Cricket Shayari & Wishes – भारत के मैच जीतने पर शुभकामनाएं

 

Cricket Quotes Hindi

Cricket Shayari in Hindi

 

Cricket Shayari & Wishes – क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं है, यह भारत के लाखों लोगों के लिए खुशियाँ मानाने का एक तरीका है। मुंबई के हरे-भरे मैदानों से लेकर  गाँव की गलियों तक, क्रिकेट एक सभी उम्र और पृष्ठभूमि के लोगों को एक साथ लाता है, जिससे समुदाय, प्रतिस्पर्धा और सौहार्द की भावना पैदा होती है। भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने मैदान पर अपने प्रदर्शन से अपनी छाप छोड़ी है। हमारी भारतीय टीम के जीतने पर उठने वाली भावनाओं को हमने खूबसूरत और जोशीले शब्दों से सुशोभित किया है।

 

भारतीय टीम के मैच जीतने पर शुभकामनाएं सन्देश

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की बैटिंग

जितेश शर्मा की कीपिंग

सूर्यकुमार, तिलक और हार्दिक की हिटिंग

बुमराह ,वरुण, अर्शदीप की किलिंग बोलिंग

अक्षर, कुलदीप यादव  की फाडू स्पिन

लूट के ले गई मेरा दिल

मिलेगी ऐसे ही हमें जीत की मंजिल

टीम इंडिया को मैच जीतने की शुभकामनाएं

 

इसी तरह बनाते रहना रन

इसी तरह जीत का स्वाद चखना,

हर मैच में जीत होगी तुम्हारी

बस दिल में हौसले को जिन्दा रखना।

टीम इंडिया को मैच जीतने पर बहुत बहुत बधाई

 

यह मैच जीतकर तुमने

सारे जग में धूम मचाई है,

इस मैच में कामयाबी मिली जो तुमको

भारतीय टीम  को बहुत बहुत बधाई है।

 

सफल हुई है सबकी मेहनत

देश की झोली में जीत है आई,

इस मैच में कठिन जीत पर

हम देते है भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई

 

ये जीत तो बस शुरुआत है

तुम्हें आगे सभी मैच जीतते जाना है,

हासिल करने है कई बड़े लक्ष्य

बड़ी बड़ी टीमों को धूल चटाना है

टीम इंडिया को मैच जीतने की बहुत बहुत बधाई

 

Cricket Quotes Hindi

छा गया है मातम
विपक्षी खेमा देखिये
आज क्रिकेट के दुनियादारों
इंडियन टीम से क्रिकेट सीखिए
भारत के मैच जीतने बहुत बहुत बधाई

 

कैसे बताऊँ अल्फाज मेरे
कर रहे कितना शोर
ज्यों ज्यों लगाए बाउंड्री
बाजुओं में आये जी जोर

 

विश्व क्रिकेट में इंडिया का सिक्का
चलेगा देखना जी जरूर
देख लीजिये आप ध्यान से
भारतीय क्रिकेट टीम का नूर

 

शतकवीर है हर खिलाडी अपना
चले तो छुड़ा दे छक्के
रह जाते देख बैटिंग इसकी
खिलाड़ी दुनिया के हक्के बक्के

 

Indian Cricket Shayari

मुंह की खायेगा,
तेरा बोलर पिटवाएगा
जब दिखायेगा इंडिगा जोश
रनों का पहाड़ देखकर
तू हो जायेगा बेहोश

 

क्रिकेट हो या जंग का मैदान
तू फिर से हारेगा पाकिस्तान
नाक रगड़वा रहा तुझ से चाइना
क्रिकेट से देख ले तू आईना

 

बुमराह के सामने यारों
बूम बूम सब हो जाता
देख क्रिकेट हसीनाओं का
दिल झूम झूम है कर जाता

 

सुन लो क्रिकेट के शूरवीरों
अब जीतना पाकिस्तान से है जरूरी
कर दो पाकिस्तानियो की
रोने धोने की मजबूरी

 

Team India Cricket Shayari & Wishes

तिलक वर्मा का शॉट
देखना चाहे क्रिकेट फैन
यह दुनिया का देखो यारों
सबसे तगड़ा बैट्समैन

 

कुलदीप की बोलों से
विरोधी हो रहे हैं बोल्ड
सब बोल रहे हैं इसको
लेके जायेगा यह गोल्ड

 

होगा तालियों का शोर
जब चमकेगा शिवम् का बल्ला
गांव गली में देखो जी
होगा जश्न का हल्ला

 

छूट गए चौके छक्के
रनों की बरसात है
भारत के शेरों ने
देखो कर दिया आगाज है

 

Cricket Status in Hindi

रोगी को तो दवा चाहिए,
और जोगी को जप चाहिए,
हम तो है क्रिकेट के पुजारी,
हमें तो बस कप चाहिए।

 

जब जब भारत का मैच होगा,
तब तब आसमान के साथ साथ,
धरती का भी रंग नीला होगा।

 

कुछ देर की खामोशी हैं,
इंडिया-इंडिया शोर फिर आयेगा,
तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है,
हमारा तो दौर आयेगा।

 

India vs Pakistan Match Shayari


तिलक लगायेगा फिर जोर

शोर करेगा भारत सारा

सूर्या की कप्तानी में

ये कप होगा हमारा

क्रिकेट के फैन हम जबरजस्त

मैच देखेंगे हो के मदमस्त

फिर से टी वी फोड़ेगा पाकिस्तान

और खुशियों में डूबेगा हिंदुस्तान

 

भारत-पाक बॉर्डर पर भारतीय सैनिक: रुक जाओ, वरना गोली मार दूंगा

पाक सैनिक: गोली से डर नहीं लगता साब, कुलदीप से लगता है…!!

 

हो पाकिस्तानी टीम तुम
अब्राब, शाहीन, अशरफ या अयूब
तिलक का जब चले है बल्ला
तो सब के बॉलर लगाए झाड़ू

 

India vs Pakistan Cricket Shayari in Hindi

न इश्क में न प्यार में!
अब तो मजा आएगा
सिर्फ पाकिस्तान की हार में।

 

पाकिस्तानी इंडियन से:-
कप्तान हमारा पठान है…
इंडियन पाकिस्तानी से:-
जितने रन तिलक के है,

उतने स्क्वायर फ़ीट का तुम्हारा पाकिस्तान है !!

 

सलमान आगा : तिलक को 100 नहीं बनाने देंगे
मैं: मगर कैसे?
सलमान आगा : हम 146 पे आल आउट हो जाएंगे!!

I Must Say Farhan is Smart!!

बल्ला तो इनसे संभलता नहीं..

क्या खाक कश्मीर लेंगे?

 

————————

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए

 

————————

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश