भांजे के जन्मदिन पर बधाई संदेश, Bhanja Birthday Wishes

Bhanje Ke Liye Birthday Wishes

भांजे के जन्मदिन पर शुभकामनाएं

 

भांजे के जन्मदिन पर कविता

जब तक चाँद चमकता होगा,
नीलगगन की बाँहों में
तब तक फूल सितारे होंगे,
आपके साथ पनाहों में

जब तक सूर्य दमकता होगा,
आसमान की राहों में
तब तक आप जियेंगे ऐसे,
जैसे फूल बहारों में

हम सब यही मुरादें मांगेंगे
रंग भरें सपनों में प्यारे,
सच हो, जो है ख्वाबों में
मंत्रमुग्ध हों जाये ज़माना,

बोली मीठी मौलिक हो
जीवन सदा बसंती बीते,
कल्पवृक्ष की छांव में
मेरे प्यारे भांजे जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
 
मेहनत इतनी करना कि भांजे
हर कामयाबी पा जाना,
हिम्मत और ईमानदारी के बल पर
पूरी दुनिया में छा जाना।

घमंड कभी न करना,
चेहरे पर मुस्कान रखना,
घूमना दुनिया का हर इक कोना,
लेकिन बड़ों के लिए सम्मान रखना।

हर राह में खुशियां
करें इंतजार तुम्हारा,
फूलों की खुशबू से
महकता रहे संसार तुम्हारा।

जन्मदिन पर तुम्हारी,
खुश है आज सारा परिवार,
तुम्हारे इस घर में आने से आई
महफिलों की बहार।
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भांजे।
 
फूलों ने बोला खुशबू से
खुशबू ने बोला भँवरों से
भँवरों ने बोला तितली से
तितली ने बोला वर्षा से
वर्षा ने बोला मेघों से
मेघों ने बोला लहरों से
लहरों ने बोला साहिल से
और हम कहते हैं आपसे
जन्मदिन मुबारक हो दिल से
Happy Birthday भांजे

भांजे के जन्मदिन की बधाई

आज मेरे भांजे का जन्मदिन है समुद्र-सी नीली आंखों वाला भतीजा मेरा बड़ा दिलवाला जन्मदिन मुबारक हो भतीजे को आया दिन खुशियों वाला जन्मदिन की ढेरों बधाइयां   तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा दिल भी खूबसूरत है तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए ऊपरवाला तुम्हारी झोली में दुनिया भर की खुशियां भर दे भांजे के जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयां   हमारी एक प्यारी सी दुआ है आपकी हर दुआ पूरी हो जो प्यारी चाहते होती है सपनो में वो सारी चाहते आपकी पूरी हो भांजे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें   जिस तरह बगीचे में प्यारा-सा फूल खिला है, उसी तरह भांजे के रूप में मुझे प्यारा-सा बेटा मिला है हैप्पी बर्थडे   कामयाबी देख भांजे की मेरी, दुश्मन हो जाएं चूर, सफलता ही मिले हमेशा, दुख-दर्द रहे कोसों दूर जन्मदिन मुबारक हो मेरे भांजे   खूब खाओ जलेबी-समोसे, शुभ घड़ी है आई, मेरे नन्हे से भांजे को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई जन्मदिन की बधाई हो   जन्मदिन तुम्हारा ऐसा मने कि जोश से भरा हो हर एक पल, दूर बेशक हम रहें, लेकिन खुशियों से भरा हो तुम्हारा कल। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां   भांजा मेरा राज दुलारा सबकी आंखों का तारा मेरे प्यारे भांजे जन्मदिन मुबारक हो तुम्हें तुम्हारा

 

भांजे के जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश

जिस तरह सूरज की रोशनी अंधेरे को दूर कर चारों ओर उजाला कर देती है उसी तरह ईश्वर तुम्हारे मार्ग में रोशनी ही रोशनी भर दे तुम्हें कभी भी अंधेरों का सामना न करना पड़े जन्मदिन की शुभकामनाएं प्यारे भांजे   मेरे प्यारे भांजे, तुम्हारी मुस्कान में वह जादू है जो मेरी थकान को दूर कर देती है। जीते रहो मेरे नन्हे जादूगर जन्मदिन मुबारक हो भांजे   ईश्वर करे कि मेरे भांजे की मंजिल का सुनहरा सफर कभी ना थमे तुम दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति करे मेरी तरफ से यही आशीर्वाद भांजे   ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्रिया कि उसने हमारे लिए तुम जैसा नायाब तोहफा भेजा तुम्हें अपनी जिंदगी में पाकर हम खुशकिस्मत महसूस करते हैं हमारे भतीजे को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां सदैव  मुस्कुराते रहो प्रिय भांजे तुम्हारा जीवन प्रेम, शांति, ज्ञान, सफलता व खुशियों से भरा रहे   बर्थडे बॉय के लिए लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं फूलों की बरसात हो, दीवाली-सी हर एक रात हो गर्व से छाती चौड़ी कर लेता हूं, जब भांजे की मेरी बात हो जन्मदिन की शुभकामनाएं प्यारे भांजे

 

Bhanje Birthday Wishes

मेहनत इतनी करना कि हर कामयाबी पा जाना हिम्मत और ईमानदारी के बल पर पूरी दुनिया में छा जाना हैप्पी बर्थडे भांजे   जिंदगी में हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहना सफलता हर पल तुम्हारे कदमों में हो तु म्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है मेरी हैप्पी बर्थडे भांजे   फूलों-सा खिलना सोने-सा चमकना लाख मुश्किलें आए राहों में तुम कभी पीछे न मुड़ना हैप्पी बर्थडे डिअर भांजे   जीवन के किसी भी मोड़ पर खुद को अकेला पाओ तो याद रखना की हमारा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है हमेशा मुस्कुराते रहो मेरे प्यारे भांजे। हैप्पी बर्थडे   दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है हम ना सही पर हमारा आशीर्वाद हमारे साथ है तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते है मगर देखो तुम्हारा जन्मदिन हमें याद है Happy Birthday Bhanje

 

भांजे के जन्मदिन पर शायरी

तुम्हारा जन्मदिन आया है साथ अपने बहार लाया है ये दिन नाचने और गाने का है ये दिन खुशियां और जश्न मनाने का है Happy Birthday Bhanje   पूरी हो तुम्हारी सभी ख्वाहिशें कोई भी ख्वाब अधूरा न रहे तुमने दुनिया में हमारा मान बढ़ाया है हमारी दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं। मेरे राजकुमार हमें गर्व है तुम पर happy birthday bhanje   जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें, चेहरे पर तुम्हारे हमेशा मुस्कान रह देता है दिल यह दुआ तुमको जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे हैप्पी बर्थडे माय स्वीट भांजा   हैप्पी वाला बर्थडे मुबारक हो, बड़ी-बड़ी खुशियां मिले तुम्हें, खुशियों के दिन भी बड़े बड़े हो हेप्पी बर्थडे डियर भांजे   जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज.. वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक ! हैप्पी बर्थडे माय स्वीट भांजा   मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी, ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी, फूलो से सज़ी हो हर राह तुम्हारी, जिससे महके हर सुबह और शाम तुम्हारी! Janamdin mubarak ho dear bhanje   दिन है खुशी का आज, नाचना और गाना है, आज जन्मदिन है मेरे भांजे का, सारी दुनिया को यह बताना है। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो बेटा।

 

————————

 

सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

————————

 

सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश