त्यौहार पर बधाई और शुभकामना संदेश
त्यौहार पर शुभकामना संदेश और बधाई
Table of Contents
होली की शुभकामनायें
जब घर रंगे जाए तो दिपावली
ओर जब घरवाले रंगे जाए तो होली।
जब घर में दीपक जलाए जाए तो दिपावली
ओर जब बाहर चौक में अग्नि जलाएं तो होली ।
एक में अग्नि ( प्रकाश ) है ।
एक में जल है ।
दीपावली भगवान का त्यौहार हैं
तो होली भक्त का त्यौहार है ।
जब बाहर रोशनी हो ‘ तो दिपावली
ओर जब अंदर अन्तर्मन में रोशनी हो तो होली ।
💦💧
🙏🏻होली की शुभकामनायें।
🔴🟢🔵🟠🟣🔴🟢🔵🟠🟣.
होली की हर्षित बेला पर,
खुशियां मिले अपार |
यश,कीर्ति, सम्मान मिले,
और बढे सत्कार ||
शुभ-शुभ रहे हर दिन हर पल,
शुभ-शुभ रहे विचार |
उत्साह. बढे चित चेतन में,
निर्मल रहे आचार ||
सफलतायें नित नयी मिले,
बधाई बारम्बार |
मंगलमय हो काज आपके,
सुखी रहे परिवार ||
🟦🟥🟧🟩🟥🟧🟩🟦🟥🟪🟨
एक बार फिर से आप सबको
मेरे और मेरे परिवार की तरफ़ से 🔺🔹🔸🔻🔹🔸🔺🔸🔻🔹🔺
🟥होली की हार्दिक शुभकामनाएं🟩
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
अधर्म पर धर्म की विजय
असत्य पर सत्य की विजय
बुराई पर अच्छाई की विजय
पाप पर पुण्य की विजय
अत्याचार पर सदाचार की विजय
क्रोध पर दया, क्षमा की विजय
अज्ञान पर ज्ञान की विजय
रावण पर श्रीराम की विजय
के प्रतीक पावन पर्व
करवा चौथ की शुभकामनाएं
🌺🌺🌺
*मैं करवाचौथ पर व्रत क्यों रखूंगी ?*
🦋🦋🦋
क्योंकि यह मेरा तरीका है आभार व्यक्त करने का उस के प्रति जो हमारे लिए सब कुछ करता है। मैं व्रत करूंगी बिना किसी पूर्वाग्रह के , अपनी ख़ुशी से।
🔔🔔🔔
*अन्न जल त्याग क्यों ?*
🦋🦋🦋
क्योंकि मेरे लिए यह रिश्ता अन्न जल जैसी बहुत महत्वपूर्ण वस्तु से भी ज़्यादा महत्वपूर्ण है। यह मुझे याद दिलाता है कि हमारा रिश्ता किसी भी चीज़ से ज़्यादा महत्त्वपूर्ण है। यह मेरे जीवन में सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के होने की ख़ुशी को मनाने का तरीका है।
🎷🎷🎷
*सजना सवरना क्यों ?*
👍👍👍
मेरे भूले हुए गहने साल में एक बार बाहर आते हैं। मंगलसूत्र , गर्व और निष्ठा से पहना जाता है। मेरे जीवन में मेहँदी , सिन्दूर ,चूड़ियां उनके आने से है तो यह सब मेरे लिए अमूल्य है। यह सब हमारे भव्य संस्कारों और संस्कृति का हिस्सा हैं। शास्त्र दुल्हन के लिए सोलह सिंगार की बात करते हैं। इस दिन सोलह सिंगार कर के फिर से दुल्हन बन जाईये। विवाहित जीवन फिर से खिल उठेगा।
🌺🌺🌺
*कथा क्यों और वही एक कथा क्यों ?*
🔥🔥🔥
एक आम जीव और एक दिव्य चरित्र देखिये कैसे इस कथा में एक हो जाते हैं। पुराना भोलापन कैसे फिर से बोला और पढ़ा जाता है , इसमें तर्क से अधिक आप परंपरा के समक्ष सर झुकाती हैं। हम सब जानते हैं लॉजिक हमेशा काम नहीं करता। कहीं न कहीं किसी चमत्कार की गुंजाईश हमेशा रहती है। वैसे भी तर्क के साथ दिव्य चमत्कार की आशा किसी को नुक्सान नहीं पहुंचाती।
