Mom Birthday Quotes – दिन भर की व्यस्त दिनचर्या के बाद, माँ कुशल

 

Maa Ka Birthday Quotes

Happy Birthday Mom Quotes Hindi

 

Mom Birthday Quotes

दिन भर की व्यस्त दिनचर्या के बाद,
कुशल गृहणी की भूमिका निभाती है,
घर की बागडोर जो अपने हाथों में संभाले,
वो मेरी माँ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

 

मम्मी तुम हो जीवन की पहचान
करता हूँ सदा तेरा गुणगान
तेरे जीवन का अंश
मेरा यह जनम
करता हूँ तुझे
सुबह शाम नमन
सदा जीवन में
बना रहे तेरा आशीर्वाद
जन्मदिन मुबारक हो मम्मी

 

आपका प्यार ही मेरी उम्मीद है
आपका प्यार ही मेरा विश्वास है
और आपका प्यार ही मेरा संसार है
मेरी प्यारी माँ मैं आपके प्यारे जन्मदिन पर
आपके खुशहाल जीवन की दुआ करता हूँ
Happy Birthday Maa

 

मुझे प्यार है अपने हाथ की सब उगंलीयों से
ना जाने किस उगंली को पकड़ कर
माँ ने चलना सिखाया होगा
Happy Birthday Maa

 

आज तक जितनी भी दौलत कमाई है
बस मेरी माँ की बदोलत आई है
अब उपर वाले से और क्या मांगू मै
मेरी माँ से बढ़कर कुछ नहीं
इसलिए हर सोहरत ठुकराई है
जन्मदिन मुबारक हो मम्मी

 

Happy Birthday Maa Quotes

जिँदगी‬ की पहली ‪Teacher‬ ‎माँ‬
जिँदगी की पहली ‪Friend‬ माँ
‪‬जिँदगी भी माँ ‎क्योँकि
जिँदगी देने वाली भी माँ
आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

 

माँ तुम तो हो मेरी जान
तुम सा प्यारा इस पूरे जहाँ में कोई नहीं
तुम से प्यारी ममता की मूरत और कही नहीं
तुम ने दी हमें ज़िन्दगी की सौगात
इस से बड़ी दुनिया में नहीं कोई भी बात
I Love You Mom Happy Birthday Mom

 

मैं बहुत खुशनसीब हूं
कि मुझे आप जैसी मां मिली
आप मेरी सबसे अच्छी दोस्त
सबसे अच्छी माँ हो
आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

 

रोज-रोज यह दिन आए
बार बार यह दिल गाये
आप जिए हजारो साल
बस यही है मेरी आरजु
जन्मदिन की खूब शुभकामनाए माँ

 

Maa Birthday Quotes Hindi

माँ तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त और सबसे बड़ी विश्वासपात्र हो
मैं खुश नहीं होता अगर तुम मेरी माँ नहीं होती
जन्मदिन मुबारक हो मम्मी

 

माँ हमें जन्म ही नहीं देती
माँ हमें दुनिया की हर बुरी अच्छी चीजों से अवगत कराती हैं
हमें जीने की कला सिखाती हैं
माँ अपना सम्पूर्ण जीवन हमारी देखभाल में बिताती हैं
Wish you a very Happy Birthday Mom

 

दुनिया सुंदर लगती होगी औरों को
अपने सोना बाबू के दुपट्टे में
मुझे तो दुनिया जन्नत लगती है
मां आपकी आंचल में
हैप्पी बर्थडे मां

 

मां के जन्मदिन पर बधाई संदेश, Mother Birthday Wishes

मां के जन्मदिन पर बधाई संदेश, Mother Birthday Wishes

 

माँ के जन्मदिन पर शायरी, Happy Birthday Maa Shayari

माँ के जन्मदिन पर शायरी, Happy Birthday Maa Shayari

 

Happy Birthday Maa Status, Maa Ke Birthday Par Status

Happy Birthday Maa Status, Maa Ke Birthday Par Status

 

————————

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए

 

————————

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश