Devrani Birthday Wishes – देवरानी के जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनायें सन्देश
Birthday Wishes For Devrani In Hindi
Table of Contents
Happy Birthday Devrani Wishes In Hindi
देवरानी के जन्मदिन पर कविता
मेरी देवरानी का जब से हुआ हम सब की जिंदगी में आना जैसे घर की खुशियों का डबल हो जाना मुश्किल भरे लम्हों में दिया है मेरी देवरानी ने साथ लुभाती है हम सबको देवरानी जी की हर बात रखती हैं वो हर व्यक्ति का ध्यान सब की जरुरतों को जैसे गई हो जान मेरी देवरानी ने हम सभी का दिल जीत लिया उसके के मायके जाने पर ना लगे देवर जी का जिया खुशनसीब समझते है तुमको को देवरानी के रुप में पाकर चांद तारों की तरह चमकती रहे तुम्हारे जीवन की डगर फूलों की वादियों की तरह महके तुम्हारा आशियां जन्मदिन पर मेरी प्यारी देवरानी को ढेर सारी बधाइयां।
Happy Birthday Devrani Ji
सब से अलग है देवरानी मेरी, सब से प्यारी है देवरानी मेरी, कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं संसार में, मेरे लिए तो खुशियों से भी ज़्यादा अनमोल है देवरानी मेरी… जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी देवरानी..
तेरी आंखों में कभी आए ना पानी खुशियों की तुझसे ही जुड़ी कहानी बहन से बढ़कर है जो मुझे प्यारी मुस्कान बने उसके चेहरे की निशानी जन्मदिन की हार्दिक बधाई देवरानी
हीरों में हीरा कोहिनूर हो आप हमारे घर का गरूर हो आप और क्या कहूँ आपके बारे में हमारे परिवार का नूर हो आप Happy Birthday my devrani ji
आपके लिए रब से दुआ हजार माँगेंगे खुशियाँ ही खुशियाँ मिले एसी बहार माँगेंगे हम आप रहे सदा साथ मुस्कुराते हुए ऐसा सुंदर स्वर्ग सा घर संसार मांगेंगे Pyari devrani ko janmdin Mubarak
Best lines for Devrani in Hindi
आज जन्मदिन आया है भर भर खुशियाँ लाया है सदा रहो मुस्कुराते आप दुआ में रब को यही सुनाया है Dear devrani happy birthday
सुख समृद्धि से भरा रहे जीवन तुम्हारा कभी ना आए किसी चीज की कमी मेहनत करो इतनी कि सारे जहां में जयकार करें तुम्हारा यह सरजमी। Happy Birthday to Devrani
सारे जहां की खुशियां आपको मिले आपके जीवन में सदा खुशियों के फूल खिले भगवान का आशीर्वाद है आप पर इतना कि आपके जीवन में कभी ना आए कोई मुश्किलें Happy Birthday
खुशियों की बुलंदी पर रहो आप कभी ना आए आंखों से पानी हैप्पी बर्थडे का दिन है तो मैं आपको मुबारक देती हूं देवरानी
Captions for Devrani
पूरे परिवार को दिल से जो आपने प्यार दिया है फूलों की ख़ुशबू और खुशियों का संसार दिया है ख़ुदा आपको लंबी उम्र और ढेर सारा सुख दे आपने हाथों से सजाकर हमें सुंदर परिवार दिया है परिवार का ख्याल रखने वाली देवरानी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो
हर फूल हर खुशबू आपको नसीब हो दुनिया की हर ख़ुशी आपके करीब हो देवरानी नहीं पगली बहन है तू मेरी तेरे मुस्कुराने से ही मुझे मुस्कान नसीब हो जन्मदिन की ढेरों बधाई बहन
गुलाब सा महके नाम आपका सूरज सा चमके मुकाम आपका दुआ है खुदा से मेरी देवरानी खुशियों से भरा हो ज़हान आपका देवरानी को जन्मदिन की शुभकामनायें