KARWA CHAUTH STATUS, Karwa Chauth Status In Hindi

 

Karva Chauth Status 2025 in Hindi
Happy Karwa Chauth Status in Hindi

 

करवा चतुर्थी का प्यारा है ये व्रत
जो लाये अपने साथ खुशिया भर
कामना है ये हमारी मनाये ये त्यौहार हर साल
और मुस्कराता रहे आप और आपका समूचा परिवार
आपकों करवा चौथ की हार्दिक बधाई

 

सुबह की शुरुआत पहली किरण के साथ
आज हर दुल्हनियां सजेगी खूबसूरती के साथ
इस व्रत के मौके पर हर पत्नी
अपने पति के लिए व्रत रखती है खुशी के साथ
हैप्पी करवा चौथ बधाई

 

सुबह की तैयारी सरगी के साथ
हर पत्नी सजेगी खूबसूरती के साथ
इस प्यारे त्यौहार पर हर पत्नी
पति की दीर्घायु का व्रत रखेगी ख़ुशी के साथ

 

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें
युहीं एक होकर
आप ये जिंदगी बिताये
कि आप दोनों की खुशियाँ
एक पल के लिए भी न छूटे
शुभ करवा चौथ

 

करवा चौथ का है ये त्यौहार
आये और लाये खुशियाँ हजार
यही है दुआ हमारी
आप हर बार मनाये ये त्यौहार
सलामत रहें आप और आपका परिवार

 

Karwa Chauth Status For Husband
इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी
जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी

 

करवा चौथ का व्रत रक्खा है हमने
बसी इसी दुआ के साथ
दीर्घायु मिले आपकों
सातों जन्म हमें मिले
आपका साथ
करवा चौथ की हार्दिक बधाई

 

जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा

 

व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक दुसरे का साथ
करवा चौथ की हार्दिक बधाई

 

सुबह से भूखी है
उसका गला भी सूखा जाता है
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं
उसे प्यार जताने का
बस यही तरीका आता है

 

Karwa Chauth Status For Wife
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है..
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है..!!
देखों आज करवा चौथ का
व्रत हैं आया
अपनें संग सैकड़ों खुशिया लाया
मेरी पत्नी ने आज मानों
चंदा का हैं रूप चुराया
आपकों करवा चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

 

करवा चौथ बधाई संदेश, Karwa Chauth Wishes

करवा चौथ बधाई संदेश, Karwa Chauth Wishes

 

करवा चौथ शायरी KARVA CHAUTH SHAYARI

करवा चौथ शायरी – KARVA CHAUTH SHAYARI

 

करवा चौथ शुभकामनाएं, Karwa Chauth Ki Shubhkamnaye In Hindi

करवा चौथ शुभकामनाएं, Karwa Chauth Ki Shubhkamnaye In Hindi

 

Karwa Chauth Quotes, Karva Chauth Massage

Karwa Chauth Quotes, Karva Chauth Massage

 

————————

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए

 

————————

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश