Devar Birthday Wishes – समझदारी भरी बातों हो तुम, खुशियों की बारातो में हो तुम

Happy Birthday Devar Ji

Dewar Birthday Wishes in Hindi

 

Devar Birthday Wishes – देवर जी का जन्मदिन  हमारे दिलों में खुशी और गर्मजोशी भर देता है। देवर जी हमेशा हमारे परिवार में शक्ति और खुशी का स्तंभ रहे हैं। उनकी हंसमुख उपस्थिति हर कमरे को रोशन करती है, हर मिलन को और भी सुखद और हर पल को और भी यादगार बनाती है। हमने शुभकामनाओं का एक संग्रह तैयार किया है जो देवर जी के प्रति हमारी कृतज्ञता, प्रेम और प्रशंसा की भावनाओं को बखूबी व्यक्त करता है। ये शुभकामनाएँ इस बात का प्रमाण हैं कि वह हमारे लिए कितने मायने रखते हैं और यह इस बात का जश्न है कि वह आज भी एक अद्भुत इंसान हैं देवर जी।

 

Birthday Wishes For Devar in Hindi

लाखों में एक हो तुम,
समझदारी भरी बातों हो तुम,

 

खुशियों की बारातो में हो तुम,
सोने पर सुहागा हो तुम

 

नूरो में नूर कोहिनूर हो तुम,
खुशियों का एहसास हो तुम,

 

घर की खुशियों का ताज हो तुम
फूलों में गुलाब हो तुम

 

आज दिन खिला-खिला सा है ,
आज कुछ नया-नया सा है,

 

आज गीत नए गाओ,
हर और दीप जलाओ,

 

हमारे देवर का जन्मदिन आया है
देवर जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभ कामनाएं

 

Happy Birthday Devar Ji in Hindi

भाई की कमी थी
देवर ने पूरी कर दी
दोस्त का गम था
देवर ने साझा कर लिया
भाभी को जब भी जरूरत पड़ी
देवर ने सहारा दे दिया
तुमसा भाई सबको मिले हैप्पी बर्थडे

 

दिल से निकली है दुआ हमारी
जिंदगी में खुशियां मिले बहुत सारी
गम ना दे खुदा आपको
ऐसी शुभकामनाएं है हमारी
हैप्पी बर्थडे देवर जी

 

चेहरा खिला रहे गुलाब की तरह
आपके नाम का किला रहे
आफताब की तरह
गम में भी आप खुश रहें
झूलों की तरह
जीवन में सभी चाहे आपको
महकते फूलों की तरह
हैप्पी बर्थडे देवर जी

 

तुम्हारी खुशियां रहे हमेशा बरकरार
कोई गम न आए तुम्हारे द्वार
तुमसे ही है परिवार और उसका प्यार
तुम हो तो है भाई-भाभी का सुखद संसार
जन्मदिन पर देवर जी को ढेर सारा प्यार

 

साल भर में सबसे प्यारा
होता है एक दिन 100 दुआएं
दे रहा दिल तुमको आज के दिन
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
प्यारे देवर जी

 

दिल से निकली है दुआ हमारी
जिंदगी में खुशियां मिले बहुत सारी
कभी गम ना दे खुदा आपको ऐसी
शुभकामनाएं हमारी
हैप्पी बर्थडे देवर जी

 

एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी और
आप मुस्कुराएँ दिलो जान से
जन्मदिन मुबारक हो देवर जी

 

देवर मेरा वो गुलाब है
जो एकांत में नहीं खिलता
खुशी का वो ताज है
जो हर किसी को नहीं मिलता
दुआ है तुम यूं ही सदा चमकते रहो
जीवन में अपने रंग से दुनिया रंगते रहो
जन्मदिन मुबारक भईया

 

सितारों से आगे जहां कोई जहान होगा
यकीन है मेरा न वहां कोई तुमसा होगा
तुमको पा कर भाभी तुम्हारी धन्य हो गई
एक भाई की कमी थी वो भी अब पूरी हो गई
जन्मदिन मुबारक मेरे प्यारे देवर

 

बधाईयों का लगा रहे अम्बार
आज दिन हो जाए जैसे कोई त्यौहार
बरसे मेरे देवर पर सभी का प्यार
जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई मेरे यार

 

दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप का नाम होगा
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा
शुभ जन्मदिन की मुबारक बाद

 

आज दिन नया सा लग रहा है
हर गुल खिला सा लग रहा है
शायद उन्हें भी खबर है मेरे देवर के जन्मदिन की
तभी आज चांद ज्यादा जगमगाता सा लग रहा है
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो भईया

 

हँसते रहें आप करोड़ों के बीच
खिलते रहे आप लाखों के बीच
रोशन रहे आप हजारों के बीच
जैसे रहता है चाँद सितारों के बीच
जन्मदिन मुबारक हो Dewar ji

 

हैप्पी बर्थडे देवर जी शायरी, Dewar Birthday Shayari

हैप्पी बर्थडे देवर जी शायरी, Devar Birthday Shayari

 

Dewar Birthday Quotes, देवर बर्थडे स्टेटस

Devar Birthday Quotes, देवर बर्थडे स्टेटस

 

Brother In Law Birthday Wishes

Brother In Law Birthday Wishes

 

————————

 

सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

————————

 

सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

3 thoughts on “Devar Birthday Wishes – समझदारी भरी बातों हो तुम, खुशियों की बारातो में हो तुम

Comments are closed.