Gandhi Jayanti Wishes 2026 – युग-परिवर्तक युग-संस्थापक गाँधीजी आपको युग-युग तक हर युग का नमस्कार

 

Gandhi Jayanti Wishes 2026

Gandhi Jayanti Quotes In Hindi

 

Gandhi Jayanti Wishes – भारत में 2 अक्टूबर को मोहनदास करमचंद गांधी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गांधी जयंती के मनाई जाती है, जिन्हें अहिंसक प्रतिरोध के माध्यम से भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके नेतृत्व के लिए “राष्ट्रपिता” के रूप में जाना जाता है। हमने महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा, शांति और सादगी के सिद्धांतों पर आधारित गांधी जयंती की शुभकामनायें तैयार की  है, जो एक बेहतर दुनिया के लिए लोगों को उनके रास्ते पर चलने, सद्भाव, एकता और दया फैलाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

 

Happy Gandhi Jayanti in Hindi

भारत के गौरव भारत की शान
गांधी जी थे व्यक्ति महान
दुश्मन भी जिसका करते थे मान
भारत का जन जन जिसका करता है सम्मान
ऐसे महात्मा गांधी के चरणों में मेरा शत शत प्रणाम

 

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
सिर्फ एक सत्य एक अहिंसा
दो हैं जिनके हथियार
उन हथियारों से ही तो
कर दिया हिंदुस्तान आजाद
ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम
Happy Gandhi Jayanti 2026

 

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 2026

 

रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Mahatma Gandhi Birthday Wishes in Hindi

सच्चाई का शस्त्र लेकर
और अहिंसा का अस्त्र लेकर
तूने देश अपना बचाया
गोरों को था दूर भगाया
दुश्मन से प्यार किया
मानव पर उपकार किया
गांधी करते तुझे नमन
तुझे चढ़ाते प्रेम-सुमन 2026

 

गाँधी तुम हो युग-परिवर्तक युग-संस्थापक
तुम्हे युग-युग तक युग का नमस्कार
नाम सदा रहेगा अमर बापू तुम्हारा
तुम तो हो सूरज की सन्तान बापू
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 2026

 

बापू के सपनों को फिर से सजाना है
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है
बहुत गा लिया हमने आज़ादी के गानों को
अब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना है
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 2026

 

आज है दो अक्टूबर का दिन आज का दिन है बड़ा महान
आज के दिन दो फूल खिले हैं जिनसे महका हिंदुस्तान
नाम एक का बापू गाँधी और एक लाल बहादुर है
एक का नारा अमन एक का जय जवान जय किसान
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 2026

 

Happy Gandhi Jayanti Shayari 2026 In Hindi

ओ परम तपस्वी परम वीर
ओ सुकृति शिरोमणि ओ सुधीर
कुर्बान हुए तुम सुलभ हुआ सारी दुनिया को ज्ञान
बापू तुम हो महान जन्मदिवस पे हम आपको करें शत-शत प्रणाम
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 2026

 

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सब को सन्मति दे भगवान
बोले तो गाँधी जयंती और
गांधीगिरी ज़िंदाबाद
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 2026

 

खाकी जिसकी पहचान है
कर्म ही जिसकी शान है
सत्य अहिंसा जिसकी जान है
हिंदुस्तान ही जिसका ईमान है
गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं

 

बापू के सपनों फिर से सजाना है।
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है।
बहुत गा लिया हमने आजादी के गानों को
अब हमे भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है।
गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं।

 

Gandhi Jayanti Messages 2026 In Hindi

वो थे हमारे गाँधी बापू महान
बस जीवन में ये याद रखना सच
और मेहनत का सदा साथ रखना
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं
सच्चाई जहाँ भी है वहाँ उनका वास है
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 2026

 

महात्मा गाँधी जयंती की शुभकामना
अहिंसा का पुजारी
सत्य की राह दिखाने वाला
ईमान का पाठ पड़ा गया
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 2026

 

हमें वो बापू लाठी वाला
जो भगवान् को नहीं मानता
उसे मैं इंसान नहीं मानता
और जो गांधीजी को नहीं मानता
उसे मैं हिन्दुस्तानी नहीं मानता
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 2026

 

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Best Gandhi Jayanti Wishes in Hindi

अहिंसा का पुजारी
सत्य की राह दिखने वाला
ईमान का पाठ पढ़ा गया
हमें वो बापू लाठी वाला
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल
देश का बदल गया सुर ताल
सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

सीधा साधा वेश था
ना कोई अभिमान
खादी की एक धोती पहने
बापू की थी शान
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

बस जीवन में ये याद रखना
सच और मेहनत को सदा साथ रखना
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं
सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है
गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं

 

देश के लिए किया सब कुछ त्यागा जिसने
देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने
पहन काठ की चप्पल आया इक महात्मा
जो बन गया इस भारत की आत्मा।
गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं।

 

 

————————

 

सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

————————

 

सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *