Hug Day Wishes, Happy Hug Day – अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो..

 

Happy Hug Day Wishes in Hindi
Happy Hug Day 2025 in Hindi

 

कुछ इस तरह से तुझको अपनी बाहों में छुपा लेंगे
की हवा भी गुजरने का रास्ता देखेगी
इतना खो जायेंगे हम तेरे इश्क में की
घडी की सुई भी ठहरने का रास्ता देखेगी
हैपी हग डे Happy Hug Day 2025

 

कोई कहे इससे जादू की झप्पी
कोई कहे इसे प्यार
मौका है खूबसूरत
आ गले लग जा मेरे यार
Wishing you Hug day 2025

 

लग जा गले से ये रात फिर न आएगी
किस्मत भी शायद हमको फिर न मिलाएगी
बाकि है बस चाँद सांसे इस दिल में
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी
Happy Hug Day 2025

 

सुना है हग डे पर
अपने प्यार से कसकर गले मिलकर
उसका हाल चाल पूछा जाता है
हाँ तो फिर डिअर
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने
wish U Happy Hug Day 2025

 

देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बसमे
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में
तेरा हाथ चाहता हूँ तेरा साथ चाहता हूँ
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ
Happy Hug Day 2025

 

Hug Day Shayari in Hindi
मन ही मन करती हूँ बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ
एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना
यही एक बात कहते कहते रूक जाती हूँ
हैप्पी हग डे माय लव 2025

 

दिल की बातें कितना छुपाओगी
अब तो कह दो
अगर इन बैचेन निगाहों में इश्क है
तो गले लगा लो
Happy Hug Day Dear 2025

 

दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं
तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो
और में खो जाऊ
Happy Hug Day

 

अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो
दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो
हैप्पी हग डे

 

हमको हमी से चुरा लो
दिल में कही तुम छुपा लो
हम अकेले हो ने जाये दूर तुमसे
पास आओ गले से लगा लो
Hug Day Mubarak

 

Hug Day Quotes in Hindi
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले
अपने दिल के भी अरमान सजा ले
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले
हैप्पी हग डे

 

तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहाँ से कहा जाए हम
तेरी बाँहों में मर जाए हम
Wish U Happy Hug Day

 

बातों-बातों में दिल को ले जाते है
बाग़-ए-दिल के सभी फूल खिल जाते है
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बाहों में सारा जहाँ भुलाते हो
Happy Hug Day

 

एक ही तमन्ना एक ही आरजू
बाँहों की पनाह में तेरे
सारी जिन्दगी गुजर जाए
Happy Hug Day

 

प्यार जब से तुझसे हो गया है हमे
दिल ही नहीं है मेरा मेरे बस में
तेरा हाथ तेरा साथ सिर्फ चाहिए मुझको
बाहों में तेरी पूरी हो कसमें
हैपी हग डे Happy Hug Day 2025

 

Hug Day Messages in Hindi

अब दूरी न रहे
सीने से लगा लो
कोई चाहत अधूरी न रहे
Happy Hug Day

 

लिपट जाओ फिर एक बार गले हमारे
कोई दीवार ना रहे बीच हमारे तुम्हारे
लिपट जाती जरूर अगर जमाने का डर ना होता
बसा लेती मैं तुम्हें अगर सीने मैं घर होता
Happy Hug Day

 

पागल कर दिया उसने
एक बार देखकर
मै कुछ भी ना
कर सका लगातार देखकर
Happy Hug Day

 

इन साँसों को महक जाने दो
ख़ुशी से मुझे चहक जाने दो
धड़कने काबू में नही है अब
तेरी बाहों में मुझे बहक जाने दो
Happy Hug Day

 

Hug Day Status in Hindi
देख के तेरा हसीं चेहरा
खुशी से फूल जाता हूं
आकर बाहों में तेरे
सारे दर्द भूल जाता हूं
Happy Hug Day

 

दिल की एक ही ख्वाहिश है
धड़कनों की एक ही इच्छा है
की तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो
और मैं इनमे खो जाऊँ
Happy Hug Day My Everyone

 

मन ही मन करती हूँ बातें
दिल की हर एक बातें कह जाती हूँ
एक बार ले लो बाहों मे अब तो सजना
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ
Happy Hug Day My Everyone

 

हम को हमी से चुरा लो
दिल में कही तुम छुपा लो
हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे
पास आओ गले से लगा लो
Happy Hug Day 2025

 

लग जा गले यह रात फिर ना आएगी
किस्मत भी हमको शायद फिर ना मिलाएगी
बाकी है बस चाँद साँसे इस दिल में
रूह भी ना जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी
Happy Hug Day

 

————————

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए

 

————————

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

 

 

Happy Hug Day Wishes For Wife

 

Happy Hug Day Wishes For Best Friend

 

Happy Hug Day Wishes For Husband

 

Happy Hug Day Wishes For Friends

 

Happy Hug Day Wishes For Boyfriend

 

Happy Hug Day Wishes For Girlfriend

 

Happy Hug Day Wishes For Hubby