Valentine Day Wishes, Happy Valentine Day – तुम मेरे अस्तित्व का हिस्सा बन जाओ ..सपने बन जाये हकीकत…
Valentine Day Wishes in Hindi
Happy Valentine Day 2025 Hindi
Valentine Day Wishes
मै तेरी माँग में चाँद तारे सजाऊंगा
जब तुम रूठ जाओगी तो तुम्हे मनाऊंगा
हमेशा तुम्हारी धड़कन पहचानूँगा
तुम्हारे हर दुःख को अपना मानूंगा
हमेशा रखूँगा तुम्हे अपनी पलकों के तले
मेरी मोहब्बत तुम्हे हैप्पी वैलेंटाइन डे
आज निकली सुनहरी धूप और दिन है कितना चमकदार
मै तुमसे करता हूं बहुत ज्यादा प्यार
तुम ही मेरे दिल की धड़कन, तुम से मेरे अरमान
हैप्पी वैलेंटाइन डे मेरी जाना मेरी जानेमन
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे
यकीं रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा
Happy Valentine day 2025
खवाइश ज़रा सी है बस ज़रा सी ही रहने दो
आप मिल गए अब कोई हसरत बाकी नहीं
पास बैठ कर सुनो मेरी बात
कहने दो मुझे दिल की बात
हैप्पी वैलेंटाइन दिवस 2025
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले
Happy Valentines Day 2025
प्यार की कोई गलियों में कभी गम न हो
हमारा प्रेम कभी कम ना हो
यह दुआ है इस वैलेंटाइन पर
कि तुम खुश रहो तुम्हें कभी कोई गम न हो
Happy Valentine Day 2025
जीने के लिए जान जरुरी हैं
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं
Happy Valentine Day
Valentine Day Shayari in Hindi
मेरी आंखों में खुशी और होठों में इजहार है
आज तुमसे मेरे इश्क़ का करार है
हैप्पी वैलेंटाइन डे मेरी जानेमन
ये मेरे इश्क का इजहार है
तुमसे से ही लड़ना झगड़ना
तुमसे ही चाहत है
तुमसे से मेरी आशिकी
तुमसे ही इबादत है
हैप्पी वैलेंटाइन डे मेरी जान
गमो से भरी पड़ी अपनी जिंदगानी
टूटे हुए अफसानों से बनी अपनी कहानी
रख लो यह मेरा दिल तुम अपने दिल के पास
बस यही मेरे प्यार की है अंतिम निशानी
Happy Valentine Day
जिस जिस ने अपने मुहब्बत में
अपने महबूब को खुदा कर दिया
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए
उनको जुदा कर दिया
Happy Valentine Day 2025
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी
Happy Valentines Day 2025
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
Happy Valentines Day
आज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ
Happy Valentines Day
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान
ऐसा में कुछ आज करू
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो
Happy Valentines Day
Valentine Day Status in Hindi
आज आई प्यार की रंगीन शाम है
मेरे दिल के पन्नों पे सिर्फ तेरा नाम है
मेरी आखों को तेरे दीदार का इंतजार है
और मेरे होठों पर सिर्फ तेरा नाम है
किसी का यह सोच कर साथ ना छोड़ना
की उसके पास कुछ नहीं तुम्हें देने के लिए
बस यह सोच कर साथ निभाना की उसके पास
कुछ नहीं तुम्हारे सिवा खोने के लिए
वैलेंटाइन दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनायें
फूल बनकर मुस्कुराना हम जानते हैं
मुस्कुराकर गम भुलाना हम जानते हैं
मिलकर लोग खुश हुए तो क्या हुआ
बिना मिले ही रिश्ते निभाना हम जानते हैं
Happy Valentine Day
हर फूल की अजब कहानी है
चुप रहना भी प्यार की निशानी है
कहीं कोई जख्म नहीं फिर भी
क्यों दर्द का एहेसास है
लगता है दिल का कोई टुकडा
आज भी उसके पास है
Happy Valentine Day
मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मिल गया
जिंदगी को जैसे सुबह और शाम मिल गयी
जगी दिल में फिर से इक चाहत की किरण
वैलेंटाइन डे का ग्रीटिंग कार्ड से मेरे नाम मिल गया
Happy Valentine Day
बेवजह किसी को सताया नहीं करते
हद से ज्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते
आपके लफ्जों से जिसकी सांस चलती है
उन्हें इतना तरसाया नहीं करते
Happy Valentine Day
Valentine Day Wishes For Girl Friend in Hindi
तुम्हें अपना बनाने का इरादा है
तुम्हारे साथ जीवन भर का वादा है
तुम्हारे लिए दिल में है प्यार का समुन्दर
तुम्हारे साथ घर बसाने का इरादा है
हैप्पी वैलेंटाइन डे मेरी प्यारी जानेमन
तेरी धडकनों के संग-संग चलता हूं
तुम्हारे जुदाई का गम सहता हूं
ख्यालों हमेशा तुझे सोचते रहता हूँ
आखों से तेरे सपने देखते रहता हू
आज वेलेंटाइन के दिन कहता हूं
मैं तुम्हारे बिना मैं नहीं जी सकता हूं
महक सी जाती हो रातों में
जब तुम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो।
Happy Valentine Day
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।
Missing You Sweetheart
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे
Happy Valentine’s Day Sweetheart
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है
Happy Valentine Day My Love
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है
Happy Valentine’s Day
किस्मत में जो लिखा है उसे मिटाना मुश्किल है
सितारों को गिनती दिखाना मुश्किल है
आपको मेरी जरूरत हो या ना हो
आपकी अहमियत लफ्जों में जताना मुश्किल है
Happy Valentine’s Day
दिल हमारा Chocolate की तरह नाज़ुक
तुम उसमे Dry Fruits का तड़का
Life होगी Fruit and Nut जैसी
अगर मिल जाए Valentine तुम्हारे जैसा
Happy Valentine Day Sweet Heart
Valentine Day Wishes For Boyfriend in Hindi
तुम ही हो मेरी जमीं, तुम ही मेरा आसमान
तुम में ही समाया है मेरा सारा जहान
तुम्ही ही हो मेरी मोहब्बत, तुम ही मेरी जान
हैप्पी वैलेंटाइन डे मेरे मन मंदिर के भगवान
एक पल भी तेरे बिना चैन नहीं आता
हर पल तेरी यादों में बीत जाता
दिन भर खोयी रहता हूँ तेरी यादों में
अब तेरे बिना मुश्किल है मेरा गुजारा
वेलेंटाइन के दिन कहतीं हूं मेरे दिल की बात
तुम्हें देखकर ही चैन मैं पाती हूं मेरे सरताज
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना
एक रोज़ बाँहों में भर के प्यार करना
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना
Happy Valentine Day
ना हमें हीरो का हार चाहिए
ना बांग्ला मोटर कार चाहिए
वैलेंटाइन डे के अवसर पर
बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए
Happy Valentine’s Day
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक नहीं
Happy Valentine’s Day
कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में
Happy Valentine Day
दिल में आपकी हर बात रहेगी
जगह छोटी है मगर आबाद रहेगी
चाहे हम भुला दें इस जमाने को
यह प्यारी सी मुस्कान आपकी हमें हमेशा याद रहेगी
Happy Valentine Day
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक नहीं
Happy Valentine’s Day
Valentine Day Wishes For Love in Hindi
आज प्रकृति ने खूबसूरत श्रृंगार किया है
मैंने अपने सपनों का महल तुम्हारे नाम किया है
तुम ही हो मेरे जीवन के राजकुमार
मैंने अपना हर दिन तुम्हारे नाम किया है
हैप्पी वैलेंटाइन डे
अगर तू अपनी जिंदगी का मेहमान हमें बना ले
तो हम भी तेरे हर ख्वाब अपने पलकों पे सजा लें
फिर कर न सकेगी मौत भी हमें तुझ से जुदा
अगर तू अपनी जिन्दगी में रूह में बसा ले
Happy Valentines Day
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
Happy Valentine’s Day
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र
तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता है
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी
यही शुभकामना है तुम्हारे लिए हमारी
गम के बादल हटे हैं मिले मिले खुशियां तुम्हें
इस वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी
Happy Valentine Day
एक लहर तेरे ख़्यालों की
मेरे वजूद को भिगो जाती हैं
एक बूंद तेरी याद की
मुझे इश़्क के दरिया में डुबो जाती हैं
Happy Valentine Day
Valentine Day Quotes in Hindi
तुझे चाहते रहना मेरा काम है
खुशियों की आई रंगीन शाम है
तुझे सोचते रहना मेरे ख्यालों का काम है
इकरार कि आई जगमगाती शाम है
मेरे दिल पर लिखा है तेरा नाम है
तुम्हें इश्क करते रहना मेरे दिल का काम है
Happy Valentines Day
जी लिए बहुत तनहा तझे याद करके
अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं
सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर
मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं
Happy Valentines Day
जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप
Happy Valentine’s Day
हर दर्द की दवा हो तुम
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम
Happy Valentine’s Day
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता
Happy Valentine’s Day
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी
Happy Valentine Day
Valentine Day Messages in Hindi
दिल की किताब में गुलाब उसका था
रात की नींद में ख्वाब उसका था
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था
Love You & Happy Valentine 2025
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही
Happy Valentine’s Day
शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी हमसे
पर दोस्त से गिला नहीं करते। हम अच्छे नहीं बुरे ही सही
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो पर
हम जैसे दोस्त कभी मिला नहीं करते
Happy Valentine Day
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए
Happy Valentine Day
Valentine Day Wishes For Lover in Hindi
आज आई प्यार की रंगीन शाम है
मेरे दिल के पन्नों पे सिर्फ तेरा नाम है
मेरी आखों को तेरे दीदार का इंतजार है
और मेरे होठों पर सिर्फ तेरा नाम है
Happy Valentine Day
साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा
ले लो गुलाब हमारा इस वैलेंटाइन पर
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा
Happy Valentine’s Day
कितनी खुबसूरत सी
लगने लगती हे जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे
Will u be my Valentine
मेरी हर ख्वाहिश तुम हो
मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो
तुम समझ न पाओ शायद
इस बात को पर मेरी ज़िन्दगी
मेरे जीने की वजह तुम हो
Happy Valentine’s Day
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं।
Happy Valentine Day
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं
Happy Valentine Day
Happy Valentine’s Day 2025, Valentine Day Wishes in English
Happy Valentine’s Day 2025 – Valentine Day Wishes in English
Valentine Day Wishes For Wife, वेलेंटाइंस डे पर पत्नी के लिए शुभकामनाएं
Valentine Day Wishes For Husband
Valentine Day Wishes For Husband – आप ही हो मेरा भरोसा, आप ही मेरा दर्पण..सुख-दुख के हम साथी
Happy Valentines Day For Girlfriend – मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी, कुदरत का कोई करिश्मा है
Happy Valentines Day For Girlfriend – मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी, कुदरत का कोई करिश्मा है …
Happy Valentines Day Wishes For Boyfriend – सूर्य की आभा में भी महसूस तुम्ही को करती हूं क्या बताऊं हर वक्त …
————————
सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
————————
सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

Pingback: Happy Valentine's Day 2022, Valentine Day Wishes in English - MERI BADHAI Romantic Love Messages
Pingback: Valentine Day Wishes For Wife, वेलेंटाइंस डे पर पत्नी के लिए शुभकामनाएं - MERI BADHAI Romantic Love Messages
Pingback: Valentine Day Wishes For Husband - आप एक अद्भुद पिता, अद्भुद बेटे और अद्भुत पति हो। - MERI BADHAI Romantic Love Messages
Pingback: Happy Valentines Day For Girlfriend - मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी, कुदरत का कोई करिश्मा है ... - MERI BADHAI Romantic Love Messages
Pingback: Happy Valentines Day Wishes For Boyfriend - सूर्य की आभा में भी महसूस तुम्ही को करती हूं क्या बताऊं हर वक्त ... - MERI BADHAI Romantic Love Messages