Papa Birthday Quotes, Papa Birthday Message 2026

 

Happy Birthday Papa Quotes

Papa Birthday Quotes In Hindi

 

Papa Birthday Quotes

मैं पतंग, पापा है डोर
पढ़ा लिखा चढ़ाया आकाश की ओर,
पापा सूरज की किरण का शोर,
मैं बनना चाहू आप जैसा पापा,
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

हँसते हंसाते हैं मेरे पापा
मेरे लिये खुशिया लाते है मेरे पापा
जब मे रुठ जाती हूँ
तो मनाते है मेरे प्यारे पापा
परी हूँ मैं पापा की
और मेरे सबसे प्यारे दोस्त है पापा
हैप्पी बर्थ डे पापा

 

किसी ने पूछा
वो कौन सी जगह है जहाँ सभी गलतियां
सभी जुर्म और सभी गुनाह माफ हो जाता है
मै मुस्कुराया और कहा मेरे पापा का दिल
i love you papa
Happy Birthday Papa

 

हाथ थामकर चलाना सिखाया आपने
खुद की नींद भुलाकर हमें चैन से सुलाया आपने
अपने आँसू छुपाकर हमें हसाया आपने
लेकिन अब बारी हमारी है आपको खुशियाँ देने की
Happy Birthday to You papa

 

Dad Birthday Quotes in Hindi

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरश के खुदा ने ये तश्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवंत प्रतिमा को हम पिता कहते है
हैप्पी बर्थ डे पापा

 

इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो
जिसने मेरे हर फैसले पर
हर कदम पर मुझ पर भरोसा किया
एक अच्छे पिता होने के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं
आपको जन्मदिन बहुत मुबारक हो।
हैप्पी बर्थ डे पापा

 

बार बार यह दिन आए
बार बार यह दिल गाए
पापा जिए हजारों साल यह है
मेरी आरजू हैप्पी बर्थडे टू यू पापा
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बर्थ डे पापा

 

जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते
मिलते हैं लोग हजारों मगर
माँ पाप आपसे कोई नहीं मिलते
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनयें पापा
हैप्पी बर्थ डे पापा

 

ऊपरवाला आपकी दुनिया भी उसी तरह प्यार से
रोशन रखे जैसे आपने हमारी राहों पर प्यार बरसाया है
आने वाला साल आपका दामन खुशियों से भर दे
हैप्पी बर्थ डे पापा

 

Pita Birthday Quotes in Hindi

अपने सपनों की राहों पर मैं कभी डगमगाया नहीं
किसी अजनबी को देखकर मैं कभी डरा नहीं
अपनी ज़िन्दगी को मैंने हमेशा खुलकर जिया
क्योंकि मैं जानता था पापा कि मुझे संभालने के
लिए आप हर पल मेरे साथ हो
शुक्रिया पापा इस साथ के लिए
हैप्पी बर्थ डे पापा

 

कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं
बदलता उनको माँ बाप कहा जाता है
मेरा साहस मेरी इज़्ज़त मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत मेरी पूँजी मेरी पहचान है पिता
हैप्पी बर्थ डे पापा

 

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फ़िक्र बहुत है
जीने न देती ये दुनिया हमें
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है!
हैप्पी बर्थ डे पापा

 

पिता के जन्मदिन पर बधाई संदेश, Father Birthday Wishes

पिता के जन्मदिन पर बधाई संदेश, Father Birthday Wishes

 

पिता के जन्मदिन पर शायरी, Papa Birthday Shayari

पिता के जन्मदिन पर शायरी, Papa Birthday Shayari

 

पापा बर्थडे स्टेटस, Papa Birthday Status

Papa Birthday Status – पापा बर्थडे स्टेटस

 

————————

 

सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

————————

 

सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

3 thoughts on “Papa Birthday Quotes, Papa Birthday Message 2026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *