Diwali Message, Diwali Quotes 2025 – अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम
Diwali Message In Hindi
Diwali Quotes In Hindi 2025
दीवाली है रौशनी का त्यौहार
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार
दिवाली की शुभकामनाएं
ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाए
मन के तम को दूर भगाएं
दीप जलाएं सबके घर पर
जो नम आँखें उनके घर पर
हर मन में जब दीप जलेगा
तभी दिवाली पर्व मनेगा
इस दिवाली जलाना हजारों दिए
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
शुभ दिवाली
अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम
सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर देखें हम
चलो मिल जुल कर साथ सब मुस्कुराये हम
भुला कर शिकवे इस मन के दिवाली खुशी से मनाये हम
सुख के दीप जले घर आंगन में खुशहाली हो
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई
दीपावली पर्व है दीपों का खुशियों का उजालों का
इस दीपावली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो
यह दुनिया यूँ ही रोशन रहे घर में माता लक्ष्मी का वास हो
शुभ दिवाली
दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाख़ों की गूँज से आसमान रोशन हो
ऐसे झूम के आये यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो
शुभ दिवाली
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है
बिता जो साल भूल जाए
आगे नए साल को गले लगाये
करते है दुआ हम रब से सर झुका के
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे
सफलता आपको हर कहीं मिले
दिवाली की मंगल शुभकामनाएं
दीपक के प्रकाश की तरह ही
आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो
बस यही कामना है हमारी
इस छोटी दिवाली पर
दिवाली की हार्दिक बधाई
DIWALI STATUS 2025 – सोने और चाँदी की बरसात निराली हो, घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो
DIWALI Shayari 2025 – आशीर्वाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले अपनों से, खुशियाँ मिले जग से
Diwali Message, Diwali Quotes 2025 – अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम
Deepawali Puja Saral Vidhi – दिवाली की सरल पूजा विधि, संपूर्ण दीपावली पूजा विधि विधान के अनुसार
Deepawali Puja Saral Vidhi – दिवाली की सरल पूजा विधि, संपूर्ण दीपावली पूजा विधि विधान के अनुसार
————————
जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए
जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए
————————
विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए
विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

Pingback: दीपावली की शुभकामना सन्देश, Diwali Shubhkamanaye – MERI BADHAI
Pingback: दिवाली बधाई सन्देश, Diwali Wishes 2021 – MERI BADHAI
Pingback: DIWALI STATUS, दीपावली स्टेटस 2022 - MERI BADHAI
Pingback: DIWALI Shayari, दीपावली शायरी 2022 - MERI BADHAI