जन्मदिन की बधाईबच्चों को जन्मदिन की बधाई

Nati Birthday Wishes – नाती को जन्मदिन की बधाई, शुभकामनाएँ और आशीर्वाद सन्देश

 

Happy Birthday Wishes For Nati
Birthday Wishes For Nati In Hindi

 

नाती पर कविता

नाती के जन्मदिन पर कविता

हमारा नाती है ऐसा खजाना

मुश्किल है जिसको भूल पाना

उसका खेलना कूदना और खाना

मौज मस्ती में बलखाके इतराना

 

बारिश में कागज की नाव बनाना

फिर नाव चलते हुए खुद को भिगाना

झूले पर बड़ी मस्ती से झूलना

दोस्तों के साथ में सब भूल जाना

 

उसका छोटी छोटी बातो पर गुस्सा हो जाना

फिर थोड़ी देर में खिल खिलाना

स्कूल के होमवर्क से जी चुराना

और टीचर के पूछने पर बातें बनाना

 

दादू के डर से बहुत घबराना

दादी के साथ टीवी चलाना

मम्मी के साथ प्यार से बतियाना

पापा के साथ घूमने के लिए जाना

और मजे से पिज्जा, बर्गर खाना

 

हमारे प्यारे नाती को जन्मदिन की

बहुत सारी हार्दिक शुभकामनाएँ

 

सुरज अपनी रोशनी भर दे जीवन में आपके
फूल अपनी खुशबू भर दे जीवन में आपके
आप रहो बस हमेशा खुश
इतनी खुशियाँ आये जीवन में आपके 
जन्मदिन मुबारक हो नाती

 

चाँद से प्यारी चांदनी
चांदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी ज़िन्दगी
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप
जन्मदिन की शुभकामनाएं नाती

 

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
तारो ने गगन से सलाम भेजा है
खुशियों भरी हो ज़िंदगी हो आपकी
यह दिल से हमने पैगाम भेजा है
हमारे नाती को जन्मदिन की शुभकामनाएं

 

बार बार यह दिन आये
बार बार यह दिल गाये
तू जिए हजारों साल
यह है मेरी आरजू
Wish u a very Happy Birthday

 

 मुस्कान आपके होंठों से जाये नहीं
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं
पूरा हो आपका हर ख्वाब
और जो पूरा न हो, वो ख्वाब कभी आये नहीं 
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्यारे नाती

 

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यही दुआ
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्यारे नाती
सूरज रौशनी ले कर आया
और चिड़ियों न गाना गाया
फूलों ने हंस हंस कर बोला
मुबारक हो नाती जन्मदिन आया

 

तमन्नाओ से भरी हो आपकी जिंदगी
ख्वाहिशों से भरा हर पल
दामन भी छोटा लगे
तनी खुशिया दे आपको
ये नया आने वाला कल
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्यारे नाती

 

जब भी किसी की याद आये
नजर तुम्हें उस पल आ जाये
कभी कोई बुरा सपना भी
तुमको कभी ना छू पाये
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्यारे नाती

 

Birthday Wishes For Son Of Daughter
सूरज रौशनी ले कर आया
और चिड़ियों न गाना गाया
फूलों ने हंस हंस कर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया

 

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा
जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा
उसने भी बहाए होंगे आंसू
जिस दिन आपको यहाँ भेज कर खुद को अकेला पाया होगा
जन्मदिन मुबारक हो

 

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है

 

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक

 

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको

 

फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा HAPPY BIRTHDAY

 

जन्मदिन के शुभ अवसर पर
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे
बस इसे ही स्वीकार कर लेना
लाखों लाखों प्यार तुम्हे
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक

 

चहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह
अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह

 

खुशियाँ रूपी दरिया में ही आपकी जीवन-कश्ती हो
सदा वही स्पर्श करे जिस हवा में खुशबू बसती हो
जन्म-दिन के पन्नों में बस सुख से भरी कहानी हो
बार-बार ये दिन आए जब तक सागर में पानी हो
घर-आँगन गुलज़ार रहे दामन में बस अच्छाई हो
हृदय-तल से जन्म दिवस पर बारम्बार बधाई हो

 

————————

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए

 

————————

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए

 

————————

 

Grandson Birthday Wishes – मेरा नटखट पोता मीठी मीठी वाणी में, सबको बहला फुसला लेता है, पल में हंसकर

Grandson Birthday Wishes – मेरा नटखट पोता मीठी मीठी वाणी में, सबको बहला फुसला लेता है, पल में हंसकर

 

Happy Birthday Grandson Wishes

Birthday Wishes For Grandson In Hindi

Grandson Birthday Wishes In Hindi