त्यौहार पर बधाई

Ambedkar Jayanti Wishes – डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं और बधाई सन्देश

 

Ambedkar Jayanti 2024 Wishes In Hindi
Ambedkar Jayanti Wishes 2024

 

आज का दिन है बड़ा महान
बनकर सूरज चमका इक इंसान
कर गये सबके भले का ऐसा काम
बना गये हमारे देश का संविधान
Wish you a very Happy Baba Saheb Ambedkar Jayanti

 

भीम जी ने हमे बलवान बना डाला है
हटा ना पाये वो चट्टान बना डाला है
नये युग की हमे पहचान बना डाला है
और हवा के ये झोके को तुफान बना डाला है।
Wish you a very Happy Ambedkar Jayanti

 

फूलों की कहानी बहारों ने लिखी
रातों की कहानी सितारों ने लिखी
हम नहीं है किसी के गुलाम
क्योंकि हमारी जिंदगी
बाबासाहब जी ने लिखी
Happy Ambedkar Jayanti

 

Ambedkar Jayanti Quotes In Hindi
ना ही वो कंही के महाराजा थे
ना ही कभी किसी के गुलाम बने
पर छुआछूत की गुलामी मिटाई
इसी वजह से वो इतने महान बने
नींद अपनी खोकर जगाया हमको
आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको
कभी मत भूलना उस महान इंसान को
जमाना कहता है बाबासाहेब आंबेडकर जिनको
हैप्पी आंबेडकर जयंती

 

बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है
तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है
बदलेगा वक्त ओर जमाना भी
जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है
Happy Baba Saheb Ambedkar Jayanti

 

कर गुजर गए जो वो भीम थे
दुनिया को जगाने वाले भीम थे
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारों
इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे
हैप्पी आंबेडकर जयंती

 

खाली नाम के यहा पर कितने भगवान हो गये 
लेकिन एक ही भीम के करम से आज हम इन्सान बन गये
जिन्हे चलना संभलना याद न था आज धूल से
उठकर आसमान बन गये ये मेरे भीम बाबा हमको है 
बचाया तुमने, अरे ठुकराया था उस दुनिया ने
तो पहले गले से लगाया तुमने
Happy Baba Saheb Ambedkar Jayanti

 

जय भीम शायरी
किसी ने कहा लोहा हैं हम
किसी ने कहा फौलाद हैं हम
माँ कसम भगदड़ मच गई उस समय वहाँ
जब हमने कह दिया कि “कट्टर भीम सैनिक” हैं हम
जय भीम… हेप्पी आंबेडकर जयंती

 

नजारों में नजारा देखा
पर ऐसा नजारा नहीं देखा
आसमान में जब भी देखा
मेरे भीम जैसा सितारा नहीं देखा
हैप्पी आंबेडकर जयंती

 

है ये सारा जहाँ जिनकी शरण में
हमारा है नमन उन बाबा के चरण में
है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में
आप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में
Happy Dr. Ambedkar Jayanti

 

कुरान कहता है मुसलमान बनो
बाइबल कहता है ईसाई बनो
लेकिन मेरे बाबासाहेब का
संविधान कहता है मनुष्य बनो
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Ambedkar Jayanti Shayri In Hindi
ममता करणा और समता जिसका है आधार
हमारी उजाड़ी जिन्दगी में ला दी बाबा साहेब ने बहार
हमारी आजादी की कहानी लिखी हमारे भीम ने
खुशियों भरा सजाया हमारा संसार भीम ने
Happy Ambedkar Jayanti

 

भीमराव आंबेडकर देश की शान है
हर देशवासी के हृदय में विराजमान है
देश और समाज के लिए किये कई बड़े काम है
हमारे बाबासाहेब अम्बेडकर महान है
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

रातों की कहानी सितारों ने लिखी
हम नहीं है किसी के गुलाम
क्योंकि हमारी जिंदगानी बाबासाहब जी ने लिखी
Happy Baba Saheb Ambedkar Jayanti

 

देश प्रेम में जिसने आराम को ठुकराया था
गिरे हुए इंसान को स्वाभीमान सिखाया था
जिसने हमको मुश्किलों से लड़ना सिखाया था
इस आसमां पर ऐसा इक दीपक बाबा साहेब कहलाया था
Wishing a very Happy Dr. Ambedkar Jayanti

 

Ambedkar Jayanti Status In Hindi
नीले अर्श पर नीली घटा छायी है 
तेरे करम से बुद्ध की दौलत पायी है
कोई नही पराया सारे भाई भाई है
मिल जुलकर रहने मै सबकी भलाई है
छोड दो अपना पराया ए जय भीमवालो
दिल से दिल मिलाने ये भीम जयंती आयी है
Wishing a very Happy Dr. Ambedkar Jayanti

 

कोई भुला नहीं सकता
जिनका इतना महान काम है
बाबासाहेब आंबेडकर प्रेरणा और
उत्साह का दूसरा नाम है
भीमराव आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

समानता का अधिकार है
पूरी दुनिया को बतला दो
अब किसी के आगे झुकेंगे नहीं
गली-मोहल्ले में नीला झंडा लहरा दो
Bhimrao Ambedkar Jayanti Ki Shubhkamnaye

 

अगर मेरे पास कुछ नहीं है
तो मुझे खोना नहीं सिर्फ पाना है
गरीब या दलित होना अभिशाप नहीं
इसको मैंने इक वरदान माना है
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Ambedkar Jayanti 2024 Quotes in Hindi
फूलों को कहानी बहारों ने लिखी
रातों को कहानी सितारों ने लिखी
हम नहीं है किसी के गुलाम
क्योंकि हमारी कहानी बाबा साहब जी ने लिखी
वो एक मसीहा है, उन तमाम लोगों का जिन्हें
ना शिक्षा का अधिकार था और ना ही पानी पीने का
Wishing a very Happy Dr. Ambedkar Jayanti

 

ना छुरी रखता हुँ
ना पिस्तोल रखता हुँ
जय भीम वाला हुँ
दिल में जिगर और इरादों में तेज धार रखता हुँ
Happy Ambedkar Jayanti

 

आज का दिन है बड़ा महान
बनकर सूरज चमका इक इंसान
कर गये सबके भले का ऐसा काम
बना गये हमारे देश का संविधान
Wishing a very Happy Dr. Ambedkar Jayanti

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *