Bhabhi Birthday Wishes, भाभी के जन्मदिन पर बधाई सन्देश
Happy Birthday Bhabhi Wishes
Birthday Wishes For Bhabhi
भाभी के जन्मदिन पर कविता
भैया की हुई जब धूमधाम से शादी, तब घर में आई सीता जैसी भाभी प्यारी सी सूरत दिखने में भोली आप बन गई भैया की हम जोली रखती हो आप हम सबका ध्यान जब भी हम होते किसी बातों से परेशान भाभी आपकी बनाई चाय को पीना, पतझड़ में लगे सावन का महीना। भाभी जब आप मायके जाती कोई भी बात नहीं हमे लुभाती आप अपने कामों को बखूबी निभाती, हम सबके मन मंदिर में समाती। करते है हम सब आपसे बहुत ज्यादा प्यार, भाभी आपको जन्मदिन की शुभकामनायें बारम्बार।
मेरी भाभी की मीठी मुस्कान भैया का रखती दिनभर ध्यान भैया जब जाते बाहर हमे सुनती बातों की दास्तान कुछ भी बोलो मेरी भाभी को देती है प्यार भरी मुस्कान काम काज करके दिनभर पाए सास ससुर से सम्मान भाभी बन गई दोस्त हमारी हम उनके भाई बहन सामान दिन हमारे तो पल भर में बीते चुटकियों में वो सबका मन जीते जीवन में ना कभी सुखों की कमी आये ना कभी आपकी आंखों में कोई नमी जन्मदिन लाए आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां प्यारी भाभी जी को जन्मदिन की बधाइयां बधाइयां।
Happy Birthday Wishes for Bhabhi
आज ही के दिन एक परी उतरी थी खुश किस्मत है भाई, की वो उन्हें मिली सुंदरता से परिपक्व है हमारी भाभी काश हर जनम हमें मिले ऐसी भाभी हैप्पी बर्थडे भाभी को
जो हमने चाहा था उम्मीद से हमें ज़्यादा मिला जितना अच्छा सोचा था उससे ज़्यादा भगवान ने दिया किस्मत होती है उस परिवार की जहाँ आपके जैसे लक्ष्मी आये आप सदैव खुश रहे यही हमारी है कामनाएं हैप्पी बर्थडे हमारी भाभी को
आयी सुबह वो रोशनी ले के जैसे नये जोश की नयी किरन चमके विश्वास की लौ सदा जला के रखना देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनाके रखना Happy Birthday Bhabhi
गुलाब की तरह खुशियाँ खिले जिवन में आपके खूश्बु की तरह हँसी बनी रहे होटों पे आपके मुस्कुराते रहो आप हमेशा यूँही और हम बने रहे दिल में आपके Happy Birthday Bhabhi
आशाओं के दीप जले आशीर्वाद उपहार मिले जन्मदिन है तुम्हारा शुभकामनाओ संग खूब प्यार मिले Happy Birthday Bhabhi
डिअर भाभी! में उम्मीद करता हूँ की आप सब ठीक हैं आज आपके जनम दिन पर बहुत बहुत मुबारखो आप हमेशा आगे बढ़ते रहे और ऊपर वाला आपको ढेर सारी खुशियां देते रहे हैप्पी बर्थडे one more time हमारी प्यारी भाभी को
लम्हा लम्हा वक्त गुजर जायेगा कुछ ही देर में आपका जन्मदिन आ जायेगा अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दूँ वरना बाद में बाजी कोई और मार जायेगा
खुशियाँ मिले आपको इतनी की हर पल आपके होठो पर मुस्कान रहे खिला रहे आपके जीवन का बगीचा भेया और आपकी दुनिया में शान रहे happy Birthday Bhabhi
उस दिन भगवान ने भी जश्न मनाया होगा जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा उसने भी बहाएंगे होंगे आंसू जिस दिन आपको दुनिया में भेजकर खुद को अकेला पाया होगा जन्मदिन मुबारक
मुस्कान आपकी कोई चुरा ना पाए कोई ग़म आपको कभी रुला ना पाये खुशियों के फूल खिले जीवन में ऐसे कि कोई आंधी तूफ़ान भी उन्हें हिला ना पाये Happy Birthday bhabhi
जीवन का समुन्द्र रहे सदा खुशियों से समागम जिंदगी में न आये कभी गम जन्मदिन की लख लख बधाइयाँ हो you are Great मेरे भेया की सनम
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको हम तो कुछ देने के काबिल नही है उपर वाला हजार खुशिया दे आपको
जिंदगी की कुछ खास दुआएँ ले लो हमसे जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में आज वो हंसी मुबारक ले लो हमसे Happy Birthday Bhabhi
Bhabhi Birthday wishes in English
Bhabhi Birthday Shayari
Bhabhi Birthday Status, Happy Birthday Bhabhi Status
Bhabhi Birthday Quotes, Happy Birthday Bhabhi Massage
Pingback: Bhabhi Birthday Shayari - MERI BADHAI
Pingback: Bhabhi Birthday Status, Happy Birthday Bhabhi Status - MERI BADHAI
Pingback: Bhabhi Birthday Quotes, Happy Birthday Bhabhi Massage - MERI BADHAI
Pingback: Bhabhi Birthday wishes, Happy Birthday Sister-in-law - MERI BADHAI Birthday Wishes in English
thanks For sharing Bhabhi Wishes.