Mother’s Day Wishes – मदर्स डे पर शुभकामनाएं दीजिये दिल से
Mother’s Day Quotes In Hindi
Mothers Day Shayari In Hindi
Mother’s Day 2025 हमारी माँ के सम्मान करने का एक दिन है जो हमारे जीवन को प्यार, ज्ञान और असीम शक्ति से भर देती हैं। Mother’s Day Wishes मातृ प्रेम के सार को दर्शाने वाले शब्दों के अलावा आभार व्यक्त करने का कोई बेहतर तरीका है। मार्मिक भावनाओं से लेकर माँ यादों को जगाने और उनकी प्रशंसा की गहराई को व्यक्त करने की शक्ति है। आप हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम दिल को छू लेने वाले संदेशों का विशाल संग्रह आप के लिए लेकर आये हैं। आप जो हर जगह माताओं के अविश्वसनीय प्रभाव और अटूट भक्ति का जश्न मनाते हैं।
Happy Mother’s Day Hindi
जिन्दगी के हर कदम पर समझाया तुमने
काँटो से भरे रास्तों पर चलना सिखलाया तुमने
बचपन में कहानियाँ सुनाकर बहलाया तुमने
अपने सीने से लगाकर चैन की नींद सुलाया तुमने
बचपन में अंगुली पकड़कर चलना सिखलाया तुमने
ठोकर लगने पर संभलना सिखाया तुमने
अपनी गलतियों से सीखना ये बताया तुमने
हर समस्या को प्यार से सुलझाना सिखलाया तुमने
रिश्ते और नातों को निभाना बताया तुमने
मुश्किलों का हल निकलना बताया तुमने
Happy Mother’s day मेरी इतनी समझदार माँ
Mother’s Day Poem In Hindi
मेरे रोने पर तुम चुप कराती थी
अपने आंचल की छाँव में
हर दुःख से तुम बचा लेती थी
जब भी गलती करने पर
पापा गुस्सा करते थे तब
उनकी की डाँट से मुझे बचा लेती थी
खुद हर दुःख सहकर
हमें हसाती रहती थी
हमारे सामने मुस्कुराती रहती थी
कपडे पहनना, रहन-सहन
बात-चीत और तौर-तरीके
हर सलीका सिखाती थी
दुःख की बरसात में
बादल बनकर छाती थी
अपना हर फ़र्ज़ निभाती थी
हमारी आँखों से पढ़ लेती है
और जो तकलीफ होती थी
उसे पलभर में मिटाती थी
ज़िन्दगी के हर कदम में मेरा हौसला
बढाने वाली मेरी प्यारी माँ को
हैप्पी मदर्स डे
Wishes For Mother’s Day 2025 in Hindi
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल में सुलाओ
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों में मेरे
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ
Happy Mother’s Day
तुझसे प्यार कितना है
ये बताना जरुरी नहीं
बस इतना जान ले
माँ तेरे बगैर ज़िन्दगी मेरी पूरी नहीं
Happy Mother’s Day
कौन है वह जो यहां नहीं मिलता
सब कुछ मिल जाता है लेकिन मां नहीं मिलती
मां के जैसा है कोई कहां
मां सब कुछ है यहां
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
मां की एक दुआ जिन्दगी बना देगी
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी
कभी भूल के भी ना मां को रूलाना
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी
हैप्पी मदर्स डे
Mother’s Day Message In Hindi
रुलाना हर किसी को आता है
हँसाना भी हर किसी को आता है
रुला के जो मना ले वो पापा हैं और
जो रुला के खुद भी रो पड़े वो मां है
हैप्पी मदर्स डे
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर
मेरे लिए तू है तू भगवान
हैप्पी मदर्स डे टू ऑल मदर्स
मंजिल दूर और सफर बहुत है
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है
हैप्पी मदर्स डे
मां है तो यह जहां प्यारा लगता है
मां तुम हो तो हर ओर उम्मीद खिलती है
मां तुम बिन कैसे होगा जीवन में सवेरा
साथ रहना है मां उम्र भर तुम्हारे
तुमसे जीवन को ऊर्जा मिलती है
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Mother’s Day Shayari In Hindi
जिंदगी की पहली Teacher मां
जिंदगी की पहली फ्रेंड मां
जिंदगी भी मां क्योंकि
जिंदगी देने वाली भी मां
Happy Mother’s Day
मैं फेंक दिए हैं ताबीज और कलावे
मां की दुआओं से ज्यादा
शक्ति किसी चीज में नहीं
Happy Mother’s Day
किसी ने रोज़ा रखा किसी ने उपवास रखा
पर याद रखना कुबूल उसी का होगा
जिसने अपनी मां का ख़्याल रखा
Happy Mother’s Day
ओ खुदा मुझे इस योग्य बनाना
कि मैं मेरे माता ने जिस तरह मुझे
खुश रखा मैं भी उन्हें उसी तरह खुश रख सकू
हैप्पी मदर्स डे
मदर्स डे पर अनमोल वचन
हो एक शब्द या एक लाख
या लिख दूं तुझ पे ग्रन्थ भले
तेरी पूर्ण व्याख्या नामुमकिन मां
तेरी कोख में कृष्ण और राम पले
हैप्पी मदर्स डे
हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी
मां मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए
Happy Mother’s Day
मेरे शब्द से शब्दों की माला तक
घर के आंगन से पाठशाला तक
मुझे सब कुछ सिखाती रही
वो मां ही है जो हमे जिताने के लिए
हर बार खुद को हराती रही
मदर्स डे की शुभकामनाएं
मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए
जिसको निगाहों में बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो तो हमसे भी ना मुस्कुराया जाए
हैप्पी मदर्स डे
Mother’s Day Wishes For Sasu Maa In Hindi
जो मां न होते हुए भी बन जाती है यशोदा मां,
वह यशोदा मां ही होती है हमारी सासू मां।
Happy Mother’s Day Sasu Maa
प्यारी सासू माँ आपका रूप है अनोखा,
कभी बन जाती हो माँ, कभी दोस्त अनोखा।
Happy Mother’s Day Sasu Maa
मेरी सासू माँ है नारियल जैसी,
सख्त है बाहर भीतर मक्खन जैसी।
मेरी सासू माँ है बहुत प्यारी,
उनकी होती है हर बात निराली।
हैप्पी मदर्स डे मेरी सासू माँ।
जन्नत लगती है सासू माँ जब पास होती हैं।
उनके बिना घर की खुशी अधूरी लगती है।
Happy Mother’s Day Sasu Maa
ससुराल में जब भी आती है माँ की याद,
लुटा देती है सासू माँ प्यार की सौगात।
हैप्पी मदर्स डे मेरी सासू माँ।
Heart Touching Message For Mother In Hindi
रुके तो चाँद जैसी है
चले तो हवाओं जैसी है
वो माँ ही है
जो धूप में भी छाँव जैसी है
हैप्पी मदर्स डे
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है
हैप्पी मदर्स डे
सख्त राहों में
भी आसान सफर लगता है
ये मेरी माँ की
दुआओं का असर लगता है
हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए
पर मां अकेली ही काफी है
बच्चों की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए
हैप्पी मदर्स डे
Happy Mother’s Day Hindi Wishes
मां ना होगी तो वफा कौन करेगा
ममता का हक भी कौन अदा करेगा
रब हर एक मां को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा
Happy Mother’s Day
रुके तो चांद जैसी है चले तो हवाओं जैसी है
वह माँ ही है जो धूप में भी छांव जैसी है
इज्ज़त भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी
सेवा करोगे माँ की तो जन्नत भी मिलेगी
हैप्पी मदर्स डे
जागना भी कबूल है
तेरी यादो में रात भर
माँ तेरी एहसासों में
जो सुकून है बो नीद में कहा
हैप्पी मदर्स डे
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां
मंजिल दूर और सफर बहुत है
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है
हैप्पी मदर्स डे
Wishes From Son Hindi
कोई कहता है अच्छे से जाना
कोई कहता है खाना टाइम पर खाना
एक माँ ही है मेरी जो कहती है की
बेटा जल्दी से घर आ जाना
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी मां की बदौलत है
ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तू मुझे
मेरी मां ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती हैं
जिंदगी में मां का होना जरूरी है
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है
हैप्पी मदर्स डे
Wishes From Daughter Hindi
मेरी माँ और मेरा रिश्ता
मेरा मन माँ का दर्पण
मां और मेरा का रिश्ता
एक दिन उजाले की तरह
हम दोनों का रिश्ता
एक प्रेम और एक एहसास जैसा
हम मां बेटी का रिश्ता
हर दिन Mother’s Day के जैसा
कभी माँ हीं मेरी पूरी दुनिया है
मेरे साथ खेलने वाला खिलौना है
माँ कभी मेरा पलना, मेरा बिस्तर है
मैं उसके पीछे चलती हू, वहीं मेरी मार्गदर्शक है
Mother’s Day Wishes From Your Daughter
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया
जिसको निगाहों में बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये!
————————
सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
————————
सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश
विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
Pingback: मदर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है? मदर्स डे किसकी याद में मनाया जाता है? – Nari Mahima