करवा चौथ शायरी – KARVA CHAUTH SHAYARI

 

Karwa Chauth Shayari In Hindi
करवा चौथ शायरी 2025

 

हर जीवन में आपका संग मिले
इसी जोड़े में हर जीवन मिले
कोई और तमन्ना ना हो मेरी
जब भी याद करू तुम्हे
आप हमेशा मेरे पास मिले
आपकों करवा चौथ की शुभकामनाएं

 

मैं सजी हूँ आज मंडप की दुल्हन की तरह
कब आएगे मेरे साजन दुल्हे की तरह
अपने उन हाथों से लेके पानी का गिलाश
कब हमें गले लगायेगे पिया
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना

 

आया ये करवा चतुर्थी का पावन व्रत
आपकी खातिर हमने रखा है क्योंकि
आपही के प्यार एवं सत्मान ने हमारे
जीवन को रंगीन कर दिया है
हैप्पी करवा चतुर्थी

 

आपका ये साथ
मुझे सात जन्म तक
मिले
हर सुख दुःख में
आप हमारे साथी बने
करवा चौथ की बधाईयाँ

 

करवाचौथ तो बहाना है
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है
कि कोई है
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है
पति के इंतज़ार में
सदा आँखें बिछाए रहती है
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना

 

आज का दिन बड़ा ख़ास है आपके आने की आस है
थोड़ी भुख थोड़ी प्यास है आप नही बस आपका अहसास है
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
हैप्पी करवा चौथ

 

मेहँदी को लगा दिया है हाथो पर
ओर माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चाँद भी निकल आया है
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना

 

आज फिर आया है मौसम प्यार का
न जाने कब दीदार होगा चाँद का
पिया मिलन की रात ऐसी आई
आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना

 

इन हवाओं के साथ फरमान भेजा है
तारों की चमक के साथ सलाम भेजा है
सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
ये आपको हमने पैगाम भेजा हैं
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना

 

आज का दिन बड़ा खास है
आप के आने की आस है
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास
आप नहीं बस आपका एहसास हैं
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना

 

पूरा दिन है आज हमारा उपवास
पति आये जल्दी यही है आस
ना तोडना हमारी ये आस
क्योंकि आज है करवा चौथ
आज के दिन मत करना हमारा उपहास
करवा चौथ की बधाईयाँ

 

दिल खुशियों का आशियाना हैं
इससे दिल में बसाये रखना
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना

 

*करवा चौथ शायरी फॉर Girlfriend*
उम्र तुझे मेरी भी लग जाये
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये
करवा चौथ है बहुत सुहाना
गर मैं रुठुं तो तुम मानना
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना

 

दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे
हैप्पी करवा चौथ

 

अब तो आ ही गया चाँद
सनम तुम भी आ जाओ
बनकर धढकन सीने में मेरे
ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ
हैप्पी करवा चौथ

 

जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना
तुम और मैं कभी रूठे ना
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे
हैप्पी करवा चौथ

 

आज मुजे आपका खास इंतजार है
करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है
आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है
हैप्पी करवा चौथ

 

*करवा चौथ पर पति के लिए शायरी*
जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
हैप्पी करवा चौथ

 

चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना

 

मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है
हैप्पी करवा चौथ

 

करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया है
हैप्पी करवा चौथ 2025

 

*Karwa Chauth Shayari For Wife In Hindi*
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पूरे शबाब पे है
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है
Happy Karwa Chauth 2025

 

जोड़ी हमारी आपकी कभी बिखरे ना
आप और हम कभी रूठे ना
हम हर जन्म में एक दूजे का साथ निभायेगें
हर घड़ी में मिलकर खुशिया मनाएगे
आपकों करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना

 

सुख दुःख मे हम तुम हर पल साथ निभाएंगे
एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे
Happy Karwa Chauth 2025

 

दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे ,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे
Happy Karwa Chauth 2025

 

करवा चौथ बधाई संदेश, Karwa Chauth Wishes

करवा चौथ बधाई संदेश, Karwa Chauth Wishes

 

करवा चौथ शुभकामनाएं, Karwa Chauth Ki Shubhkamnaye In Hindi

करवा चौथ शुभकामनाएं, Karwa Chauth Ki Shubhkamnaye In Hindi

 

KARWA CHAUTH STATUS, Karwa Chauth Status In Hindi

KARWA CHAUTH STATUS, Karwa Chauth Status In Hindi

 

Karwa Chauth Quotes, Karva Chauth Massage

Karwa Chauth Quotes, Karva Chauth Massage

 

 

————————

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए

 

————————

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश