Raksha Bandhan Wishes – ओस की बूंद की तरह है मेरी बहन,जो खुद…रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi

Rakhi Quotes in Hindi

 

Raksha Bandhan Wishes

 

रक्षाबंधन पर कविता

Raksha bandhan wishes
सावन का माह झरे रिमझिम फुहार

चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार

भाई बहनों का साथ और बेशुमार प्यार

 

वो बीती बातें, बचपन की यादें

लड़ना-झगड़ना और वो तरकार

पहले रूठना फिर मना लेना

यही होता है भाई-बहन का प्यार,

 

नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन

सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार

इसी प्यार को बढ़ाने आया पावन त्यौहार

रक्षा बंधन की करो बधाई स्वीकार

 

Happy Raksha Bandhan Wishes For Sister In Hindi

ओस की बूंद की तरह है मेरी बहन,

जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,

वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,

और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।

 

हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए,

जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए,

दुआ है रब से बहना तेरा हर पल,

खुशियों की बारिश से भीग जाए।

प्यारी बहन तुम्हे रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Happy Raksha Bandhan Wishes For Brother In Hindi

दोस्त भी तुम, भाई भी तुम,
मेरे जीवन का सहारा हो तुम,
खुशियों से भर दी झोली तुमने मेरी,
दुआ है रब से हर जन्म तुम ही भाई हो मेरे।

 

लड़ना-झगड़ना भी जरूरी है,
मिलना-बिछड़ना भी जरूरी है,
पर हम तो एक ही घर में रहते हैं,
हम में न कोई दूरी है।

 

चाहे कैसी भी हो हालत,
कोई दे न मेरा साथ,
पर एक है जो रहता है मेरे पास,
इसलिए, मेरा भाई है मेरे लिए खास।

 

भाई होने का फर्ज तुमने बखूबी निभाया है
रक्षा बंधन का पर्व नई सौगात लेकर आया है,
खुशियों की बरात लेकर आया है,
जहां कामयाबी दुल्हन की तरह आएगी ,
और मेरे भाई की माथे पर तिलक लगाएगी।
रक्षा बंधन बहुत बहुत बधाई हो भाई

 

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

Raksha bandhan wishes

ये समय कुछ खास है,

बहन के हाथों में आज भाई का हाथ है,

ओ बहना तेरे लिये मेरे पास भी कुछ खास है,

तेरी ख़ुशी की खातिर मेरी बहना,

मेरा आशीवार्द हमेंशा तेरे साथ है

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

चंदन का टीका औ रेशम का धागा

सावन की सुगंध औ बारिश की फुहार

भाई की उम्मीद और बहन का प्यार

मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार

राखी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,

जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।

दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना,

तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना।

रक्षा बंधन की बधाई

 

रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसाना,
ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Happy Rakshabandhan Bhai In Hindi

भाई रक्षाबंधन की, बहुत-बहुत बधाई,
हर एक दिन हो ख़ास आपका, और खुशियां हों छाई,

 

कदम बढ़ें जिस राह तुम्हारे, ना हो वहां अंधेरा,
ईश्वर की हो कृपादृष्टि, और होवे नया सवेरा,

 

पिताजी का मार्गदर्शन, और मम्मी जी की ममता,
हर मुश्किल आसान कराए, बढ़ाए कार्यक्षमता,

 

सुंदर भाभी की सुमधुर, वाणी मन को हर्षाए,
बच्चे की प्यारी बोली, जीवन बगिया महकाए,

 

निर्मल जल सा हृदय आपका, नहीं जहां पर द्वेष,
हर एक की है ख़ास जगह, और हर व्यक्ति है विशेष,

 

आपा – धापी,भाग -दौड़ में, ना कोई खुद को जाने,
बड़ा सुखद अहसास है वो, जब कोई हमें पहचानें,

 

बांते प्यारी- प्यारी , शब्द भंडार है आपके पास,
सबके ख़ास दिनों को भैया, आप बनाते ख़ास,
भैया रक्षाबंधन की हार्दिक हार्दिक  शुभकामनाएं

 

रक्षा बंधन बधाई संदेश, Rakhi Message In Hindi

Raksha bandhan wishes

लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार.
रक्षा बंधन की बधाई

 

जब आप मेरी कलाई पर राखी बांधते हैं

और हर बार जब मैं इसे देखता हूं,

तो यह मुझे उन सभी प्यारी यादों की याद दिलाता है

जो हमने साथ की थीं। हैप्पी रक्षा बंधन प्रिय बहन!

 

चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीने में 15 अगस्त और सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार, मेरे प्यारे दोस्तों
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार।

 

मेरे जीवन के हर चरण में,

आपने हमेशा मेरा साथ दिया और प्यार किया है।

यह रक्षा बंधन, मैं आपके लिए भी ऐसा ही करने का वादा करता हूं

और हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा, चाहे कुछ भी हो।

हैप्पी रक्षा बंधन!

 

लड़ना झगड़ना है इस रिश्ते की जान
रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान
भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान
करता है भाई, पूरे बहनों के अरमान
रक्षाबंधन की शुभकामनाए

 

राखी का त्योहार था, राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली ‘कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो।’
Wish You Happy Raksha Bandhan 2025

 

Raksha Bandhan Quotes For Sister In Hindi

Raksha bandhan wishes

 

ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ 👵 को बनाया,

और माँ 👵 हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,

इसलिए उन्होनें बहन 👧को बनाया!

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाये

 

र = 🌹रक्षा करना बहन की 🌹
क्षा=🌹क्षमा करना बहन को 🌹
बं = 🌹 बंधन से मुक्त करना बहन को 🌹
ध = 🌹ध्यान रखना बहन का 🌹
न = 🌹नही भूलना बहन को 🌹
Wish You Happy Raksha Bandhan 2025

 

हम अक्सर असहमत हो सकते हैं,

लड़ सकते हैं और बहस कर सकते हैं,

लेकिन इससे आपके लिए मेरा प्यार नहीं बदलता।

आपको रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

आज राखी का दिन मेरे लिए बहुत ख़ास है
मेरी बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ मेरी बहना
ये तेरा भाई हमेशा है तेरे पास
रक्षा बंधन की बधाई

 

मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली,

तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली।

लड़ती भी है झगड़ती भी है, और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,

मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना, यही है ज़िन्दगी का इरादा।

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Raksha Bandhan Quotes For Brother In Hindi

Raksha bandhan wishes

 

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ…

 

भाई का गुस्सा इतना ज्यादा, दुनिया डर जाती है,

पर बहन को कभी भी न डांटे, चाहे बहन कितना सताती है।

प्यारे भैया के लिए रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

 

खुश किस्मत होती हैं वो बहन
जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
हैप्पी रक्षाबंधन

 

रक्षा का ये बंधन कुछ यूं निभाना वीरे!
अपमान ना करना किसी महिला का
अपना पुरुषत्व दिखाना वीरे!
गर फिसल जाए नजर जो तेरी
अपनी बहन को याद कर लेना वीरे
रक्षा का ये बंधन वीरे……!!
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

मेरे भाई जैसा ना हैं, ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ!
Happy Raksha bandhan 2025

 

Raksha Bandhan Wishes For Sister In Hindi

Raksha bandhan wishes

एक बात जो मैं भगवान से प्रार्थना करना कभी नहीं भूलता –

मेरी प्यारी बहन को सभी बुराईयों से बचाने

और उसे खुशियों की दुनिया देने के लिए।

हैप्पी रक्षा बंधन!

 

कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती हैं
लेकिन बहनें ही, हमारे सबसे करीब होती हैं
इसलिए तो बिना कहे, बहनें हमारी सारी बातें समझती हैं।
रक्षाबंधन की शुभकामनाये 2025

 

मैंने हमेशा आप पर विश्वास किया है,

और आपने मुझे हमेशा अपने जीवन में कई आश्चर्यजनक चीजें करने की स्वतंत्रता दी है।

मैं कामना करता हूं कि हर राखी के साथ हमारा बंधन और मजबूत हो। हैप्पी रक्षा बंधन, बहन!

 

हम दूर हो सकते हैं लेकिन मैं आपका सम्मान करता हूं

और आपसे प्यार करता हूं।

आज राखी पर अपना प्यार और शुभकामनाएं भेज रहा हूं।

हैप्पी रक्षा बंधन!

 

एक बहन बचपन की तमाम खूबसूरत यादों की छाया होती है।

मैं भगवान से सबसे कीमती उपहार पाकर खुश हूं कि आप बहन हैं !!

ढेर सारा प्यार और हैप्पी रक्षा बंधन!

 

Raksha Bandhan Wishes For Brother In Hindi

मेरे भाई को रक्षाबंधन पर समर्पित

जो संसार की धूप में घने पेड़ सा डटा है,
जिसका हृदय मेरे लिए अपार स्नेह से पटा है,

 

जिसके होने का अहसास एक हौसला देता है,
जो मुझ को मेरा हर सही फैसला देता है,

 

जो रखता है मुझको सदा खुद से आगे,
उस भाई से भला कौन भागे,

 

मेरी मुस्कराहट से जो खुश है होता
मेरे दुःख के में जो अपना दामन भिगोता,

 

जिसे खुद से पहले मेरी फिकर है,
जिसकी बातो में हमेशा मेरा ही जिकर है

 

मुझ बहाना को जिसने है तराशा,
जिसने पूरी की है मेरी हरेक आशा,

 

कहने को सुनने को मुझसे बड़ा है
जो फिर भी हमेशा झुक कर जो खड़ा है,

 

जिसके लिए मेरा दिल में सबसे ऊँची जगह है
और कोई नहीं वो मेरा सबसे सगा है

 

उसके बिना मैं हूँ हरदम अधूरी,
उसके साथ गुजरे ये जीवन पूरा,

 

जो मुझ से ज्यादा मुझको जानता है,
उसके लिए दिल ये दुआ मांगता है

 

रहे वो सलामत तो खुश रह सके हम,
उसके साथ मंजूर है अगर मिले गम,

 

मैं चलती हूँ लेकिन मेरे पाँव है वो….
मेरे सर में रखी घनी छाँव है वो…

 

ये छाँव हमेशा बरकरार रहे,
मेरे भाई को रक्षाबंधन की
हार्दिक शुभकामनाएँ

 

Happy Raksha Bandhan Sister In Hindi

प्यारा सा उसका नाम है

सब करते उसको प्यार है

मम्मी पापा की लाड़ली

मिलता खूब दुलार है

 

इस घर में जिसने जन्म लिया

ससुराल में अब निवास है

सास ससुर रहते है प्रफुलित

सबके सपनो का संसार है

 

हमेशा जीजाजी जिसे

देखने को रहते बेकरार है

हम सब की लाडली बहना रानी

भगवान का अनमोल उपहार है

 

नन्हे, नटखट बच्चे घर में

सब रिझाये बार बार है

बच्चों की प्यारी किलकारी से

घर मे आए खूब बहार है

प्यारी बहन तुम्हे रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं

 

Raksha Bandhan Quotes For Brother In Hindi

Raksha bandhan wishes

बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं
रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ

 

ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाए 2025

 

हम हर रोज चीजों को हासिल करते हैं और खोते हैं।
लेकिन मुझ पर भरोसा रखो।
आप मुझे कभी नहीं खोएंगे।
मैं हमेशा आपके लिए यहीं रहूंगी भैया।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया

 

Rakhdi Wishes In Hindi

विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

 

रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी
खुश रखना भाभी को ओ मेरे भैया
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है
खुश रखना भाभी को ओ मेरे भैया

 

भाई और बहनों त्योहारों का है राखी का त्यौहार
जिसमें झलकता है भाई-बहन का एक दूजे के लिए प्यार
रक्षाबंधन की आपको आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनायें

 

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी
रक्षा बंधन की बधाई

 

Raksha Bandhan Quotes Short In Hindi

रेशम की डोरी फूलो का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार,

बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में कितना है प्यार।

हैप्पी रक्षा बंधन

 

रिश्ता है जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा,
चलो भैया, इसे बांधे राखी के अटूट बंधन में!!
रक्षाबंधन की शुभकामनाये

 

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना
आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार…
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ 2025

 

Raksha Bandhan Quotes for Nephew In Hindi

Raksha bandhan wishes

 

मेरे भतीजे तेरे लिये मेरा यह मन मंदिर यही प्रार्थना करता है की
कामयाबी आपके कदम चूमें और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

आसमान नीला है,
राखी का दिन खिला है,
बुआ को भतीजा मिला,
सब का मुख खिला-खिला है।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाए

 

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भतीजे की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बुआ के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

————————

 

Raksha Bandhan Muhurat 2025 – रक्षाबंधन की तिथि, शुभ मुहूर्त और समय

Raksha Bandhan Muhurat 2025 – रक्षाबंधन की तिथि, शुभ मुहूर्त और समय

 

————————

 

सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

————————

 

सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश