Teachers Day Wishes – टीचर्स डे पर शुभकामनाएं और बधाई सन्देश, हैप्पी टीचर्स डे,

 

Teachers Day Quotes In Hindi

Shikshak Diwas Wishes 2026

 

Teachers Day Wishes In Hindi – शिक्षकों को हमेशा समाज का निर्माता कहा जाता है, और यह बात बिलकुल सही है। वे केवल किताबों से ही शिक्षा नहीं देते, बल्कि हमें बेहतर इंसान बनने के लिए पोषण और मार्गदर्शन भी प्रदान करते हैं। कक्षाओं से लेकर खेल के मैदानों तक, शिक्षक हमेशा धैर्य, स्नेह और हमारी क्षमताओं पर विश्वास के साथ हमारे साथ खड़े रहे हैं।

इसीलिए हमआपके लिए “शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ” अधिक विचारपूर्ण, संक्षिप्त, पेशेवर और रचनात्मक शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ, उद्धरण और संदेश लेकर आये है जिन्हें आप शिक्षकों, अभिभावकों, मार्गदर्शकों के साथ साझा कर सकते हैं। चाहे आपको व्हाट्सएप स्टेटस, सोशल मीडिया कैप्शन या दिल से लिखा संदेश चाहिए, आपको यहाँ सही शब्द मिल जाएँगे!

 

Happy Teachers Day Hindi

स्कूल के हर विषय को आपने बड़े अच्छे से समझाया
कठिन से कठिन चीजों को आपने सरल बनाया
आपको टीचर्स डे विश करने का दिन फिर से आया
मेरे प्रिय टीचर को मेरी तरफ से हैप्पी टीचर्स डे

 

माता गुरु हैं पिता भी गुरु हैं
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु हैं
जिससे भी कुछ सीखा है हमने
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु है
हैप्पी टीचर्स डे

 

सत्य का पाठ जो पढ़ाये
वही सच्चा गुरू कहलाये
जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाये
वही सच्चा गुरू कहलाये
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

जल जाता है वो दिए की तरह
कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर गुरु
अपना फर्ज निभाता है
टीचर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं

 

गुरु बिना ज्ञान नही गुरु बिना सुनी हैं जिंदगानी
गुरु बिना न राम मिले ना मिले सत्य का राज
जब मिले गुरु का ज्ञान तो हो जाये सत्य का ज्ञान
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Best Quotes For Teachers Day In Hindi

आदर्शों की मिसाल बनकर
बाल जीवन संवारता शिक्षक
सदाबहार फूल सा खिलकर
महकता और महकाता शिक्षक
नित नए प्रेरक आयाम लेकर
हर पल भव्य बनाता शिक्षक
संचित धन का ज्ञान हमें देकर
खुशियाँ खूब मनाता शिक्षक
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

लोग कहते है कि काला रंग
अशुभ होता है
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड
लोगों की जिन्दगी बदल देता है
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

विद्यालय मेरे लिए मंदिर है
गुरू मेरे ईश्वर है
गुरु तुम्हारे बिना शिक्षा सुना
जीवन है
प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते
कुछ इस तरह गुरू अपना फर्ज निभाता है
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है
वो रहा दिखाने वाला गुरू ही होता है
जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता हैं
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Heart Touching Teachers Day Quotes In Hindi

देते हैं शिक्षा शिक्षक हमारे
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

 

जीवन में कभी हार न मानना संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं, इसलिए शिक्षक कहलाते हैं
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

 

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने
कलम का मतलब आपसे हैं जाना
हैप्पी टीचर्स डे

 

वक्त और टीचर में
थोड़ा सा फर्क होता है
टीचर सीखा कर इम्तेहान
लेता है और वक्त
इम्तेहान लेकर सिखाता है
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Teachers Day Shayri In Hindi

गुरु ईश्वर से बढ़कर है
क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं
माता-पिता की मूरत है गुरू
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं
वे खुद को जला कर हम स्टूडेंट्स की ज़िन्दगी रौशन कर देते हैं
इस दुनिया के हर एक शिक्षक को
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी ही
अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता
एक बच्चा एक शिक्षक एक किताब और
एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते है
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

धरती कहती अंबर कहते बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Happy Teachers Day Wishes 2026 In Hindi

आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं कि
आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं
हमारा ध्यान रखते हैं
हमें प्यार करते हैं
वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है
हैप्पी टीचर्स डे

 

मेरे जैसे शून्य को शून्य
का ज्ञान बताया
हर अंक के साथ शून्य
जुड़ने का महत्व समझाया

 

साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढ़ाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं
शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

आपने मुझे तब गाइड किया जब मैं भटक गया था
आपने मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को मुझ पर भरोसा नहीं था
आपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखायीं
मैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता लेकिन
जब भी कहता हूँ दिल से कहता हूँ
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Teachers Day Special Quotes In Hindi

अज्ञान को मिटा कर
ज्ञान का दीपक जलाया है
गुरु कृपा से मैंने
ये अनमोल शिक्षा पाया है
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

गुरू बिना ज्ञान कहाँ
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योति
सदा देता है ज्ञान का मोती
रखे हमेशा बच्चो का घ्यान
नहीं कम होने देते कभी ज्ञान
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूँ

 

Teachers Day Status In Hindi

ज्ञान तो किताबों में भी लिखा होता है
लेकिन किताबी ज्ञान को जीवन के
अनुभव के साथ जोड़कर गुरु हमें जो शिक्षा देते हैं
वही ज्ञान हमारा जीवन सार्थक बनाता है
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

 

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

 

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम
Happy Teachers day

 

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम
भले कर लें कितनी भी उन्नति हम
वैसे तो है इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Teachers Day Message In Hindi

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप
झूठ क्या है और सच क्या ये बात समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ भी राहों को सरल बनाते हैं आप
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

 

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है
गलत राह पर भटके जब हम
तो आपने ही हमें राह दिखाई है
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

 

जीवन के हर अंधेरे मे
रोशनी दिखाते हैं आप
बंद हो जाए सब दरवाजे
नए रास्ते दिखाते हैं आप
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं
जीवन जीना सिखाते हैं आप
Happy Teachers day

 

गुरु का स्थान सबसे ऊंचा
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करें सबकी नाव पार
गुरु की महिमा सबसे अपार
Happy Teachers day

 

Happy Teachers Day 2026 Wishes In Hindi

आपने हमेशा मुझे अपना बेस्ट देने के लिए
inspire किया है आपकी वजह से ही मैंने
अपने लक्ष्यों को पूरा करना सीखा है
मुझे एक ही व्यक्ति में गुरु मित्र अनुशासन
प्रेम सब कुछ मिल गया है और
वो व्यक्ति आप हैं
Happy Teachers Day

 

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं
अगर जीवन भी अपना दे दूँ
Happy Teachers day

 

मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश
को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
Happy Teachers day

 

खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरे आपने मुझे
कलम चलाना सिखाया ज्ञान का दीप जला मन में
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया
हैप्पी टीचर्स डे

 

भगवान ने दी जिंदगी माँ बाप ने
दिया प्यार
लेकिन सिखने और पढ़ाई के लिए
ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुज़ार
Happy Teachers day

 

Shikshak Diwas Wishes – शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई सन्देश

Shikshak Diwas Wishes – शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई सन्देश

 

————————

 

सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

————————

 

सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

One thought on “Teachers Day Wishes – टीचर्स डे पर शुभकामनाएं और बधाई सन्देश, हैप्पी टीचर्स डे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *