Makar Sankranti Wishes – हर पतंग जानती है…..आसमान छूकर दिखाना है
Happy Makar Sankranti Wishes
Makar Sankranti Wishes In Hindi
Makar Sankranti Wishes
लोहड़ी व मकर संक्रान्ति पर्व की हार्दिक मंगलकामनाऐं ।
सूर्य देव के उत्तरायण होने पर भारतवर्ष के
उजाले में वृद्धि के प्रतीक पर्व “मकर संक्रान्ति” पर
आपका जीवन भी प्रकाशमान हों,
ऐसी शुभेच्छा के साथ आप को पुनः मंगलकानाऐं व बधाई।🙏
उड़ी वो पतंग और खिल गया दिल
गुड़ की मिठास में देखो मिल गया तिल
चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम लोग
सजाएं थाली और लगाएं अपने भगवान को भोग
हैप्पी मकर संक्रांति
*हर पतंग जानती है,*
*अंत में कचरे मे जाना* है
*लेकिन उसके पहले हमे,*
*आसमान छूकर दिखाना है ।*
*” बस ज़िंदगी भी यही चाहती है “*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
*🎀 मकर सक्रांन्ति की शुभकामनाएँ 🎀*
🌞 *उत्तरायण का सूर्य आपके स्वप्नों को नयी ऊष्मा प्रदान करे,
आपके यश एवं कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो,
आप परिजनों सहित स्वस्थ रहें,
दीर्घायु हों, यही कामना है।*
मंदिर की घंटी आरती की थाली नदी के किनारे सूरज की लाली
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार मुबारक हो
आपको मकर संक्रांति का यह त्योहार
Happy Makar Sankranti
सूरज की राशि बदलेगी
बहुतों की किस्मत बदलेगी
यह साल का पहला पर्व होगा
जब हम सब मिलकर खुशियां मनाएंगे
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
सूर्य उत्तर की ओर सफर शुरू होता है
उन्होंने कहा कि इस साल भर के सभी खुशी बनाता है
आप और आपके परिवार को मेरी तरफ से है
मकर संक्रांति बहुत खुश है
पतंगों वाले आसमान न जाने अब कहाँ विलुप्त हैं
त्यहारों की खुशबू न जाने कहाँ गुम है
तिल-गुड़ की मिठाई कहाँ अब लोग खाते हैं
मकर संक्रान्ति जैसे त्यहार बस नाम के लिए आते हैं
मकर संक्रांति की शुभकामना संदेश
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छू लों आप जिंदगी के सारे कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
कागज अपनी किस्मत से उड़ती है और
पतंग अपनी काबिलियत से इसलिए
किसमत साथ दे या ना दे
पर काबिलियत हमेशा साथ देती
काबिल बनो कामयाबी झक मारके पीछे दौड़ेगी
Happy Makar Sankranti
पूर्णिमा की चाँद
रंगों की डोली
चाँद से चांदनी
खुशियों से भरी हो आपकी झोली
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी
पतंगों वाली मकर सक्रांन्ति की शुभकामनाएँ
तन में मस्ती
मन में उमंग
देकर सबको अपनापन
गुड़ में जैसे मिठापन
होकर साथ हम उड़ाए पतंग
भर दे आकाश में अपने रंग
मकर सक्रांन्ति की हार्दिक शुभकामनाएँ
ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी
मकर संक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी
मकर संक्रांति शायरी, Makar Sankranti Shayari
Makar Sankranti Shayari – कहि गुड़ खिन तिल के लड्डू मिलकर हमें है खाना
Makar Sankranti Status
Makar Sankranti Status – तन में मस्ती मान में उमंग, चलो आकाश में डाले रंग
Makar Sankranti Quotes, Makar Sankranti Message
Makar Sankranti Wishes in English
Makar Sankranti Wishes in English, Makar Sankranti Shayri in English
————————
सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
————————
सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

Pingback: मकर संक्रांति शायरी, Makar Sankranti Shayari - MERI BADHAI
Pingback: Makar Sankranti Status - MERI BADHAI
Pingback: Makar Sankranti Quotes, Makar Sankranti Message - MERI BADHAI Festival Quotes
Pingback: Makar Sankranti Wishes in English, Makar Sankranti Shayri in English - MERI BADHAI Festival Wishes in English