Basant Panchami Wishes – छाई है आकाश में छटा, सुनो सरस्वती माता
Happy Basant Panchami 2025
Table of Contents
Saraswati Puja Wishes
Happy Basant Panchami Wishes
बसंत पंचमी पर कविता
छाई है आकाश में छटा अलौकिक आनंद ही आनंद छाया है। फूल खिले है बागों में अब बसंत ऋतु आया है। साधारण नहीं ये मौसम कोई ये तो है सभी ऋतुओं की रानी एक वर्ष की सब मौसम में होती है ये ऋतू सबसे सुहानी इस सुहाने बसंत में माँ सरस्वती ज्ञान का सागर मन में भर देती कमल पुष्प पर सुशोभित होकर कीचड़ में कमल बनने का सन्देश देतीं आपको इस बसंत पंचमी ज्ञान का आशीर्वाद मिले आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
बसंत पंचमी पर बधाई कविता
ख़त्म हुयी सब बात पुरानी होगी शुरू अब नयी कहानी बहार है लेकर बसंत आई चढ़ी ऋतुओं को नयी जवानी बसंत ऋतू का यह त्योहार आओ हम सब मिल के मनाये दिल में भर के उमंग और प्यार बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं हैप्पी बसंत पंचमी 2025
बलबुद्धि विद्या देहु मोहि सुनहु सरस्वती मातु राम सागर अधम को आश्रय तू ही देदातु आप सब को बसंत पंचमी की बधाई Happy Basant Panchami 2025
धरा पे छाई है हरियाली खिल गई हर इक डाली डाली नव पल्लव नव कोपल फुटती मानो कुदरत भी है हँस दी माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार आपके जीवन में आये सदा बहार सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल हर काम आपका हो जाये सफल हैप्पी बसंत पंचमी 2025
तारे चमकें अब रातों को कोहरे ने ले ली है विदाई पीली-पीली सरसों से भी खुशबु भीनी-भीनी आई हो शुभकामना आपको बसंत पंचमी Happy Basant Panchami 2025
फूलों की वर्षा शरद की फुहार सूरज की किरणे खुशियों की बहार चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार मुबारक हो आप सबको बसंत पंचमी का त्योहार हैप्पी बसंत पंचमी 2025
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं संदेश
सर्दी को तुम दे दो विदाई बसंत की अब ऋतु है आई फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई बागों में बहार है आई भंवरों की गुंजन है लाई उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई देखो अब बसंत है आई बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
वीणा लेकर हाथ में सरस्वती हो आपके साथ में मिले मां आर्शीवाद आपको हर दिन हर वार हो मुबारक बसंत पंचमी का त्यौहार बंसत पंचमी की शुभकामनाएं हैप्पी बसंत पंचमी 2025
चमक रहा सूरज है नभ में मधुर पवन भी बहती है हर अंत नयी शुरुआत है हमसे ऋतु बसंत ये कहती है, माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार आपके जीवन में आये सदा बहार सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल हर काम आपका हो जाये सफल। बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है Happy Basant Panchami 2025
उड़ जाते है रंग किताबों में दबे फूलों के भी आसमान में कई रंग बिखराए जाती है एक पतंग आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं हैप्पी बसंत पंचमी 2025
Basant Panchami Wishes In Hindi
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार जीवन में खुशी लाएगा अपार सरस्वती विराजे आपके द्वार शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
आई बसंत और खुशियाँ लायी कोयल गाती मधुर गीत प्यार के चारों और जैसे सुगंध छाई फूल अनेकों महके बसंत के बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
बहारो में बहार बसंत मीठा मौसम मीठी उमंग रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग हैप्पी बसंत पंचमी 2025
मौसम की नजाकत है हसरतों ने पुकारा है कैसे कहे की कितना याद करते है यह संदेश उसी याद का एक इशारा है बसंत पंचमी की शुभकामनाए 2025
तू स्वर की दाता है तू ही वर्णों की ज्ञाता तुझमें ही नवाते शीष हे शारदा मैया दे अपना आशीष Happy Basant Panchami 2025
उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली पीली, लाल, हरी, नीली और काली आओ मिलकर हम सब वसंत मनाएं द्वार पर अपने रंगीली रंगोली सजाएं Happy Basant Panchami
मां सरस्वती का वरदान हो आपको हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको Happy Basant Panchami 2025
Basant Panchami Status, Saraswati Puja Status
Basant Panchami Status, Saraswati Puja Status – प्रकृति के प्राकृतिक श्रृंगार महोत्सव पर्व एंव ज्ञान
Basant Panchami Quotes, Saraswati Puja Quotes
Basant Panchami Quotes, Saraswati Puja Quotes – कोयल गाती मधुर गीत प्यार के, चारों तरफ…
Basant Panchami Shayri, Saraswati Puja Shayri
Basant Panchami Shayri, Saraswati Puja Shayri – संयम सत्य स्नेह का वर दे माँ सरस्वती, आपके जीवन..
Happy Vasant Panchami 2025
————————
जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए
जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए
————————
विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए
विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
Pingback: Basant Panchami Status, Saraswati Puja Status - MERI BADHAI
Pingback: Basant Panchami Quotes, Saraswati Puja Quotes - MERI BADHAI
Pingback: Basant Panchami Shayri, Saraswati Puja Shayri - MERI BADHAI