❤❤❤
*मेरे पति को भी व्रत करना चाहिए ?*
🔱🔱🔱
यह उनकी इच्छा है वैसे वो तो मुझे भी मना करते हैं। या खुद भी रखना चाहते हैं ..मगर यह मेरा दिन है और सिर्फ मुझे ही वो लाड़ चाहिए। इनके साथ लाड़ बाँटूंगी नहीं इनसे लूंगी।
💚💚💚
*भूख , प्यास कैसे नियंत्रित करोगी ?*
✍✍✍
कभी कर के देखो क्या सुख मिलता है। कैसे आप पूरे खाली होकर फिर भरते हो इसका मज़ा वही जानता है , जिसने किया हो।
🌜🌛🌘
*चन्द्रमा की प्रतीक्षा क्यों ?*
🕉🕉🕉
असल मे यही एक रात है जब मैं प्रकृति को अनुभव करती हूँ। हमारी भागती शहरी ज़िन्दगी में कब समय मिलता है कि चन्द्रमा को देखूं। इस दिन समझ आता है कि चाँद सी सुन्दर क्यों कहा गया था मुझे।
*और हाँ !*
*अगर पति की इज़्ज़त नहीं करती , फेमिनिस्ट के चक्कर में हो और फालतू के कुतर्को से जूझ रही हो या बाजार के चक्कर में तोहफों का इंतज़ार कर रही हो तो व्रत रहने ही दो। क्योंकि व्रत कर के किसी पर एहसान नहीं कर रही , यह तुम्हारी अपनी शुद्धि के लिए है। अगर करवाचौथ पर बने चुटकुले एक दूसरे को भेजती हों तो बिलकुल ही ना मनाये।*
🙏🙏🙏
*सभी को करवाचौथ की अग्रिम शुभकामनायें। आपका विवाहित जीवन आपकी आत्मा को पोषित करे और आपके जीवनसाथी का विचार आपके मुख पर सदैव मीठी मुस्कान लाये। अपने पति के लिए स्वास्थय एवं लम्बी आयु की कामना अवश्य करें। याद रखें यह देश सावित्री जैसी देवियों का है जो मृत्यु से भी अपने पति को खींच लायी थी ,,,,,,,,,,,,, कुतर्कों पर मत जाईये अंदर की श्रद्धा को जगाईये !*🌺🌺🌺
करवा चौथ की शुभकामनाएं कविता
☀ 👩👸👩👸👩 ☀
” सुहागन दे करवा , ,……
सुहागन ले करवा……….”
सुबह सवेरे उठ के…….
करवा माता धयाये…….
नहा धो कर वसत्र पहन ले…..
जो पिया को भाये…….
सुहागन ले करवा…..
सुहागन दे करवा……
चूड़ी बिंदी लिपस्टिक लगा कर…
हो जाऔ तैयार…..
करवाचौथ मनाऔ………
और पाऔ पति का प्यार……..
सुहागन दे करवा………
सुहागन ले करवा……..
सोने का तेरा दीवला……
चाँदी की तेरी बाती…..
सौभाग्य तू पाये………
प्यार बढ़े दिन राती……..
सुहागन दे करवा…….
सुहागन ले करवा…….
व्रत रख के कहानी सुनके…
चाँद को देवे अरक…….
करवा माता कृपा करे…..
करदे घर को स्वरग…………
सुहागन दे करवा…….
सुहागन ले करवा…….,,
☀ 👩👸👩👸👩 ☀
इस गीत को हर सुहागन से शेयर करें और सौ गुना फ़ल पायें ….
धन्यवाद….
*समस्त नारी शक्ति को नमन एवं करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं ।*
*मनुष्य सदैव आपका ऋणी रहेगा ।*
*आपने – जन्म दिया, शिक्षा दी प्रथम गुरु हैं आप ।*
*कभी – माँ बनकर – जन्म,,,, कभी – बहन बनकर – राखी,,,, तो कभी – सुहागन बन के – लंबी आयु की कामना,,,, तो पुत्री बन के – गौरवान्वित करवाया ।*
*हम या समाज – आपका यह ऋण – कभी उतार नही पाएंगे ।*
*हे_नारीशक्ति_सहस्रों_नमन*
*यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:*✍☘💕