Romantic Love Messages

Miss You Messages For Girlfriend – हंसी ने लबों पर थ्रिकराना छोड दिया, ख्‍बाबों ने सपनों में आना छोड दिया

 

I Miss You For Girlfriend
I Miss You Messages for Girlfriend in Hindi
Romantic Yaad Message

 

गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
तो तेरी याद ने सोने न दिया
Miss You dear

 

 यादें आती हैं यादें जाती हैं कभी
खुशियाँ कभी गम लाती हैं, शिकवा ना
करो जिंदगी से आज जो जिंदगी है
वही आने वाले कल की याद कहलाती है
Miss You Jaan

 

 मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये
मेरी यादों को दिल से कम न करना
Miss You Janu

 

 जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूँ
मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करता
पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में ज़ालिम
वरना तुझे चाहने की खता बार-बार ना करता
Miss You

 

 अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है
Miss You baby

 

 जहाँ हूँ मैं अभी तेरी ही यादों में हूँ
मेरे बिन जो गुजर रही है उन रातों में हूँ
इस कदर मुड़-मुड़ के न देखो हमें
मैं नशा बन के अभी भी तेरी आँखों में हूँ
Miss You baby

 

 तुम्हारी याद आती है तुम्हारे ख्वाब आते हैं
सताने के मुझे सलीके तो तुम्हे बेहिसाब आते हैं
बैठे रहते थे हम अपनी मस्ती में हमेशा
तुम्हारी यादों ने आकर अच्छा नहीं किया
Miss You dear

 

 दिल की मजबूरी को मेरे कोई इल्जाम न दे
मुझे याद रख अपने दिल मे बस मेरा नाम न ले
ये वहम है तुम्हारा कि मैंने तुम्हे भुला दिया
मेरी एक भी धड़कन ऐसी नहीं जो तेरा नाम न ले
Miss You baby

 

 हंसी ने लबों पर थ्रिकराना छोड दिया 
ख्‍बाबों ने सपनों में आना छोड दिया
नहीं आती अब तो हिचकीया भी शायद
आपने भी याद करना छोड दिया
Miss You Sweetheart

 

 खुशबू की तरह आया वो तेज हवाओं में
माँगा था जिसे हमने दिन रात दुआओं में
तुम छत पे नहीं आये मैं घर से नहीं निकला
ये चाँद बहुत भटका सावन की घटाओं में
Miss You

 

 कस्तियाँ रह जाती हैं तूफान चले जाते हैं
याद रह जाती है इंसान चले जाते हैं
प्यार कम नहीं होता किसी के दूर जाने से
बस दर्द होता है उनकी याद आने से
Miss You

 

 आपकी धड़कन से ही है रिश्ता हमारा
आपकी साँसों से ही है नाता हमारा
भूल कर भी कभी भूल न जाना हमें
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा
Miss You Janu