Valentine Day Wishes For Husband – आप ही हो मेरा भरोसा, आप ही मेरा दर्पण..सुख-दुख के हम साथी
Valentine Day Wishes For Hubby
Happy Valentine Day Wishes For Husband in Hindi
आप ही हो मेरा भरोसा, आप ही मेरा दर्पण।
हम आप पर कर देते हैं, अपना सब सब कुछ अर्पण।।
आप के उदास होते ही, मेरी आँखों से आँसू निकलते हैं।
सुख-दुख के हम साथी है गिरते और संभलते हैं।।
आप से कभी कभी नोक-झोंक होते रहती है।
रूठने और मनाने की सिफारिशे होती है।।
हम दो अनजाने मिले हैं, साथ साथ मिलकर चलते हैं।
चलो इस वैलेंटाइन डे पर प्यार भरे पल गुजारते हैं।।
Happy Valentine’s Day My Loving Husband
Heart Touching Valentines Day Wishes For Husband
मैं ब्यान नहीं कर सकती कि
आप कितने अद्भुद और अविश्वसनीय हो।
मैं अगले जनम भी आपका ही साथ चाहती हूँ।
वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामना
जब तक ना देखे तस्वीर आपकी
ना सफल हो ये दिन हमारा
आपके बिना क्या है सूना है ये जग
आओ पिया दिखाओ अपनी भोली सुरत
और भर दो जीवन प्यार से हमारा
Happy Valentine Day My Husband
हम इतने साल एक साथ बिता चुके हैं,
लेकिन ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात है
जब हम पहली बार एक दूसरे से मिले थे।
Happy Valentine Day My Husband
मेरे दिल के राजा,
मेरे सपनों के सौदागर
और मेरे जीवन के प्यार को
वैलेंटाइन दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनायें
मेरी हर सांस में सनम बस नाम तेरा
हर धड़कन की आवाज़ हो तुम
तुमसे ही अमर है सुहाग मेरा
मेरी मोहब्बत के सरताज़ हो तुम
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे माय लविंग हस्बैंड..
हर पल ने कहा एक पल से
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो
कि हर पल तुम ही याद आओ
वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामना
Happy Valentine Day Wishes For Husband
माँगा था भगवान से हमसफ़र ऐसा
जो हो अलग सबसे,
मिला दिया तुमसे और कहा
यही है अनमोल सबसे।
लव यू जान..
आपने परिवार को खुश रखने के लिए
बहुत बलिदान दिए,
आप एक अद्भुद पिता,
अद्भुद बेटे और अद्भुत पति हो।
Happy Valentine’s Day My Super Hero.
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी
जिस पल मेरी मांग में तेरे नाम का सिंदूर होगा
Happy Valentine Day My Husband
हम कई रिशतों को टूटने से बचा सकते हैं
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके
कि सामने वाला गलत नहीं है
सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है
वैलेंटाइन दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनायें
Valentine Day Shayari For Husband in Hindi
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई भी ख्वाहिश नहीं है इस दीवानी की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरुरत थी तुम्हें इतना हैंडसम बनाने की
वैलेंटाइन्स दिवस की बधाई
तुम से ही है सुबह मेरी, तुमसे ही मेरी शाम है
तुम से ही है दुनिया मेरी, तुमसे ही मेरी पहचान है
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे माय लविंग हस्बैंड..
भगवान आपको हमेशा शांति,
खुशी, हंसी, और आशीर्वाद दें।
दुनिया के सबसे सुंदर पति को
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे,
मैं तुमसे प्यार करती हूँ!
आपने हर बार मुझे इतने खूबसूरत सरप्राइज दिए
लेकिन आज मेरी बारी है।
Happy Valentine Day husband!
हर फूल की अजब कहानी है
चुप रहना भी प्यार की निशानी है
कहीं कोई जख्म नहीं फिर भी
क्यों दर्द का एहेसास है
लगता है दिल का कोई टुकडा
आज भी उसके पास है
Happy Valentine Day
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे
वैलेंटाइन दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनायें
प्यार कभी ना रूकने वाला
एक बहता हुआ झरना है
वैलेंटाइन डे पर प्यार का
मुझे फिर से इजहार करना है
Happy Valentine Day 2025
किसी का यह सोच कर साथ ना छोड़ना
की उसके पास कुछ नहीं तुम्हें देने के लिए
बस यह सोच कर साथ निभाना की उसके पास
कुछ नहीं तुम्हारे सिवा खोने के लिए
वैलेंटाइन दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनायें
दिल उनके लिए ही मचलता है
ठोकर खता और संभालता है
किसी ने इस कदर कर लिए
दिल पर कब्ज़ा दिल मेरा है
पर उनके लिए धडकता है
Happy Valentine Day2025
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता
है जो पास उसे संभाल के रखना
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता
Happy Valentine Day 2025
Valentine Day Messages For Husband in Hindi
अनजान राह पर मुझे
तुम एक मुसाफिर की तरह मिले
और अब मेरी मंज़िल बन चुके हो।
हमारा साथ बना रहे।
हैप्पी वैलेंटाइन डे पतिदेव
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है
कह न पाना हमारी मजबूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को
क्या खामोशी को जुबान देना जरूरी है
Happy Valentine Day 2025
आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी
दिया है आपने इतना प्यार मुझे
की मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी
Happy Valentine Day2025
जो दिल से चाहा था वो मिला हमकों
ईश्वर से ना जमें कोई गिला शिकवे है
ना ही कोई तमन्ना है अब हमारी
जब से हमने आपकों पाया हैं
Happy Valentine Day2025
कुछ बीते पल की यादें सजाये रखना
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाये रखना
ये पल तो यु ही आते जाते रहेंगे
बस होठों पे अपनी मुस्कराहट बनाये रखना
Happy Valentine Day2025
चले गए है कुछ पल के लिए
मगर करीब हैं हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए
Happy Valentine To you2025
Valentine Day Status For Husband in Hindi
आज के दिन कोई इधर उधर की बात नहीं,
मैं सीधा आपको बताती हूँ कि आप मेरी ज़िन्दगी हो
और आपके बिना मैं रह नहीं सकती।
हैप्पी वैलेंटाइन डे माय लव
मुस्कान हो तुम इस होंठ की
धड़कन हो तुम इस दिल की
हंसी हो तुम इस चेहरे की
जान हो तुम इस रूह की
Happy Valentine’s Day2025
लफ्ज़ों में क्या तारीफ़ करू आपकी
आप लफ्ज़ों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारें में पूछेंगे
मेरी आँखों में सिर्फ तुम नजर आओगे
Happy Valentine Day 2025
मेरी जिन्दगी का करार हो तुम
मेरी जिन्दगी का प्यार हो तुम
मेरे चेहरे की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
सिर्फ वो मेरी जान हो तुम
Happy Valentine Day2025
यादें अक्सर होती है सताने के लिए
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए
रिश्तें निभाना कोई मुश्किल तो नहीं
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए
Happy Valentine’s Day 2025
दिल करता हे जिंदगी तुजे दे दू
जिंदगी की साड़ी खुशिया तुझे दे दू
दे दे अगर तू भरोसा अपने साथ का
तो यकीन मान ये सांस भी तुझे दे दू
हैप्पी वैलेंटाइन डे माय लव2025
Valentine Day Quotes For Husband in Hindi
मैं किस्मत वाली हूँ कि
मुझे तुम जैसा दोस्त और हमसफ़र मिला है।
Happy Valentine’s Day hubby!
मैं जानती हूँ कि मैं तुम्हारी तरह परफेक्ट नहीं हूँ
लेकिन तुमने फिर भी मुझे अपनाया।
भगवान आपकी उम्र लम्बी करे।
आपकी पत्नी की तरफ से आपको
Happy Valentine’s Day2025
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है
ये तो दो दिलों की मुलाकात है
मोहब्बत ये नहीं देखती कि वैलेंटाइन्स का दिन है या रात है
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है
Happy Valentine’s Day2025
सिर्फ इतना ही कहा है प्यार है तुम से
जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की
प्यार के बदले सिर्फ प्यार माँगा है
रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश नहीं की
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे2025
आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी
ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी
तेरे जाने के बाद होती है, मुझे महसूस ये
अब तो ज़रुरत है पहले से ज्यादा तेरी
हैप्पी वैलेंटाइन डे2025
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया
नजरो को जो दीदार तुम्हारा मिल गया
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करू
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया
हैप्पी वैलेंटाइन डे2025
यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है
तू करीब है तो अपनापन है
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है
Happy Valentine day 2025
Valentine Day Wishes, Happy Valentine Day – तुम मेरे अस्तित्व का हिस्सा बन जाओ ..सपने बन जाये हकीकत…
Valentine Day Wishes, Happy Valentine Day – तुम मेरे अस्तित्व का हिस्सा बन जाओ ..सपने बन जाये हकीकत…
Happy Valentine’s Day 2025, Valentine Day Wishes in English
Happy Valentine’s Day 2025 – Valentine Day Wishes in English
Valentine Day Wishes For Wife, वेलेंटाइंस डे पर पत्नी के लिए शुभकामनाएं
Happy Valentines Day For Girlfriend – मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी, कुदरत का कोई करिश्मा है
Happy Valentines Day For Girlfriend – मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी, कुदरत का कोई करिश्मा है …
Happy Valentines Day Wishes For Boyfriend – सूर्य की आभा में भी महसूस तुम्ही को करती हूं क्या बताऊं हर वक्त …
————————
जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए
जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए
————————
विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए
विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
Pingback: Valentine Day Wishes, Happy Valentine Day 2022 - Romantic Love Messages
Pingback: Valentine Day Wishes For Wife, वेलेंटाइंस डे पर पत्नी के लिए शुभकामनाएं - MERI BADHAI Romantic Love Messages
Pingback: Happy Valentine's Day 2022, Valentine Day Wishes in English - MERI BADHAI Romantic Love Messages
Pingback: Happy Valentines Day Wishes For Boyfriend - सूर्य की आभा में भी महसूस तुम्ही को करती हूं क्या बताऊं हर वक्त ... - MERI BADHAI Romantic Love Messages