Chacha Chachi Anniversary Wishes – खुशी खुशी में बीते जिंदगानी, आदर्श जोड़ी के स्वरूप में ढले…
Chacha Chachi Anniversary Wishes In Hindi
Anniversary Wishes For Uncle And Aunty In Hindi
जन्म जन्म का यह रिश्ता और बढ़े सदा फूले फले विवाह की हर वर्षगांठ के साथ हर पल आपकी प्रीत बढे। शुभ विवाह का यह बंधन एक मजबूत बुनियाद बने । ख़ुशी ख़ुशी में बीते जिंदगानी आदर्श जोड़ी के स्वरुप में ढले। अम्बर से तारे गिरे बनकर खुशियाँ रंगों से भरी हो आपकी दुनिया जीवन में रहे सदा बहार रहे आप दोनों के मध्य प्रीत अपार “चाचाजी और चाचीजी आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं”
Anniversary Wishes Chacha Chachi In Hindi
आने वाला हर नया दिन, आपके जीवन में समृद्धि और प्रसिद्धि लेकर आये ! इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह, उन्नति, प्रगति, वैभव, ऐश्वर्य, उत्तम स्वास्थ्य, अनेक सफलताएँ एवं अपार खुशियों का साथ आजीवन आपको मिलता रहे , संसार के मान मिले सम्मान मिले, हर दिन खुशियों का वरदान मिले, चाचीजी और चाचाजी आपको विवाह वर्षगांठ की असीम शुभकामनायें
चाचा चाची जी आपकी शादी की सालगिरह पर भगवान से हम यही प्रार्थना करते हैं कि आप दोनों को भगवान इतनी खुशियाँ दे कि आपको मुस्कुराने के लिए समय कम पड़ जाए और आप दोनों का साथ यूं ही जन्मो जन्म तक बना रहे हैप्पी एनिवर्सरी मेरे प्यारे चाचा जी और प्यारी चाची जी को
आप दोनों की जोड़ी हमेशा ऐसे ही बनी रहे और खुदा आप दोनों को सुख, शांति, सम्रद्धि और ढेर सारी खुशियां दे ये ही हमारी दुआ हैं चाचा चाची जी शादी की सालगिरह मुबारक हो
Happy Anniversary Uncle Aunty In Hindi
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन जीवन भर यूं ही बंधा रहे किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे Happy anniversary pyare chacha chachi jee
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे आदर सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे हैपी ऐनिवर्सरी chacha and chachi jee
हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे आप की जोड़ी कभी ना टूटे आपका परिवार आबाद रहे ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे Happy Marriage Anniversary chacha and chachi
Wedding Anniversary Wishes Chacha Chachi In Hindi
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी। सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें
ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो आपकी हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से क्योंकि आप मेरे चाचा चाची हो Pyare chacha chachi ko Anniversary Ki Badhai
काजल से भी गहरा आपका प्यार हो पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो रूठे को मनाने वाला नाम हो आप Happy Anniversary chacha chichi jee
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं चाचा चाची जी