शादी की सालगिरह बधाई

माता-पिता की शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश, Mummy Papa Anniversary Wishes

 

माता-पिता को विवाह वर्षगांठ की बधाई
Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa
Anniversary Wishes For Parents in Hindi

 

माता पिता की शादी की सालगिरह पर कविता
बरगद के जैसा परिवार है मेरा

पापा है मजबूत जड़ जिसकी

उस पेड़ की घनी छाँव है मेरी मम्मी

मेरा परिवार ही आसमान है मेरा

 

प्यार अनोखा है मेरे पापा का

ऊपर से सख्त अंदर से नरमी

मेरी मम्मी की ममता सबसे प्यारी

जगत में सबसे सुंदर सबसे न्यारी

 

दुनिया का हर चलन सिखलाते

पापा हमको खूब घुमाते

मम्मी जैसे शीतल हवा का झोंका

हर दुःख की दवा बन जाती

 

पूरी दुनिया सूनी बगैर इनके

जैसे तपता सूरज मई जून में तनके

मम्मी हमारे जीवन  की धारा हैं

पिता मेरे जीने का सहारा हैं

 

ईश्वर जैसे मम्मी पापा जी को शादी की सालगिरह

की हार्दिक शुभकामनाएं

 

माता पिता विवाह वर्षगांठ की बधाई कविता
हर समस्या का समाधान हैं आप,
हर मौसम की बहार हैं आप,

हम बच्चों के जीवन का सार हैं आप
हम सब की खुशियों में रंग भरते हैं आप

धरती पर आप दोनों भगवान की पहचान हैं।
आपका साथ है तो हम सब दुख से अनजान हैं।

हम दोनों ने आपके साथ को देखा,
प्यार को देखा, विश्वास को देखा।

ज़िंदगी में आपके साथ से बहुत कुछ सीखा
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे

आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे

दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्षगांठ,

आपका रिश्ता छुए प्यार का नया आकाश,
आने वाला जीवन भी रहे सुखमय,

घर में हो खुशियों का सदा वास,
महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्योहार।
मम्मी पापा आपको विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं।

 

माता पिता पर कविता
एक प्यारी सी कविता समर्पित करता हूँ माता पिता को आज के दिन..

बोध

संसार का,

बोध

सत्य और असत्य का,

बोध

ऊंच और नीच का,

हे पिता

पाया बस आप ही से पाया

जीने का साहस

बुद्दि और विवेक

और धैर्य

हे पिता

पाया बस आप ही से पाया

और हे मां

तुझसे पायी ममता

निःस्वार्थ भाव भक्ति

प्रेम और करुणा

भावनाओं की अभिव्यक्ति

कभी भी

पीछे ना हटनें का साहस

हें पिता और माता

धन्य हुआ जीवन

धन्य हुआ यह तन मन

हे मां... हे पिता...

साथ निभाया है जैसे, जन्मों तक निभाएँ

बन इक दूजे का संबल, हर ग़म को हराएँ

पाएँ खुशियाँ ही खुशियाँ, रहे दूर बलाएँ

रहे सुवासित मन उपवन, प्रेम सुगंध लुटाएँ

सौ शरदों तक आप जिएँ, रोग व्याधि भुलाएँ

प्रेमाशीष मिले हमको, राह हमें दिखाएँ

पूरे हों स्वप्न सारे, हरपल मुस्कुराएँ

हम मधुर धुन उमंगों की, मिलकर गुनगुनाएँ

शादी की सालगिरह पर, हम सब की दुआएँ

स्वर्ण जयंती मनाएँ, हीरक भी मनाएँ।

 

माता पिता को विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं।
मां और पिता धरती पर भगवान के स्वरूप हैं. 

हम ईश्वर के कृतज्ञ हैं कि हमें ऐसे माता-पिता दिए.

ईश्वर इस जोड़ी को जन्म जन्मांतर तक सलामत रखे. 

मम्मी पापा की शादी की वर्षगांठ पर बधाई....

 

आपकी जोड़ी रब ने है
कुछ ऐसी बनाई
साथ रहे आप दोनों हमेशा
हर दिल दे रहा बधाई
Happy Wedding Anniversary Mummy Papa

 

जीवन की बगियां हरी रहें
जीवन में ख़ुशियाँ भरी रहें
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें
माता पिता को विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं।

 

हर खुशी से नवाजे आपको खुदा
हर दुःख से बचाये आपको खुदा
आप दोनों की जोड़ी बनाये रखे खुदा
Happy Marriage Anniversary Mummy Papa

 

आप दोनों का प्यार
बरकार रहे सालों साल
कभी छूने न पाए कोई गम
यही दुआ है मेरी हरदम
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई

 

फूल बनकर मुस्कुराना है जीवन
मुस्कुरा के ग़म भुलाना है जीवन
जीत के हर कोई खुश होता है
हार कर भी खुशियाँ मनाना है जीवन
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें माँ पापा

 

जीवन के हर रास्ते पर आप दोनों खुशी खुशी चलते जाओ
हर तरफ बस खुशियाँ बिखेरते जाओ
इसी तरह बना रहे प्रत्येक जन्म आप लोगों का साथ
ताकि आप प्रेम की खुश्बू बिखेरते जाओ
Happy Wedding Anniversary Mom & Dad

 

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे
खुदा वो जिंदगी दे आपको
Happy Anniversary Mummy Papa

 

पापा का प्यार  मम्मी का दुलार
रहे हमारे जीवन में यूं ही बरकरार
हर साल बढ़ता रहे इसी तरह
आप दोनों के बीच प्यार
Happy Anniversary Mummy Papa

 

गहरा है ये शादी का रिश्ता
है बन्धन प्यारे दो दिलों का
है हमारी शुभकामना
आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ ही

 

समुद्र से भी गहरा है आपका रिश्ता
आकाश से भी ऊंचा है आपका रिश्ता
दुआ है भगवान से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे
प्रेम की पहचान हो आप का रिश्ता
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं मम्मी पापा

 

Wedding Anniversary Wishes For Mummy Papa
मेरे मम्मी पापा मेरा सुन्दर संसार,

उनसे ही महके हमारा घर द्वार.

 

इनकी छत्र-छाया में हम,

भय-मुक्त बितायें ये जीवन.

रिश्तों की डोर बखूबी निभाते,

सुखमय जीवन हम हैं बिताते.

 

ये उपवन के सुन्दर माली,

सींचे बगिया की हर डाली.

चाहत करते तो बस इतनी,

खिली रहे फुलवारी इनकी,

 

बहुओं की हर भूल भुलाते,

बड़प्पन से हैं गले लगाते.

यश-मान इनका हैं हम बहु बेटे,

इनके लिये हम सभी सच्चे.

 

नन्हे नन्हे बच्चों में,

अटकी होती है इनकी जान.

देख - देखकर कभी न थकते,

ध्यान उनका हरपल रखते .

 

आशीष इनका रहे सदा,

हम सब मांगें यही दुआ.

 

पुलकित सदा हो इनका मन,

उज्जवल हो सबका जीवन.

बने रहे हम इनके योग्य,

स्वास्थ्य हो इनका आरोग्य.

 

महकता रहे इनका चमन,

ईश्वर के बाद इन्हें ही नमन.

 

मम्मी पापा जी को शादी की सालगिरह

की हार्दिक शुभकामनाएं

🎂🎂🎂🎂

 

Happy Anniversary Wishes Mummy Papa
आप मेरे जीने होने का कारण हैं
आप कारण हैं कि मैं वह व्यक्ति हूं जो मैं हूं
हरचीज के लिए धन्यवाद
मां और पिताजी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

 

जिंदगी के लिए सांसे हैं जरूरी
पर मम्मी पापा के बिना
ये जिंदगी है अधूरी
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई

 

एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे
हमेशा बना रहे आपका साथ
बस यही है प्रार्थना है रब जी से
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई

 

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्षगांठ
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आसमान
आगामी जीवन भी रहें सुखमय
घर में हों ख़ुशियों का सदा वास
महके जीवन का हर पल
जैसे हर दिन हो त्यौहार
माँ और पिताजी को सालगिरह की शुभकामनाएं

 

पापा मम्मी का प्यार
यूं ही रहे बरकरार
हंसते खिलखिलाते बीते दिन
बार बार आए खुशियों का ये त्योहार
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी पापा मम्मी

 

Papa Mummy Anniversary Shayari

Papa Mummy Anniversary Shayari

 

Papa Mummy Anniversary Status

Papa Mummy Anniversary Status

 

Mummy And Papa Anniversary Quotes

Mummy And Papa Anniversary Quotes

 

 

3 thoughts on “माता-पिता की शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश, Mummy Papa Anniversary Wishes

Comments are closed.