Birthday Wishes For Daughter – बेटी के जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाये संदेश
Daughter Birthday Wishes In Hindi
Happy Birthday Daughter In Hindi
Birthday Wishes For Daughter – हमारे घर की रौनक हमारी बेटियां हमें जान से प्यारी होती है, जिस घर में बेटियां रहती हैं, वहां खुशियाँ अपने आप आ जाती है। घर में बेटी का जन्म लेना सौभाग्य होता है। भारतीय संस्कृति के अनुसार एक लड़की के रूप में ही लक्ष्मी माता उसके घर आती हैं। तीज-त्योहार पर बेटियां ही तो घर में रंग जमाती हैं, मां का हाथ बंटाती हैं, पापा और भाई का ख्याल रखती है।
लड़कियां घर में सभी की दुलारी होती हैं। हर माता-पिता यही सोचते हैं कि फिर किस अंदाज में जन्मदिन की मुबारकबाद दें, जो उसे बहुत पसंद आये। यहां आपको मिलेंगे हमारी प्यारी बेटी के जन्मदिन पर आशीर्वाद और बधाई सन्देश (birthday quotes for daughter in hindi)। आप निश्चित रूप से अपने प्यार को,आशीर्वाद को और भावनाओं को अपनी शब्दों के माध्यम से अपनी बिटिया रानी को बता सकते है।
Birthday Quotes For Daughter In Hindi
सबसे सुन्दर सबसे प्यारी मेरी बिटिया
सबसे कोमल राजदुलारी मेरी बिटिया
मुझे बनाकर घोड़ा,
खुद सवारी करती बिटिया।
ऑफिस से जब लौटकर आऊं।
दौड़कर पानी लाती मेरी बिटिया ।।
कभी जो मैं, उसकी माँ से लड़ जाऊं।
खूब डांटती नन्ही सी बिटिया।।
फिर दोनों में सुलह कराती।
प्यारी -प्यारी बातों से बिटिया।।
मेरी तो वो कमजोरी है,
मेरी सांसो की डोरी है।
जन्मदिन की शुभकामनाएं
नन्ही सी मेरी प्यारी बिटिया।।
Beti Birthday Wishes
पूरा घर खुशबू से महकाए
जब घर में आये तू
बारिश लाए खुशियों की
बरसात हो जाए जब आये तू
चित्र उकेरे रंग भरे
हर बात पे करदे जादू
जश्न मनाए खुश रहे हमेशा
जब अपना जन्मदिन मनाये तू
खुशिया की झोली का तोहफा हो
अपनों संग आए जन्मदिन
गीत सब गांए मिल जुल के
मुस्कान तेरी बढ़ाए जन्मदिन
प्यारी बिटिया रानी को बहुत बहुत आशीर्वाद और
जन्मदिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
Birthday Quotes For Daughter in Hindi
जब से तू आई है बेटी
मेरे जीवन में बहार छाई है
सिर्फ मेरी बेटी नही है तू
मेरे जीवन की परछाई है !!
आज के दिन जो मुझे मिला
वो खूबसूरत नजराना हो तुम
मुझे जिंदगी जीने का मिला
एक खूबसूरत बहाना हो तुम !!
मेरे चेहरे पर जो खिले
वो प्यारी मुस्काना हो तुम
तेरे चेहरे को देख खिले
मेरे जीवन की वो बगिया हो तुम !!
तुझ से मिली मुझे प्रेरणा
जब हर पल तुम मुस्काती हो
मिलती मुझको नई ऊर्जा
जब खिल-खिलाकर मुझसे मिलती हो !!
धन-धान्य से परिपूर्ण हो ये जीवन तुम्हारा !!
चलो सदैव नेक राह पर लक्ष्य में बढ़ती जाओ
दिल से निकले यही दुआ बस,
तुम हर जन्म मेरी बेटी बन आओ !!
जन्मदिन मुबारक को मेरी प्यारी बेटी
बेटी के जन्मदिन पर साहित्यिक कविता
फूलों के रथ पर होकर सवार
मेरे घर आई एक नन्ही परी
घर कर दिया जिसने रोशन
वो है मेरी प्यारी बेटी
ईश्वर तुझे कोटि-कोटि प्रणाम
जो लक्ष्मी स्वयं चलकर हमारे घर आई है
बरसों से जो थी मन में आस
पूर्ण हुई आज चाँद सी बिटिया पाई है ||
अनमोल धन पाकर
धन्य हुआ जीवन हमारा
कन्या रूपी प्रसाद
कई सालों बाद झोली में है पाया ||
चहक उठी आज हमारी
अँगनाई है
फूलों जैसी महक लिए
बिटिया हमारी आई है ||
दादा-दादी की खुशी का
नहीं ठिकाना है
जब छोटी-सी बिटिया को
गोद में स्नेह से उठाया है ||
मुख पर एक ऐसा प्रकाश
बिखर आया है
जिसने घर के कोने-कोने में
उजाला फैलाया है ||
बार-बार कोटि-कोटि प्रणाम
हे भगवान तुझे
तेरी अनुकंपा से कन्या रूपी
यह प्रसाद हमने पाया है |||||
Daughter Birthday Quotes in Hindi
नन्हीं-नन्हीं, प्यारी-प्यारी है मेरी बेटी,
घर के कोने-कोने की रोशनी है मेरी बेटी,
खुशनसीब हूँ मैं जो आँगन में है मेरी बेटी,
हमारी तमाम खुशियों का कारण है मेरी बेटी !
मेरी प्यारी बेटी को जन्मदिन की बधाई
आज मैं अपनी बेटी को अपनी शुभकामनाएं
सबसे सरल लेकिन सच्चे शब्दों के साथ भेजना चाहता हूं
मेरी इच्छा है कि आप हमेशा जीवन की हर घटना का सामना
मुस्कान के साथ, मिठास और दृढ़ संकल्प के साथ करें
जो आपको अलग पहचान दे और आपको अद्वितीय बना दे।
जन्मदिन मुबारक हो।
बेटा, तुम कितनी भी बड़ी हो जाओ किंतु
हमारे लिये तो तुम हमेशा प्रिय एवं Cutie Baby Girl ही रहोगी ।
भगवान तुम्हारी सारी इच्छाये पुरी करें
Happy Birthday to you Beti
मुझे वह दिन याद है जब डॉक्टर ने हमें बताया था
कि आपको एक लड़की हुई हैं,
उस पल हमें क्या भावनाएं महसूस हुईं!
हम आपसे, राजकुमारी से मिलने के लिए
और आपको अपना सारा प्यार और अपना प्यार देने के लिए उत्सुक थे।
आज हम आपका जन्मदिन मनाना चाहते हैं
और उस खूबसूरत दिन को याद करना चाहते हैं।
बधाई हो, मेरी प्यारी सुंदर बच्ची।
देवता हम पर खुश हुए,
स्वर्ग दूतों ने हमें आशीर्वाद दिया
और परियों ने हमारे जीवन पर जादू का काम किया
जिस दिन आपका जन्म हुआ।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी लाडली बेटी
तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत
यादों को भी साथ लेकर आता है
तुम जिंदगी में हमेशा यूँ ही मुस्कुराते रहना
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है मेरी
मेरी प्यारी बच्ची को जन्मदिन की शुभकामनाएं
तुम्हारा जन्मदिन वास्तव में हमारे लिए एक विशेष दिन है
क्योंकि यह वह दिन है जब हमने पहली बार
अपनी परी की एक झलक देखी थी।
एक शानदार जन्मदिन मुबारक हो हमारी प्यारी बेटी!
इस शुभ अवसर पर तुम्हे ऐसा क्या भेजू
भेज दूँ सोना, या चांदी भेजू
तुमसे ज्यादा कीमती और कुछ भी नहीं है,
क्योंकि तुम खुद हीरे हो, फिर तुम्हे क्या हीरा भेजू।
जन्मदिन मुबारक हो
मेरी बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
जो हमेशा मेरी छोटी राजकुमारी होगी!
तुम प्यारी, अच्छी और सुंदर हो। काश,
तुम मेरी आंखों के माध्यम से खुद को देख पाती
कि मैं तुम पर कितना गर्व करता हूँ।
जिंदगी के हर मोड़ पर मैं आपके साथ हूँ
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे
बस ईश्वर से आपके लिए मैं यही करता हूँ
मेरी प्यारी बेटी को जन्मदिन बहुत बहुत शुभकामनाएं !
मेरी लाडली बेटी को जन्मदिन की बधाई!
मेरे जीवन का सबसे बड़ा पल यह था
जब तुम पैदा हुई थी।
तुम मेरी दुनिया हो, मेरी खुशी और ताकत का स्रोत हो।
love you my daughter.
जिस दिन तुमने जन्म लिया
मेरे जीवन धन्य सा हुआ
तुमको बेटी के रूप में पाकर
खुशियां बस गयी मेरे घर आकर
हैप्पी बर्थडे माय बेबी गर्ल
मेरी प्यारी बेटी,
हम यह व्यक्त नहीं कर सकते हैं कि
हम आपको हर साल और भी अधिक सुंदर
और समझदार देख कर कितने खुश होते है।
जन्मदिन मुबारक हमारी बेटी,
हमारी प्यारी बेटी, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं!
बेटी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं
तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत
यादों को भी साथ लेकर आता है
तुम जिंदगी में हमेशा यूँ ही मुस्कुराते रहना
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही आशीर्वाद है मेरा!
मेरी प्यारी बच्ची को जन्मदिन की शुभकामनाएं
मेरे प्रिय पुत्री,
हंमेशा जिवन में खुश रहो,
तुम हृष्ठपृष्ठ तंदुरस्त एवं हँसते रहो,
मेरा आशिर्वाद है बेटी…
जन्मदिन की शुभकामना
आज का दिन आपको हमारे जीवन में भेजने के लिए,
हमारे सपनों को सच करने के लिए,
हमें जीने का एक कारण देने
और जीवन का आनंद लेने के लिए
भगवान का शुक्रिया अदा करने का दिन है…।
जन्मदिन मुबारक हो बेटी।
दुनिया में खूब नाम कमाओ
अच्छे कर्म करके बन जाओ महान
भगवान का भी करते रहना गुणगान
पढ़ लिखकर तुम्हें बनना है विद्वान
बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
आज मेरे अच्छी बेटी का जन्मदिन है,
स्मार्ट एण्ड नोटी गर्ल
मेरे पास शब्द नहीं है बेटा
किंतु तुम मेरे जिवन का एक खास हिस्सा हो…
भगवान तुम्हें सदा सलामत रखे My Daughter
Happiest Birthday… Love you Beta
तुम जीवन में हमेशा मुस्कुराती रहो,
जीवन तुम्हारा सदा महकता रहे,
जीवन में हो आपके इतनी खुशियाँ कि,
ख़ुशी भी सदा आपकी दीवानी रहे।
जन्मदिन मुबारक हो
तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा
दिल भी खूबसूरत है।
तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए।
ऊपरवाला तुम्हारी झोली में
दुनिया भर की खुशियां भर दे
Very Happy Birthday Beti
गुड़ियाँ, तू हमेशा ऐसे ही मुस्कुराएँ
आसमां के पंछियों की तरह हमेशा चहचहाए
आज के दिन तुम जो भी दिल से मांगो
भगवान करे वो तुम्हें वो सब मिल जाये
जन्मदिन मुबारक हो
तुम्हें ईश्वर दें कामयाबी
अच्छी सेहत रहे तुम्हारे पास
कभी दुख का चेहरा ना दिखें
खुशियां रहे हरदम तुम्हारे पास
बेटी को जन्मदिन की बधाई
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता हैं,
जिसने रातों से है जंग जीती..
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।
मेरे बहादुर बेटी को जन्मदिन की शुभकामना
हर दिन मुझे अपनी बेटी पर और अधिक गर्व होता है
तुम एक मजबूत, दृढ़, साहसी और बहुत ही सकारात्मक लड़की हो,
मेरे काबिल बेटी को जन्मदिन की बधाई हो
बेटी के लिए हैप्पी बर्थडे मैसेज
मुझे आज भी याद है जब तुम मेरे पास आती थी
और मुझे अपने छोटे-छोटे हाथों से जगाने की कोशिश करती थी।
मेरी इच्छा थी कि तुम कभी बड़ी न होती।
लेकिन यह भी सच है कि तुम कितनी भी बड़ी हो जाओ
मैं तुमसे उतना ही प्यार करूंगा।
love you my daughter. Happy Birthday
ईश्वर की अनुकम्पा से ये सौभाग्य मिला है,
एक नन्हीं सी परी का मुझे साथ मिला है,
यही साथ चाहिए मुझे, जब-जब मैं इस दुनिया में रहूँ,
तुम मेरी बेटी और मैं तुम्हारा पिता कहलाऊं !
अब तुमको देखते हुए, यह असंभव लगता है कि
तुम मेरी वही छोटी सी प्यारी सी बेटी थी,
जिसने मेरा हाथ छोड़ने से इनकार कर दिया था।
अब तुम बड़ी हो चुकी हो,
और मैं यह व्यक्त नहीं कर सकता कि
मैं तुमको अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जीते हुए
देखकर कितना गर्व महसूस कर रहा हूँ।
जन्मदिन मुबारक हो, मेरी प्यारी बेटी।
आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो
!! Happy Birthday Betiya !!
ओह, समय कितनी जल्दी बीत रहा है!
जन्मदिन मुबारक हो मेरी बेटी।
तुम्हारी दयालुता, सौम्यता, साहस और मधुर स्वभाव
मेरे जीवन को आलोकित करते हैं और मुझे प्रेरित करते हैं।
यूँ तो हर दिन खास है
जो मेरा परिवार मेरे साथ है
पर आज मुझे कुछ कहना तुमसे
मुझे गर्व है तुम पर, मेरी दुनिया है तुमसे
**** हैप्पी बर्थ डे ****
बेटी आज तक हमने शायद ना कहा पर आज कहना चाहते हैं।
आज सबसे यादगार दिन है क्योंकि आज सबसे अनमोल तोहफा
हमको मिला था और वो तुम हो।
हैप्पी बर्थ डे बेटी
प्रिय, कभी-कभी हम क्रोधित, नर्वस या जिद्दी होते हैं,
लेकिन आपको यह याद रखना होगा
कि हम जो कुछ भी करते हैं वह आपके लिए ही करते है।
आप इसे एक दिन जरूर समझ जाएंगे।
लेकिन आज, हम तुम्हारे लिए स्वास्थ्य, सफलता,
और सुख की कामना करते हैं।
आप हमेशा हमारी प्यारी बेटी रहोगी।
तुम्हें ढेर सारा प्यार! Happy Birthday
ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करता हूँ,
अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार करता हूँ
रखना तू उसे सलामत, जब तक ये चाँद तारे हैं,
बस यही दुआ मैं तुझसे हर दिन हज़ार बार करता हूँ !
हैप्पी बर्थडे माय डियर डॉटर
तुम एक ऐसी सकारात्मक, आकर्षक और बिल्कुल प्यारी बेटी हो।
मुझे बहुत गर्व है कि मैं तुम्हें अपनी बेटी कहता हूं
क्योंकि कोई भी व्यक्ति तुमसे तुलना करने की
कभी उम्मीद नहीं कर सकता था।
मेरी आदर्श प्यारी बेटी को जन्मदिन मुबारक हो!
तुम्हारी मुस्कान ताकत है हमारी
तुम्हारी खुशी में ही है खुशियां हमारी
तुम यूं ही खुश और मुस्कुराती रहो
तुमसे ही दुनिया आबाद है हमारी
हैप्पी बर्थडे बेटी!
मेरी प्यारी बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ!
मैं अपनी गहरी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना नहीं जानता।
आप मेरी गुड़िया, मेरी राजकुमारी, मेरा प्यार और मेरी दुनिया हैं।
हैप्पी बर्थडे बेटी! जीवनभर खुश, स्वस्थ और समृद्ध रहें
तुम जो आई जिन्दगी में बात बन गयी
दिन भी बना मेरा और रात बन गयी
मां बनने का सपना पूरा हुआ मेरा
मेरे जीवन की तुम सबसे सुंदर सौगात बन गई
हैप्पी बर्थडे माय डियर डॉटर
आज से आपके पास 365 दिन तीव्रता से जीने
और जीवन के एक और वर्ष का आनंद लेने के लिए है,
लेकिन यह मत भूलो कि जो 365 करता है
वह समाप्त हो जाएगा और
आप एक और चरण शुरू करेंगे।
समय को पूरी तरह से निचोड़ें और
खुद को समय-समय पर जाने दें,
मेरी बेटी तुम्हे जन्मदिन की बधाई हो।
प्यारी बेटी के जन्मदिन पर शायरी
तुम्हारी खुशियों को थोड़ा विस्तार दे सकूं,
सबसे ज़्यादा अपनी बेटी को प्यार दे सकूं,
है ख्वाहिश मेरी तुम्हारे जन्मदिन पर,
जैसा तुम चाहो मैं तुम्हें वैसा संसार दे सकूं !
मेरी प्यारी बेटी को जन्मदिन की बधाई
तुम्हारे चेहरे पे यूँ ही मुस्कुराहट खिलती रहे,
तुम कदम रखो जहाँ साथ तुम्हारी खुशीयाँ चलती रहे !
मेरी प्यारी बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
कि सारी महेफ़िल सज जाये हसीं नजारों से
जन्मदिन कि ढेर सारी शुभकामनाये प्यारी गुड़ियां
गुड़ियाँ, तू हमेशा ऐसे ही मुस्कुराएँ,
आसमा के पंछियों की तरह हमेशा चहचाये,
आज के दिन तुम जो भी दिल से मांगो…
भगवान करे वो तुम्हे बिना मांगे मिल जाये।
जन्मदिन मुबारक हो गुडिया रानी
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
ग़म क्या होता है ये आपको पता भी ना रहे,
ज़िन्दगी में खुदा इतना हँसाए आप को !
मेरी बच्ची को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
सूरज रौशनी ले कर आया
और चिड़ियों ने गाना गाया
फूलो ने हंस हंस कर बोला
मुबारक हो बेटी का जन्मदिन आया
!! Happy Birthday Bitiya !!
बस यही मांगते रहते है भगवान से,
तुम हमेशा खुश रहो पूरे ईमान से,
सारे सपने पूरे हो तुम्हारे,
और तुम मुस्कुराती रहो पूरे दिलों जान से।
जन्मदिन मुबारक हो
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर तुम्हारे सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ तुमको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे !
मेरी बच्ची को जन्मदिन की शुभकामनाएं
चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी परी बेटी…
हेप्पी बर्थडे बेटा…
तोहफा है आना तुम्हारा मेरी जिन्दगी में
माँगा सिर्फ तुम्हें हर बन्दगी में
तुम्हारी हंसी से दिन मेरा होता शुरू
हर पल हर दम हिफ़ाजत तुम्हारी करूं
बिटिया हैप्पी बर्थ डे
तुमने हमारे जीवन में कदम बढ़ाया
घर-आंगन को खुशियों से महकाया
गूंजी फूल से बचपन की किलकारी
खुश रहे सदा बिटिया हमारी
बेटी को जन्मदिन की बधाई!
आपको वो मिले, जो आज तक मिला नहीं,
वो फूल खिले जो आज तक खिला नहीं,
इस शुभ अवसर पर आपको वो सब मिले…
जो आज से पहले कभी आपको मिला नहीं।
जन्मदिन मुबारक हो
————————
जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए
जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए
————————
विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए
विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
