Bhatiji Birthday Wishes – प्यारी भतीजी तेरी छंछनाती पायलों की आवाज सुनकर

 

Birthday Wishes for Niece in Hindi

Birthday Wishes for Bhatiji in Hindi

 

Bhatiji Birthday Wishes – भतीजी अपने चाचा को जान से ज्यादा प्यारी होती है। चाचाजी भतीजी के लिए एक दोस्त की तरह होते है, कई बातें जो भतीजी किसी और से नहीं कह पाती है, वो सब हम अपने चाचा से शेयर करती है। हम चाहते है कि आपकी भतीजी का जन्मदिन सबसे सुंदर हो। आप अपनी प्यारी भतीजी के जन्मदिन पर अपने मन के भाव और प्यार को उसके सामने रखे। इसके लिए हम Niece Birthday Wishes in Hindi का एक बड़ा कलेक्शन लेकर उपलब्ध हुए है। मेरी बधाई.कॉम की तरफ से भी आपकी भतीजी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।

 

Bhatiji Birthday Quotes in Hindi 

कलरव करती मेरी भतीजी,

कितनी प्यारी मेरी भतीजी

घर भर में है धूम मचाती,

घर भर को नचाती मेरी भतीजी,

 

श्रम से कभी न हारी मेरी भतीजी

श्रंग-रंग की न्यारी मेरी भतीजी

छोटे-छोटे पैर है लेकिन,

कभी न थकती मेरी भतीजी

 

पीली नीली, लाल, हरी, सुनहरी,

फ्रॉक पहनती मेरी भतीजी

दिन भर घर में मटकती चमकती

खुशिया लुटाती मेरी भतीजी

 

Niece Birthday Wishes in Hindi 

भैया चेहरे पर जो खिले

वो प्यारी मुस्काना हो तुम

तेरे चेहरे को देख खिले

भाभी की वो बगिया हो तुम !!

 

तुझ से मिली मुझे प्रेरणा

जब हर पल तुम मुस्काती हो

मिलती मुझको नई ऊर्जा

जब खिल-खिलाकर मुझसे मिलती हो !!

 

फलो -फूलो तुम अमरबेल सी बढ़ती जाओ

धन-धान्य से परिपूर्ण हो ये जीवन तुम्हारा !!

चलो सदैव नेक राह पर लक्ष्य में बढ़ती जाओ

जन्मदिन मुबारक हो चाचू की नन्ही परी !!

 

Bhatiji Birthday Shayri in Hindi 

सूरज रौशनी ले कर आया

और चिड़ियों ने गाना गाया

फूलो ने हंस हंस कर बोला

मुबारक हो मेरी भतीजी का जन्मदिन आया

 

आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो,

तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,

हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,

खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो…

 

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;

चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;

देता है दिल यह दुआ आपको;

ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।

**** हैप्पी बर्थ डे प्यारी भतीजी ****

 

भतीजी पर कविता

भतीजी तुम घर की रौनक,

सबकी आंखों का तारा हो,

प्यार की मूरत हो न्यारी

और खुशियों का पिटारा हो,

 

तुम्हें खुशियों की चाबी मिले,

मिले सबका आशीर्वाद,

जिंदगी में होती रहे,

अपनों से मुलाकात,

 

जिंदगी में कभी दुख ना बरसे,

यही चाहते हैं हम सब,

तुमसे दूर सारे गम रहें,

रहे हरदम खुशियांं आसपास

 

जगमग रहे जिंदगी तुम्हारी,

जिससे है  घर में बहार,

हंसती झूमती रहो सदा तुम

और तुम्हारा सारा परिवार।

हैप्पी बर्थडे स्वीट भतीजी

 

Birthday Quotes For Niece In Hindi

प्यारी भतीजी तेरी छंछनाती पायलों की आवाज सुनकर

एक अलग खुशी का एहसास होता है,

मेरे दिल में उसने इस तरह जगह बना ली है के

अब तो हमेशा उसी से बातें करने का मन करता है!!

आज तुम्हारे मुस्कुराने और ढेर सारी खुशियां बिखेरने का दिन है।

मैं तुम्हें तन, मन और धन से जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां देता हूं।

 

तू यूँ ही चाचा को अपनी जिद के आगे करती रहना मजबूर,

दुआ करता हूँ परम पिता परमेश्वर से

तेरे जीवन से खुशियां कभी ना हो दूर।

प्यारी भतीजी को हैप्पी बर्थडे!

 

जब तक ना देखे वो मेरा चेहरा उसे सुकून नहीं मिलता,

हमें भी चेहरे से उसके इतना प्यार है के

उसे ना देखे तो हमारा चेहरा भी नहीं खिलता!!

हमारी भतीजी को बर्थडे की बधाई हो

 

धड़कते दिल की धड़कने रूक जाती है

जब वो हमें नजर नहीं आती है,

अब तो दिल के हर कोने में उसी की सूरत नजर आती है!!

वो है मेरी भांजी बहुत दुलारी।

जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनायें

 

जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको

ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको

आने वाला कल लाये

आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और

वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको !

जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई मेरी भतीजी

 

Happy Birthday Wishes For Niece In Hindi

हृदय की असीम धरा से भतीजी को

जन्म दिवस 🎂 के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं।

तुम सदा खुश रहो और जिंदगी में सफलता के पथ पर चलते रहो।

 

चांद सितारों से भी ज्यादा हो उम्र तुम्हारी,

खुशियों के महलों में गुजरे जिंदगी सारी,

जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देता हूं

तू है मेरी भतीजी बहुत दुलारी।

जन्मदिन मुबारक हो भतीजी

 

फूल खिलती रहें जिंदगी की राहों में,

मुस्कान चमकते रहे आप की निगाहों में।

हर कदम पे मिले सफलता आप को

हम देते है यही दुवा आप को।

Happy Birthday Niece Beta

 

दर्द और ग़म से आप अंजान रहें,

खुशियों से आपकी पहचान रहे,

हमारे तो दिल की सिर्फ़ इतनी दुआ है,

आपके चेहरे पर सदा मुस्कान रहे !

भतीजी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई

 

तुम मेरी जीवन की मिठास हो,

तुम्‍हारी मुस्‍कुराहट ही मेरी ताकत है।

तुम हंसती हो तो जहान हंसता है,

यूं ही हरदम मुस्‍कुराती रहो।

जिंदगी की मिठास हमेशा बनी रहे।

 

भतीजी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई

मेरी प्यारी भतीजी को जन्मदिन

के अवसर पर दिल की गहराई से

हार्दिक बधाई और शुभकामना।

 

भतीजी के जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश

आज आपका जन्मदिन है ईश्वर वो सब कुछ प्रदान करे जो उसके पास है।

मैं हमेशा चाहूंगा कि माँ सरस्वती आपको हमेशा अपनी देखरेख में रखे।

मेरे वश में कहा है ये चाँद, सितारे ,पर्वत ,नदिया

अगर होते तो बना देता खिलौना तुम्हारे लिये।

 

लेकिन चाचा है तुम्हे हमेशा देगा चाँद सितारे नदिया पर्वत खेलने के लिये कागजो पर।

मैंने नाम दिया तुमको बस भविष्य में अपना नाम के अर्थ को सार्थक करना।

भतीजी को ह्रदय से  अवतरण दिवस की शुभकामनाएं और स्नेहाशीष

 

आशाओं के दीप जले

आशीर्वाद उपहार मिले

वर्षगाँठ हैं आपकी

शुभकामनाओ से प्यार मिले

जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाये !

 

पूरी हो तुम्हारी सभी ख्वाहिशें,

कोई भी ख्वाब अछुता न रहे।

तुमने दुनिया में हमारा शान बढ़ाया है,

हमारी दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं।

मेरी भतीजी हमें गर्व है तुम पर।

Happy Birthday Bhatiji

 

हर तमन्ना पूरी हो आपकी,

हर खुशियां कदम चुमे आपकी।

ऊपरवाला भर से इतनी झोली,

कि कम पड़ जाए दामन आपकी

Happy Birthday beta

 

सफलता के पथ पर आगे बढ़ो

प्रेम और विश्वास की करो कमाई

जन्मदिन के अवसर पर

मैं दिल से देता हूं बधाई।

जन्मदिन की बधाई भतीजी

 

चाचा की दुआ है ईश्वर से

भतीजी का नाम रहे सदा आसमान में,

जन्मदिन की बधाई हो तुम्हें

हर जगह रहे तू सम्मान में।

 

पूरी हों तुम्हारी सभी ख्वाहिशें,

कोई भी ख्वाब अधूरा न रहे,

तुमने दुनिया में हमारा मान बढ़ाया है,

हमारी दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं,

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं प्यारी भतीजी

 

उंगलियां पकड़कर चली घूमने अब

इसको अपना प्यार दिखाऊं,

घुमा घुमा कर दिया परेशान

अब किसको हाल सुनाऊं!!

 

आज का दिन बहुत खास है

हमारा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है

 

दुनिया की हर खुशी तुम्हारे दामन में हो,

ख्वाबों की हर मंजिल तुम्हारे चरणों में हो।

 

मेरी प्यारी लाडली जिस दिन इस धरती पर आई,

उस खूबसूरत दिन बस यही आशीर्वाद है मेरा।

 

हर मंजिल आसान हो

रास्तों में बहार हो।

हर दिन खूबसूरत हो,

ये से ही पूरा जीवन हो।

भतीजी तुम्हे जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाई और आशीर्वाद

 

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,

चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहें,

देता है दिल यह दुआ आपको;

ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहें!

भतीजी तुम्हे जन्मदिन पर आशीर्वाद और बधाई

 

Happy Birthday Niece in Hindi

मेरी भतीजी मेरी शान है,

मेरे सपनो का हर अरमान है,

अरमानों को पूरा करेगी जरूर क्योंकि

मेरा इसे वरदान है!!

प्यारी भतीजी को हैप्पी बर्थडे!

 

ना चाहते हुए भी उसकी मासूम मुस्कान ने मुझे हंसा दिया,

मुस्कान ऐसी आई उसके चेहरे पर

मेरा दिल भी उसने पत्थर की तरह पिघला दिया!!

Happy Birthday Sweet Bhatiji

 

चाचा भतीजी की जोड़ी ऐसे ही हंसती रहे,

तू ऐसे ही हमेशा खिलती रहे।

प्यारी भतीजी को हैप्पी बर्थडे!

सबसे ज्यादा परवाह करता हूं मैं तेरी,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ दुआ करता हूं मैं

 

सदा खुशियां रहे तुझे घेरी।

तू है खुशियों का खजाना,

कभी ना हो जाना पुराना,

तेरी मुस्कान से तुझे जानता है पूरा जमाना।

Wish You Happy Birthday Niece

 

दिल से मेरी दुआ है कि मुस्कुराते रहो तुम,

मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम।

समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,

सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।

Happy birthday dear Niece

 

तुम जैसी भतीजी हो

तो चाचा को होता है हमेशा गर्व,

तुम्हारा जन्मदिन तो है

परिवार के लिए बहुत बड़ा पर्व।

Wishing You Happy Birthday My Niece

 

आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो,

तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,

हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,

खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो !

Dear Niece Happy birthday

 

कभी रहती खूब बिज़ी,

तो कभी करती ढेरो मस्ती।

जन्मदिन मुबारक हो तुम्हें,

ओ मेरी प्यारी भतीजी।

 

कभी ना आए जीवन में बेखुदी

हर लम्हा रहे हसीन,

जन्मदिन की तरह ही ढेर सारी

खुशियां मिले आपको हर दिन दिन दिन।

Happy Birthday to Niece

 

Birthday Wishes for Niece from Uncle

चाचा – भतीजी की जोड़ी है निराला,

मिलकर करते खूब सारी शैतानी।

आज का दिन तुम धरती पर आई,

चलो देता हूँ जन्मदिन की बधाई।

 

कोयल सी बोली उसकी सब को इस तरह भा गई,

नजर जब आई मुझे वो तो उससे बात करने कोयल भी मेरे साथ आ गई!!

हमारी प्यारी भतीजी को जन्मदिन की बधाई।

 

तुम जैसी भतीजी हो तो

चाचा को होता है बहुत गर्व,

आया है तुम्हारा जन्मदिन,

यह हमारे लिए बड़ा पर्व।

हैप्पी बर्थडे भतीजी!🎂🎂

 

ना हमसे डरती है ना हमसे शर्माती है,

बात कोई भी हो वो हमसे बोल देती है,

हस्ते खेलते पूरा दिन बिताती है

शाम को थकने के बाद वो तो हमें ही समझाती है!!

हमारी भतीजी को जन्मदिन की बधाई।

 

दुनिया की सबसे प्यारी भतीजी को जन्मदिन मुबारक हो!
मुझे उम्मीद है कि आपका यह जन्मदिन आपके जीवन में खुशहाली लेकर आये !

 

एक दुआ मांगते है, हम अपने खुदा से

चाहते है।आपको ख़ुशी मिले पूरे ईमान से,

हर मंज़िल मिले आप को और मुस्कुराये दिलो जान से।

भतीजी आपको जन्मदिन की बधाई।

 

आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है,

इसलिए नहीं कि आज तुम्हारा जन्मदिन है

बल्कि इसलिए कि आज वह दिन है

जब मैंने पहली बार अपनी प्यारी भतीजी को देखा था!

 

खुशियों का जीवन में लगे अम्बार,

कभी कम ना हो प्यार,

आया है तुम्हारा जन्मदिन तो

बधाई के साथ भेज रहा हूँ उपहार।

 

आँगन तेरा सदा खुशियों से भरा रहे;

बहार सदा तेरी ही गली रहे,

सदा साथ रहेगा आशीर्वाद हमारा

खुशियों से भरा हो जन्मदिन तुम्हारा!

 

बाल तुम्हारे सुनहरे,

गाल तुम्हारे गुब्बारे जैसे।

माँ की लाडली और पापा की दुलारी,

जन्मदिन की बधाई मेरी भतीजी।

————————

 

सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

————————

 

सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश