Damad Birthday Wishes – दामाद के जन्मदिन पर शुभकामनाएँ सन्देश

 

Son In Law Birthday Wishes In Hindi

Damad Birthday Quotes in Hindi

 

Damad Birthday Wishes – अपनी बेटी के जीवनसाथी को शुभकामना देना थोड़ा कठिन हो सकता है। अपने दामाद जी के लिए जन्मदिन का संदेश दिल को छू जाये इसके लिए हमने कुछ बेहतरीन सन्देश चुने हैं, जिनमें भावपूर्ण और दिल को छूने वाली शुभकामनाएँ और भावनात्मक जन्मदिन की शुभकामनाएँ शामिल हैं।

 

हमारे दामाद भी हमारे बेटे है,
हमारी अमानत को धरोहर बना,
दिल में बिठा के संजोते है,

 

बेटी हंसती है तो वे सस्ते है,
वह रोती है तो रोते है,
हमारे दामाद भी हमारे बेटे है

 

वे हमारी के मान को सम्मान देते है,
हमारी की बेटी को पत्नी बना,
एक अधिकार एक परिवार देते  है,
हमारे दामाद भी हमारे बेटे है,

हमारे प्यारे दामाद जी को जन्मदिन की शुभकामनयें

 

Happy Birthday Wishes For Damad Ji

तुम्हारे इस जन्मदिन के शुभ
अवसर पर ऐसी दुआ है हमारी
भगवान हमेशा जोड़ी बनाये रखे तुम्हारी
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

 

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तुम्हारे नसीब हो
तुझे चाहने वाला हमसफर हरदम तुम्हारे करीब हो
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम
कि तुम्हारा हर दुआ हर ख्वाहिश कबूल हो

 

मेरी दामाद से हैं खुशियां मेरी
आप ही तो हाे दुनिया मेरी
रब आपको हर बुरी नज़र से बचाए
आपको देख-देख चलती हैं सांसे मेरी

 

आप वोह गुलाब हो जोह भागों मे नही खिलते
अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते
कुह्सी आपकी मेरे लिए है अनमोल
जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते
Happy Birthday Son in Law

 

Happy Birthday Damad in Hindi

हर खुशियाँ आपके कदमो में हो
हो पूरी वो हर इच्छा
जो भी आपके सपनो में हो
जन्मदिन मुबारक दामाद जी

 

हम चाहते है तुम खुश रहो
तुम्हारी जिन्दगी में कोई गम ना हो
फिर बेशक ही चाहे
उन खुशियों में शामिल हम ना हो
दामाद को जन्मदिन की बधाई

 

हमारी खुशियां हमारा अभिमान हो
सबसे अलग खुद की एक पहचान हो
तुम हो तो खुशियां दामन में सिमट जाए
हमारा दिल और हमारी जान हो

 

तुम मेरे दामाद होने से पहले एक बहुत अच्छे इंसान हो
हम भगवान से कामना करते है कि
वो आपकी जोड़ी को सलामत रखे
आपका जन्मदिन आपको बहुत बहुत मुबारक हो

 

Birthday Wishes For Son In Law in Hindi

मुस्कान आपके होठों से कभी जाए नही
आंसू आपके पलकों पर कभी आए नहीं
पूरा हो आपका हर ख्वाब
और जो पूरा ना हो वो ख्वाब आपको कभी आए नहीं
दामाद को जन्मदिन की बधाई

 

गुलशन बनो गुलफाम बनो
अपने वंश की शान बनो
बनो बादशाह खुशियों के
समृद्धि की पहचान बनो
Happy Birthday Damad Ji

 

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
दामाद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

 

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें
चेहरे पर आपके हमेशा मुस्कान रहे
देता है दिल यह दुआ आपको
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे
जन्मदिवस मुबारक हो दामाद जी

 

दिया बने आपकी जीवन
रोशनी फैलायें चारो ओर
जब किसी को घेरे काली रात
आप लाओ उसके जीवन में भोर
हमारे जमाई जी को जन्मदिन की बधाई

 

दिया बने आपकी जीवन
रोशनी फैलायें चारो ओर
जब किसी को घेरे काली रात
आप लाओ उसके जीवन में भोर
हमारे जमाई जी को जन्मदिन की बधाई

 

Birthday Shayari For Damad In Hindi

राहो में कभी मुश्किल ना आये आपके
चेहरे पर मुस्कान खिली रहे आपके
गम आपके जीवन में कभी ना आये
हर तरफ आपके खुशियाँ छाए
Happy Birthday Damad Ji

 

प्रिय दामाद
आप हमारे लिए बहुत मायने रखते है
हम आपसे उम्मीद रखते है की आप खुद और
हमारी प्यारी बेटी को सदैव खुश रखेंगे
दामाद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

 

हम आपको मुबारक देते रहे बार बार
आप जीवन में हँसते रहे बार बार
आपको आपका जन्मदिन मुबारक हजार बार
दामाद को जन्मदिन की बधाई

 

उगता हुआ सूरज किरणें दे आपको
खिलता हुआ चाँद चांदनी दे आपको
जन्मदिन के इस सुनहरे मौके पर
खुदा हर खुशियाँ दे आपको

 

करता हूँ दुआ उपर वाले से
आपकी खुशियाँ कभी कम ना हो
जन्मदिन पर मिले आपको हजारो खुशियाँ
फिर चाहे उनमे शामिल हम ना हो

 

Birthday Shayari For Son In Law in Hindi

तुमको खुशी कहूं या उमंग कहूं
मेरा विश्वास कहूं या मेरा गर्व कहूं
हंसते रहना तुम यूं ही सदा
जन्मदिन को तुम्हारे मुबारक कहूं

 

इंद्रधनुष के प्यारे रंग तुम्हारी जिंदगी को रंगीन बनाएं
तुम्हारे जीवन के अंधियारे में सूरज का उजाला हो और
फूल तुम्हारे जीवन को खुशियों से महकाएं
ये खूबसूरत जन्मदिन बहुत मुबारक हो दामाद जी

 

जगमग हो जाये आपकी जिंदगानी
हर पन्ने पर मिले आपकी कहानी
बर्थडे पर हम देते यह शुभकामना
जियें ऐसी जिंदगी जैसे राजा रानी
Happy Birthday Damad Ji

 

यही एक दिन बहुत खास आता है
साथ में ढेर सारी खुशियाँ लाता है
Happy Birthday Jamai Ji

 

Birthday Massage For Damad In Hindi

आप अच्छे दामाद होने के साथ साथ एक बहुत अच्छे इंसान भी हो
हम भगवान से कामना करते है की
वो आप दोनों की जोड़ी को सलामत रखे
दामाद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

 

वो फूल भी क्या जो आज तक खिला नहीं
रिश्ता बनाया है आपसे हमे आपसे कोई गिला नहीं
आपको वो सबकुछ मिले जो आजतक किसी को मिला नहीं
आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ

 

फूलों की तरह महक उठे जीवन तुम्हारा
खुशियों से भर जाये सदा जीवन तुम्हारा
गम रहे आपसे हमेशा कोशो दूर
ऐसी हो जाये हमारी दुआ कबूल
दामाद जी आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो

 

कुछ ऐसी दुआ मांगते है भगवान से
हो आपके सपने पूरे बड़े ईमान से
कभी ना आये आपकी जिन्दगी में कोई गम
फिर चाहे आप साथ रहे या ना रहे हम

 

Birthday Quotes For Son In Law in Hindi

खुशियां कभी कम न हों ऐसा जीवन बना दे
ऐ-खुदा अपनी खुदाई का असर दिखा दे
जन्मदिन है मेरे दामाद जी का तू छुपाले अपने चांद को
कहीं ऐसा ना हो कि तेरा चांद मेरे चांद को नज़र लगा दे

 

आशाओं के दीये जल गए
खुशियों के थे फूल जो खिल गए
मिले दुआ जहां की तुमको
हंस दो तो मानो गुल खिल गए
हैपी बर्थ डे बेटा

 

प्रिय दामाद हम खुदा से दुआ करते है कि
आपके जीवन में कोई दुःख की घडी ना आये
और आप सदा ऐसे ही हँसते मुस्कुराते रहे

 

जीवन में दिन ऐसा आएगा बार बार
हम खुशियाँ मनाएंगे हर बार
बना रहे हमारा और आपका इसी तरह प्यार
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

 

उपर वाले से ये दुआ है हमारी
आप जल्द ही अपनी मंजिल को पाए
जो हो आपकी राह में कभी अँधेरा
तो खुदा जल्द लाये आपकी जिन्दगी में नया सवेरा
हमारे जमाई जी को जन्मदिन की बधाई

 

ये जन्मदिन खुशियों की बरसात लेकर आए
ऊपरवाला तुम पर खुशियां ही खुशियां बरसाए
दुआ है कि ये जन्मदिन जीवन के सारे दुख दूर कर दे
हमारे जमाई जी को जन्मदिन की बधाई

 

————————

 

सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

————————

 

सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *