Mom Birthday Status – Happy Birthday Maa Status
Maa Ke Birthday Ke Liye Status
Happy Birthday Mom Status Hindi
Mom Birthday Status
उपहार क्या दूँ इस अवसर पर,
जो मेरी जीवनदायिनी का दर्जा रखती है,
जन्म दिवस पर समर्पित मेरी माँ के चरणों पर यह पंक्तियाँ,
माँ आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
मेरी माँ वाकई जीवन की तस्वीर है।
वह जीवन की प्रतिमूर्ति है।
ऐसी मूरत जिसमें जीवन झलकता है।
माँ जिस प्रकार से मेरे प्रति स्नेह दिखाती है।
वह किसी और में नहीं मिल सकता।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ
मैं सारी दुनिया को भूल सकता हूँ
माँ मगर उस ममता को नहीं भूल सकता
जो आपने मुझ पर बरसाई है
मैं आपको बहुत प्यार करता हूँ
और जन्मदिन पर आपको
ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ
Happy Birthday Mummy
इस धरती पर एक माँ ही हैं
जो अपने बच्चो को सबसे अधिक समझती हैं
माँ खुद हर दुःख दर्द को सह लेती हैं
लेकिन अपने बच्चो पर दुःख का साया नहीं पड़ने देती
माँ के जैसा ना आज तक कोई हुआ हैं और ना ही होगा
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ
जन्नत लगती है दुनिया माँ
जब आपकी गोद में सोता हूं
प्यार आपसे इतना है करता हूँ माँ
नाप नहीं मैं सकता हूं माँ
आप ही मेरा सब कुछ है माँ
Happy Birthday Maa
इस जगत में एक ही न्यायालय ऐसा
है जहाँ सारे गुनाह माफ है
और वो है माँ
दुनिया में सबसे अच्छी माँ को
जन्मदिन मुबारक हो
Happy Birthday Mamma
मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम
ऊपरवाले का एक तोहफा तुम
जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है
दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की
खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं
Happy Birthday Mom
एक हस्ती है जो जान है मेरी
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे
क्यूँ की वो और नही
माँ है मेरी
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माँ की बदौलत है
ऐ ऊपर वाले और क्या देगा तु
मेरे लिये तो मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है
Happy Birthday MOM
Maa Ke Birthday Par Status
मेरी नन्ही आंखों में तुमने ख्वाब रोपे थे
मेरे हर ख्वाब को पूरा करने को
तुमने न जाने कितना दर्द झेला
मुझे उस दर्द का तो नहीं पता मगर इतना जरूर पता है
कि हम सब तुम्हें जिंदगी से भी बढ़कर प्यार करते हैं
भगवान तुम्हारा दामन खुशियों से भर दे
जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती
सब कुछ मिल जाता है
लेकिन माँ नहीं मिलती
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती
Happy Birthday Mummy
जिन्दगी के रास्ते आपके लिए आसान रहे
प्यारे से चेहरे पर सदा मुस्कान रहे
देते है वचन आपके साथ हमेशा रहने का
आपके जीवन में हमेशा
खुशियों की बहार रहे
जन्मदिन मुबारक हो
मां के जन्मदिन पर बधाई संदेश, Mother Birthday Wishes
माँ के जन्मदिन पर शायरी, Happy Birthday Maa Shayari
Happy Birthday Maa Quotes, Maa Ka Birthday Quotes
————————
जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए
जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए
————————
विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए
विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

Pingback: Happy Birthday Maa Quotes, Maa Ka Birthday Quotes - MERI BADHAI
Pingback: मां के जन्मदिन पर बधाई संदेश, Mother Birthday Wishes - MERI BADHAI जन्मदिन की बधाई
Pingback: माँ के जन्मदिन पर शायरी, Happy Birthday Maa Shayari - MERI BADHAI