Chacha Chachi Anniversary Wishes – खुशी खुशी में बीते जिंदगानी, आदर्श जोड़ी के स्वरूप में ढले…

 

Anniversary Wishes For Uncle And Aunty In Hindi

Anniversary Quotes For Chacha Chachi

 

Chacha Chachi Anniversary Wishes – चाचा-चाची की सालगिरह न केवल उनके प्यार का जश्न है, बल्कि उनके बीच के खूबसूरत रिश्ते की याद भी दिलाती है। उनका साथ का सफ़र कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस खास दिन पर, उन्हें प्यार और स्नेह का एहसास दिलाने के लिए एक सोचे-समझे उपहार के साथ अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ देना ज़रूरी है। साथ के पहले साल से लेकर स्वर्ण जयंती तक, हमने सालगिरह की कुछ दिल को छू लेने वाली शुभकामनाओं का संग्रह तैयार किया है जिन्हें आप अपने प्यारे चाचा-चाची को भेज सकते हैं।

 

जन्म जन्म का यह रिश्ता
और बढ़े सदा फूले फले
विवाह की हर वर्षगांठ के साथ
हर पल आपकी प्रीत बढे।

 

शुभ विवाह का यह बंधन
एक मजबूत बुनियाद बने ।
ख़ुशी ख़ुशी में बीते जिंदगानी
आदर्श जोड़ी के स्वरुप में ढले।

 

अम्बर से तारे गिरे बनकर खुशियाँ
रंगों से भरी हो आपकी दुनिया
जीवन में रहे सदा बहार
रहे आप दोनों के मध्य प्रीत अपार

“चाचाजी और चाचीजी आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं”

 

Anniversary Wishes For Chacha Chachi

आने वाला हर नया दिन,
आपके जीवन में समृद्धि और प्रसिद्धि लेकर आये !
इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह,
उन्नति, प्रगति, वैभव, ऐश्वर्य, उत्तम स्वास्थ्य,
अनेक सफलताएँ एवं अपार खुशियों का साथ आजीवन आपको मिलता रहे ,
संसार के मान मिले सम्मान मिले, हर दिन खुशियों का वरदान मिले,
चाचीजी और चाचाजी आपको विवाह वर्षगांठ की असीम शुभकामनायें

 

चाचा चाची जी आपकी शादी की सालगिरह पर
भगवान से हम यही प्रार्थना करते हैं कि
आप दोनों को भगवान इतनी खुशियाँ दे कि
आपको मुस्कुराने के लिए समय कम पड़ जाए और
आप दोनों का साथ यूं ही जन्मो जन्म तक बना रहे
हैप्पी एनिवर्सरी मेरे प्यारे चाचा जी और प्यारी चाची जी को

 

आप दोनों की जोड़ी हमेशा ऐसे ही
बनी रहे और खुदा आप दोनों को सुख, शांति, सम्रद्धि
और ढेर सारी खुशियां दे ये ही हमारी दुआ हैं
चाचा चाची जी शादी की सालगिरह मुबारक हो

 

Happy Anniversary Uncle Aunty In Hindi

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन
जीवन भर यूं ही बंधा रहे
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे
Happy anniversary pyare chacha chachi jee

 

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

 

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे
आदर सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे
हैपी ऐनिवर्सरी chacha and chachi jee

 

हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे
आप की जोड़ी कभी ना टूटे
आपका परिवार आबाद रहे
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे
Happy Marriage Anniversary chacha and chachi

 

Happy Anniversary Wishes Chacha Chachi

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें

 

ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो
आपकी हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से
क्योंकि आप मेरे चाचा चाची हो
Pyare chacha chachi ko Anniversary Ki Badhai

 

काजल से भी गहरा आपका प्यार हो
पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो
रूठे को मनाने वाला नाम हो आप
Happy Anniversary chacha chichi jee

 

तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं चाचा चाची जी

 

Chacha And Chachi Anniversary Message In Hindi

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे
खुदा वो जिंदगी दे आपको
Happy Anniversary chacha and chachi

 

आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे
Happy Anniversary chacha and chachi jee

 

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो
Happy Anniversary

 

समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो
एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ
Happy Anniversary pyare chacha and chachi jee

 

हर दिन हर पल आपके साथ हो
जीवन की हर एक बात आपके साथ हो
प्यार का हर लम्हा आपके साथ हो
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

 

सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता
शादी की SALGIRAH की शुभकामनाएं

 

आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे
ना आए जिंदगी में कोई गम
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह

 

बात बात पर हँसी मजाक किया करते थे
मम्मी जब मुझे डांटे तो आप बचाया करते थे
बहुत याद आते हैं वह बचपन के दिन मुझे
चाचा जी हर रोज नई कहानी सुनाया करते थे

 

चाचा जी बोले गाड़ी ज्यादा मत घुमाना पेट्रोल
कम हैं फिर हमारा रास्ते में एक्सीडेंट हो गया
हॉस्पिटल में चाचा जी ने कहा ये कैसे हुआ?
तो मैंने कहा आपने ही बोला ज्यादा मत घुमाना
एक मोड़ आया हमनें ज्यादा घुमाया ही नहीं चाचा जी सदमे में
चाचा चाची को शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ

 

हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे
आप की जोड़ी कभी ना टूटे
आपका परिवार आबाद रहे
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे
चाचा चाची जी को शादी की सालगिरह मुबारक

 

हसीन लोगों के हसीन पल
हसीन पलों की रोशनियां
आप दोनों के लिए तहे दिल से
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ
शुभ सालगिरह

 

————————

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए

 

————————

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश