज़माने में लोग पुत्री जन्म पर धूमधाम से उत्सव मानते है, उसका घर में भव्य स्वागत करते है। हम कन्या जन्म पर बधाई संदेश (New Baby Girl Wishes To Parents) का बेहतरीन संग्रह लेकर आपके लिए प्रस्तुत है। इन बेटी होने पर बधाई मेसेज को कॉपी करके आप व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि के जरिये पुत्री जन्म की शुभकामनाएं दे सकते है।
बेटी के जन्म पर कविता
रोते रोते प्यार से आई
रानी बिटिया तुम्हारे दामन में
परिवार में छाई है खुशियाँ
सौभाग्य आया घर आंगन में
बिटिया का जन्म हुआ है
उत्सव तो हमें मनाना है
इक पुत्री के जन्म का अर्थ
लक्ष्मी का घर में आना है
पूर्व जन्म के कर्मो से
मिली तुम्हे देवी की मूरत
प्रेम देना उसकी सीरत
बेटी है ऐश्वर्य की सूरत
बेटी के जन्म पर शुभकामनाएं
पुत्री के जन्म पर कविता
ईश्वर आपकी पुत्री को
अदभुद तीक्ष्ण बुध्दि दे
जिससे आपकी पुत्री संसार को
आश्चर्य चकित कर दे।
ईश्वर आपकी पुत्री को
सुंदर सुंदर आँखे दे
इन सुंदर आँखों से वो
रात को मीठे सपने देखे।
ईश्वर आपकी पुत्री को
मीठी मीठी वाणी दे
इस मीठी मीठी वाणी से वो
सभी लोगो से दिल जीत ले।
ईश्वर आपकी पुत्री को
सुंदर निरोगी काया दे
इस निरोगी काया से वो
जीवन भर स्वस्थ रहे।
ईश्वर आपकी पुत्री को
उच्च कोटि के विचार दे
इन उच्च कोटि को विचारों से वो
सबके ह्दय में वास करे।
पुत्री के जन्म पर शुभकामनाएं
New Baby Girl Quotes Hindi
हुआ आपकी बेटी का जन्म
हमारी बधाई स्वीकार करें।
घर मे हो रहा हर्ष उल्लास
सभी लोग मुह मीठा करें।
खुश है बेटी के दादा दादी
पोती जब हलचल करे।
पोती के साथ खेलने के
सपने मन मे विचरण करे।
हर्ष हुआ नाना नानी को भी
वो भी खुशी में मगन रहे।
उनकी प्यारी नातिन है आयी
मन सुख सागर में गोते भरे।
बुध्दिमान रहे आपकी बेटी
लक्ष्मी का सदा वास रहे।
करे उन्नति जीवन भर
आपके सपनो को साकार करे
बेटी के जन्म पर हार्दिक शुभकामनाएं
बच्ची के जन्म पर कविता
नन्ही सी बच्ची आयी है।
खुशियों की सौगात लायी है।
नन्हे पुष्प सी सूरत उसकी
सबके मन में छाई है।
रोते हुए भी प्यारी लगे
अपार आनंद समाया है।
सारे दुखों को भूल कर के
मन गीत गाता है।
कोमल सा बदन है उसका
छोटी छोटी आंखे लायी है।
इधर उधर देखने टुकुर टुकुर
छोटा सी लड़की आयी है।
हर दिल को जीतने के लिए
इस दुनिया में आयी है।
चलता फिरता एक खिलौना
खुशी संग लायी है।
खुशी टपकती मेरे चेहरे से
अब कोई और न इच्छा बकाया है।
ख़ुशी के कारण झूम रहा हूँ
मन में पागलपन छाया है।
बच्ची के जन्म पर बहुत बहुत बधाई
बच्ची के जन्म पर बधाई सन्देश
हो मशहूर आपकी नव संतान
मिले खूब सुख चैन आराम।
अच्छा स्वास्थ्य प्रभावी पहचान
पाए दौलत शोहरत हर मुकाम।।
“पुत्री प्राप्ति की बहुत बहुत शुभकामनाएँ
दुर्गा जैसा हो मस्तिष्क सीता जैसी मर्यादा हो,
अहिल्या जैसी कर सेवा, सदा नेक इरादा हो,
ऐसी किस्मत हो बेटी की,
दुख कम और खुशियां ज्यादा हो।
बच्ची के जन्म पर बधाई
मेरी यही कामना है कि ईश्वर आप की बच्ची को लंबी आयु,
समृद्धि, और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे!
नवजात शिशु के आगमन पर मेरी ओर से
बहुत-बहुत बधाइयां!
महादेव जी ने आशीर्वाद के
रूप में भेजा है कमंडल
नन्हे बच्ची के रूप में
घर में आया है खुशियों का बंडल।
बच्ची के जन्म पर बधाई
आज का दिन पूरे परिवार के लिए बड़ा यादगार रहेगा।
भगवान की कृपा से आपको बेटी हुई है।
बिटिया रानी के लिए असीम खुशियों की प्रार्थना करता हूं।
बिटिया के जन्म पर बहुत बहुत बधाई
New Baby Girl Congratulations Message
मैं एक छोटी से बच्ची को सबसे बड़े आनंद के साथ जन्म पर हार्दिक बधाई देता हूं।
स्वर्ग के देवता हमेशा नन्ही बच्ची की रक्षा करें, बच्चे का मार्ग उज्ज्वल और सरल होने दें।
बच्ची के जन्म की बधाई
गूंजने लगा है वातावरण
बजने लगे हैं नगाड़े एवं ढोल
बेटी होने की खुशियों से
बदल गया है परिवार का माहौल।
बच्ची का जन्म बहुत-बहुत मुबारक हो आपको
दम्पति की प्रेम मूरत
हो गई आज साकार।
ईश्वर ने आनंदित होकर
दिया आपको स्नेह उपहार।।
संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई
बेटी होने पर बधाई सन्देश
रोते रोते प्यार से आई
रानी बिटिया तुम्हारे दामन में
परिवार में छाई है खुशियाँ
सौभाग्य आया घर आंगन में
बेटी होने पर पर शुभकामनाये
बधाई हो आपको, आपके नन्हा मेहमान आया है
लेकर आपके लिए खुशियों का भाग, सौभाग्य का साथ!
बेटी होने पर बधाई
अँगने में आज आपके
चहक उठी मुस्कान।
बहुत बहुत बधाई
जो मिला पेरेंट्स का सम्मान।।
माता पिता बनने पर शुभकामनाये
प्यार को मिली पहचान मिला माँ बाप का मान।
प्रभु का यह पुरस्कार बने एक मशहूर इंसान।।
माता-पिता बनने पर बहुत बहुत बधाई
नवजात शिशु के आगमन पर बधाई
Wishes in Hindi For New Born Baby Girl
ख़ुशी बयान नहीं होती अब
मेरी आँखें हैं भर आयी
बेटी के रूप घर आज लक्ष्मी
जो हैं भवन हमारे आयी
बेटी की प्राप्ति के लिए आपको बहुत-बहुत बधाइयां
आपका यह प्रेम नव अंकुर
जीवन सींचे प्यार संग।
खिल खिलाये पूरा परिवार
छाये उत्सव लाये उमंग।।
पुत्री प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई
आया नया अतिथि
पाने आपका प्यार।
सेलिब्रेट करना जन्म तिथि
उसका होगा अधिकार!
बेटी के जन्म पर हार्दिक बधाई
आपकी बेटी की एक प्यारी मुस्कान
आप दोनों के जीवन को खुशियों से भर दे
बेटी के जन्म पर आपको बहुत बहुत बधाई!
लड़की होने पर बधाई संदेश
बिटिया का जन्म हुआ है
उत्सव तो हमें मनाना है
इक पुत्री के जन्म का अर्थ
लक्ष्मी का घर में आना है
पुत्री के जन्म पर आपको बहुत बहुत बधाई!
निखारे आपका जीवन
आपकी यह नव संतान।
खूब यश समृद्धि बढ़ाये
पहचान दिलाये महान।।
संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई
इशारों से कहेगी वो दिल की बात,
बचपने से कराएगी आपकी मुलाकात,
कभी पूरे दिन सोती रहेगी
तो कभी रो-रोकर जगाएगी पूरी रात !
पुत्री प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई
जिस तरह इस नन्हें बच्चे के आने से आपका जीवन आनन्दित हो गया है,
वैसे ही आपका हर रोज खुशियों से हमेशा भरा रहे
बस यही हमारी ईश्वर से मेरी कामना है
और यही हमारी आपके लिए शुभकामना भी!
Wishes For New Born Baby Girl in Hindi
आज दिन में उजाला कुछ ज्यादा है
घर में आपके सौभाग्य लेकर बेटी आई है
बेटी की प्राप्ति के लिए आपको बहुत-बहुत बधाइयां
छोटी छोटी आंखे तेरी
मखमल सी कोमल काया है
मन में अमिट प्रेमआया है
बेटी की प्राप्ति के लिए आपको बहुत-बहुत बधाइयां
चाँदनी आई घर तुम्हारे
आसमां से चमके तारे
दे रहे हैं शुभकामनायें
माता पिता आप प्यारे प्यारे
पुत्री जन्म की बधाई
आपका यह प्रेम फूल
महकाये आपका जीवन
करे आपके सपनों को पूरा
जिंदगी जिये मन भावन
बेटी प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई
आपके घर माता रानी ने नन्ही परी
के रूप में अपना आशीर्वाद भेजा है
बेटी प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई
बधाई हो आपको
आपके घर बिटिया आई है
लेकर खुशियों का भाग
सौभाग्य का साथ
बिटिया के आगमन पर आपको बहुत-बहुत बधाई
पुत्री प्राप्ति की बधाई शायरी
राधा रानी के जैसी सुंदर पुत्री की प्राप्ति हुई है।
पुत्री के स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभाशीष देता हूं।
पुत्री प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई।
घर परिवार छाई खुशियाँ
परिजनों के चेहरे पर रौनक।
नौ माह की तपस्या का फल पाके
आनंदित हो रहे जननी जनक।
नव संतान की शुभकामनाये
दम्पति की प्रेम मूरत हो गई आज साकार।
ईश्वर ने आनंदित होकर दिया आपको स्नेह उपहार।।
“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई”
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो
पुत्री जन्म की हार्दिक शुभकामनाएं!
वह अपने साथ ढेर सारी उम्मीदें और
खुशियों का पैगाम लाया है।
बधाई हो आप दोनों को,
आपके घर आज नया मेहमान आया है!
बेटी के जन्म पर कुछ सुंदर लाइनों
आपका यह नन्हा मेहमान
ऐश्वर्य समृद्धि बढ़ाये अपार।
मिले खूब वात्सलय आपका
सर्वगुण संपन्न करे हर वार।।
पुत्री प्राप्ति शुभेच्छा करें स्वीकार
पूर्व जन्म के कर्मो से
मिली तुम्हे देवी की मूरत
प्रेम देना उसकी सीरत
बेटी है ऐश्वर्य की सूरत
बेटी के जन्म पर शुभकामनाएं
फीकी पड़ जाती है पूरे दुनिया की खुशियाँ सारी,
छोटे बच्चे की हर अदा होती है इतनी प्यारी.
पुत्री प्राप्ति की बधाई
आपकी बेटी हो यशस्वी एवं दीर्घायु
सारे देवताओं का आशीर्वाद मिले
चाहे वो हो इंद्र, महादेव या वायु।
कन्या प्राप्ति की शुभकामनाएं हो आपको
बेटी के जन्म पर आशीर्वाद सन्देश
मेरी यही कामना है कि ईश्वर आप के बच्चे को लंबी आयु,
समृद्धि, और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे!
कन्या के जन्म की आपको ढेरों बधाइयाँ
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें।
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे।
देता है दिल यह दुआ आपकी बेटी को।
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
बेटी का जन्म मुबारक़ हो
एक लड़की की तरह एक परी की कहानी में,
भगवान के नए रंग के गुलदस्ते में,
खुशी के लिए, वह पैदा हुई है !
जीवन और भाग्य में अच्छा भाग्य,
बेटी के जन्म के साथ !
बेटी के जन्म पर की बधाई
New Born Baby Girl Wishes in Hindi
देवी आज कन्या के रूप में जन्मी आपके घर
उसकी छम छम से अब
आपका घर बने स्वर्ग
पुत्री रत्न प्राप्ति पर बधाई
नन्हे बच्चे इस दुनिया में आपका स्वागत है
और आप भगवान की कृपा के बहुतायत के साथ बढ़ सकते हैं।
कन्या रत्न प्राप्ति की शुभकामनाएं हो आपको
आज से आपकी एक नयी यात्रा की शुरुआत हो चुकी है,
जिस रास्ते पर अभी तक आप दो चल रहे थे,
उस राह को आसान बनाने के लिए एक नन्हा मेहमान आ चूका है!
कन्या प्राप्ति की आप दोनों को बहुत बहुत बधाई
प्यार को मिली पहचान
मिला माँ बाप का मान,
प्रभु का यह पुरस्कार
बने एक मशहूर इंसान,
माता-पिता बनने पर बहुत बहुत बधाई!
आपका यह प्रेम फूल
महकाये आपका जीवन।
करे आपके सपनों को पूरा
जिंदगी जिये मन भावन।।
“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई”
माता-पिता बनना बड़े गौरव क बात होती है,
बड़े भाग्यशाली है जो आपको इतने प्यारे बच्चे के
माता पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है
पुत्री प्राप्ति की आप दोनों ढेरो बधाई !
बेटी के जन्म पर बधाई स्टेटस
भरने आई खुशियों से झोली
छोटी सी इक राजकुमारी
देते आशीष और शुभकामना
हो सबकी प्यारी राजदुलारी
पुत्री के जन्म पर बधाई
आपकी खुशियाँ हुई दुगनी
घर बना है गुलिस्तान।
आया आपके घर
इक नन्हा सा मेहमान।।
“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत शुभकामनायें”
आपका यह प्रेम नव अंकुर
जीवन सींचे प्यार संग।
खिल खिलाये पूरा परिवार
छाये उत्सव लाये उमंग।।
“कन्या रत्न प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई”
आप दोनों पति-पत्नी को बेटे के जन्म पर
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं,
साथ ही आपकी बेटी को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद!
बेटी होने पर स्टेटस
नन्ही अदाओं वाली
आई इक बिटिया रानी
फ़िरोह कर आपका स्नेह
देगी जीवन को नई कहानी
पुत्री के जन्म पर शुभकामनाएं
हो मशहूर आपकी नव संतान
मिले खूब सुख चैन आराम।
अच्छा स्वास्थ्य प्रभावी पहचान
पाए दौलत शोहरत हर मुकाम।।
“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत शुभकामनाएँ”
घर में आया छोटा मेहमान
मम्मी-पापा को खूब सताएं,
शिशु यशस्वी हो और दीर्घायु हो यही है
मेरी शुभकामनाएं!
आपके बच्चे की प्यारी मुस्कान और
हंसी आपके जीवन में खुशियाँ भर दे
आपके नवजात बच्चे के साथ
आपकी नई यात्रा के लिए बधाई
आज से आपकी एक नयी यात्रा की शुरुआत हो चुकी है,
जिस रास्ते पर अभी तक आप दो चल रहे थे,
उस राह को आसान बनाने के लिए एक नन्हा मेहमान आ चूका है!
पुत्री प्राप्ति की आप दोनों को बहुत बहुत बधाई
पापा बनने की बधाई शायरी
फिर से अपने आंगन में हम साथ में मिल कर गाएंगे
देखना अपने मौज भरे दिन फिर से लौट के आएंगे
पापा बनने की बहुत बहुत बधाई
अँगने में आज आपके चहक उठी मुस्कान।
बहुत बहुत बधाई जो पिता का सम्मान।
पिता बनने पर शुभकामनायें
आपको आज पुत्री के रूप में भगवान का आशीर्वाद मिला है।
आपके साथ खुशियां बांटने का अवसर मिला है।
छोटे से बच्चे को बहुत बहुत आशीर्वाद दें।
पिता बनने पर हार्दिक शुभकामनायें
आपके घर एक तेजस्वी बेटी पैदा हुआ है,
पिता बनने पर हम आपको बधाई देते है!
पिता बनने पर बधाई संदेश
घर में नया मेहमान आया है
थोड़ी मिठाइयों को मंगवाना,
भूल कर सारी दुनिया को
थोड़ी देर के लिए बच्चा बन जाना।
पिता बन्ने की बहुत बहुत बधाई
आपके और आपकी बेटी के लिए
सदा खुश और आनंद से झूमते रहने की दुआएं करता हूं।
आपकी बेटी हमेशा आपकी मुस्कान का कारण बनी रहे।
आपको पुत्री होने की बहुत-बहुत बधाई हो।
मैं ईश्वर से दुआ करता हूं कि आपकी पुत्री हमेशा आपको गर्व महसूस कराएं।
आपकी पुत्री की प्यारी मुस्कान परिवार के हर सदस्य की हंसी का कारण बने।
आपको पुत्री प्राप्ति होने पर बहुत-बहुत बधाई हो।
आपकी पुत्री के जन्म पर सारी बधाई हो।
आपकी बेटी बहुत सौभाग्यशाली है
जो उसे आपके जैसे अद्भुत पिता मिले हैं
आपको पुत्री होने की बहुत-बहुत बधाई हो।
परिवार में नन्हा सदस्य आने पर
बहुत-बहुत अभिनंदन और मेरी ओर से
बालिका को ढेर सारा आशीर्वाद!
और उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं।
माँ बनने पर बधाई संदेश
हम पहले माँ को बधाई देते हैं,
आपने बहुत खुशी ख़ुशी,
एक बेटी को जन्म दिया,
आपके महान कार्य को नमन
और पुत्री को ढेर सारा आशीर्वाद।
प्रफुटित हुई जलधारा
ममता दुलार पाकर के।
चमक रहा एक सितारा
अँगने आपके आकर के।
आपको पुत्री जन्म की बहुत बधाई हो।
मां का स्पर्श ही, उसका पहला ज्ञान !
ना कोई पुस्तक, ना वेद, ना कुरान !
निश्छल है, शीतल है, उषा किरण सा !
बिल्कुल ही खाली है, कोरे कागज सा !
आपको पुत्री प्राप्ति होने पर शुभकामनायें।
बना मौसम उल्लास का
सपना सच हुआ मुराद का।
प्रीत ने करके अभिनन्दन
दिया आपके घर नंदन।
आपको कन्या होने की बहुत-बहुत बधाई हो।
जब कोई भी अपने बच्चे को जन्म देता है..
तब वह बच्चा सिर्फ बच्चा ही नहीं रहता
वो तो अपनी खुद की जान ही बन जाता है
घर परिवार छाई खुशियाँ,
परिजनों के चेहरे पर रौनक,
नौ माह की तपस्या का फल पाके,
आनंदित हो रहे जननी जनक!
नवजात शिशु की बधाई हो!
मां बनाती थी
पिता की मनपसंद सब्जियां
जो मेरी पसंद की नहीं थीं
अब मां बनाती है
मेरी पसंद की सब्जियां
जो पिता की मनपसंद सब्जियां थीं।
हम आपके परिवार की नन्ही राजकुमारी का स्वागत करते हैं।
आपको और आपके पति को ढेर सारी मुबारकबाद।
दादा बनने पर बधाई संदेश
खुशियों से गूंज उठा कण-कण,
नवजात शिशु बने
आपकी खुशियों का कारण।
बेटी की किलकारियों से
गूंज उठा है आपका आंगन,
दुआ करता हूं ईश्वर से
अनंत खुशियों से भर जाए आपका आंगन।
दादा बनने की बधाई
खुशियों का नहीं होता है मोल,
खुशियां होती है अनमोल,
घर में आयी है पोती
आप बन गए दादा जी
खुशी से भर गया घर का माहौल।
दादा बनने की बहुत बहुत बधाई
पहले पिताजी बने थे।
अब दादाजी बन गये
खुश रहो और पोती समर्पित रहो
दादा बनने की बहुत बहुत शुभकामनायें
दादा बनने की खुशी है
पोती आयी है परिवार में,
हम भी आ जायेंगे
खुशियों के इस त्यौहार में।
सबके साथ मिलकर जश्न मनाएंगे,
दादा-दादी भी खुशियों के गीत गाएंगे,
पोते-पोती भी मिलकर कूदेंगे
नये बच्चे के जन्म की खुशियां मनाएंगे।
दादा बनने की बधाई
मेरे दादा को पोती को गोद में लेने का बड़ा जुनून है,
पोती को भी दादा की गोद में बड़ा सुकून है।
हर गम को भुलाने,
हर चेहरे पर खुशियों को लौटाने,
पोती आ गयी है घर में
अब दादा जी को पढ़ाने।
दादा बनने की बहुत बहुत बधाई
बेटी के रूप में घर में
नया मेहमान आया है,
बहुत सताएगी यह आपको
जैसे आपने छोटा होने पर
अपने मम्मी पापा को सताया है।
दादा बनने की बहुत बधाई
दादी बनने पर बधाई संदेश
पोती को मिलेगा
मां के साथ-साथ
दादी का प्यार,
इससे बड़ा क्या हो सकता है उपहार।
दादी बनने की बहुत बधाई
दादी की आंखों में
अनंत खुशियां छाई है,
पोती के रूप में घर में
बहुत-बहुत खुशियां आई है,
हमारी तरफ से लाख करोड़ बधाई है।
अब बचपन की ओर लौटोगे आप
घर में आया है नन्ही पोती,
जी लो फिर से उन दिनों को
लगा लो खुशियों का गोता।
दादी बनने पर शुभकामनायें
प्यारी पोती की एक मुस्कान,
दूर कर देगी दादीजी की हर थकान।
आपको दादी बनने पर बधाई हो!
आपकी स्वस्थ पोती के लिए
शिक्षा, धन, खुशहाली और
भगवान का आशीर्वाद
की कामना करता हूं
पोती के जन्म की हार्दिक बधाई
————————
जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए
जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए
————————
विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए
विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
