Teacher Birthday Wishes – ज्ञान भी मिला, स्वाभिमान भी मिला, गुरु जी का आशीर्वाद से ही ..

 

Birthday Wishes For Teacher In Hindi

Happy Birthday Teacher In Hindi

 

Teacher Birthday Wishes – शिक्षक हमारे जीवन में सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक होते हैं। वे हमें वह आकार देते हैं जो हम आज हैं और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रेरित करते हैं। और जब आपके शिक्षक का जन्मदिन होता है, तो उन्हें कुछ दिल को छू लेने वाली जन्मदिन की शुभकामनाएँ भेजना कृतज्ञता व्यक्त करने का एक बेहतरीन तरीका है।

 

आपने हमें सही गलत के भेद बताया

आपने हमें जीवन-पथ पर जो चलाना सिखाया

आपने हमें धैर्यता का पाठ पढ़ाया

आपने हमें संकट में जो हँसना सिखाया

आपने हमारा हर कदम पर परछाई सा साथ निभाया

आपको देखकर हमारा सर आदर से सिर झुकजाये

ऐसे टीचर जी को जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनायें

 

आपने हमको अपने ज्ञान से सींचा हैं
हमने आपसे ही जीवन का सार सीखा हैं
महत्वपूर्ण होती है आपकी हर बात
आपकी इसी बात पर सदा किया भरोसा है
आपको जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनायें

 

जैसे ही आप हमारी कक्षा में प्रवेश करते हैं
हम सभी जानते हैं कि एक मजेदार सिखने को मिलेगा
और आप हमें ज्ञान की अद्भुत दुनिया में ले जाते हैं
जन्मदिन मुबारक गुरु जी

 

एक अच्छे शिक्षक में एक मित्र और
एक मार्गदर्शक की झलक दिखाई देती हे
जन्मदिन की बधाई सर

 

हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है
जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सँवर जाती है
यदि फल फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है
Wish you a very Happy Birthday day Sir

 

Birthday Quotes For Teacher In Hindi

नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद
बस चाहिए हर पल आपका आशीर्वाद
हूँ जहाँ आज मैं उसमें है
आपका बड़ा योगदान जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान
हेप्पी बर्थडे सर

 

जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता शिक्षक वो दांव है
हेप्पी बर्थ डे सर

 

हमें बर्दाश्त करना मुश्किल था
लेकिन आज आप आराम कर लेते थे
और हमें इस काबिल बनाने के लिए
मेरे सबसे अच्छे शिक्षक को जन्मदिन मुबारक हो

 

गुरु जी में आपको मेरा आदर्श मानता हूँ
और आपके जीवन में आप जैसे ही बनना चाहता हूँ
आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई

 

आपका सिखाना मेरे ज्ञान में इजाफा करता है
और मुझे नई चीजे सीखने में मदद करता है
मैं अपने जीवन में आपका बहुत आभारी हूँ गुरु जी
हैप्पी बर्थडे टीचर

 

जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता शिक्षक वो दांव है
हेप्पी बर्थ डे सर

 

Sir Ko Birthday Wishes In Hindi

ज्ञान भी मिला स्वाभिमान भी मिला
गुरु जी के आशीर्वाद से ही
जीवन का सही मुकाम मिला
जन्मदिन के अवसर पर आपको ढेरों शुभकामनाएं

 

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरू का आशीर्वाद मिले
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है
Happy birthday sir

 

जो विद्या धन हो
पास तो जीवन संवर जाता है
अगर शिष्य झुके गुरु के
आगे तो इंसान बन जाता है
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो आपको गुरु जी

 

मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ
पर अच्छे से जीने के लिए अपने गुरु का
जन्मदिवस की ढेरो शुभकामनाएँ गुरु जी

 

घने अंधकार में हमें
एक ही आदमी रास्ता दिखाता है
वो है हमारे गुरु आपको जन्मदिन मुबारक हो

 

Birthday Wishes For Teacher From Student

मेरे पसंदीदा शिक्षक और गुरु को
जन्मदिन की बधाई मुझे सीखने से
कभी न रोकने के लिए प्रेरित
करने के लिए धन्यवाद

 

अक्षर अक्षर हमें सिखाते
शब्द शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते
वो और कोई नहीं हमारे प्यारे सर कहलाते हैं
जन्मदिवस की बहुत शुभकामनाएं टीचर जी

 

हमारा मार्गदर्शक बनने
हमें प्रेरित करने और हमें
वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं
हे शिक्षक आपका धन्यवाद
और आपके जन्मदिन पर
आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं

 

मैं अपने जीवन के लिए
अपने माता पिता का ऋणी हूँ
पर अच्छे से जीवन को
जीने के लिए अपने गुरु का
गुरु जी आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

 

मेरी भगवान से एक गुज़ारिश है
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है
रहे जीवन भर खुश मेरे गुरुजी
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है
हैप्पी बर्थडे सर

 

मेरी रब से एक गुज़ारिश है
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है
Very Happy Birthday my dear Sir

 

Teacher Birthday Status in Hindi

स्कूल के हर टॉपिक को आपने बड़े अच्छे से समझाया
कठिन से कठिन चीजों को आपने सरल बनाया
आपको जन्मदिन की बधाइयां देने का दिन फिर से आया
मेरे प्रिय टीचर को मेरी तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि
आपने मुझे बहुत सी चीजों के शिक्षा
दी और मैं आज भी आपके द्वारा दी
गयी शिक्षा का पालन करता हूँ

 

गुरू का ज्ञान अनंत होता है
यह बात कभी नहीं निकलेगी दिलों से
आपने बनाया है मुझे इस काबिल
कि मैं लड़ सकूं हजार मुश्किलों से
हेप्पी बर्थडे गुरुजी

 

गुरु केवल वह नहीं जो हमें
कक्षा में पढ़ाते हैं बल्कि हर
वो व्यक्ति जिससे हम सीखते
हैं वह हमारा गुरु है
जन्मदिन की बधाई गुरु जी

 

जो विद्या धन हो पास तो जीवन संवर जाता है
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो आपको गुरु जी

 

आज का दिन है बहुत प्यारा
कभी प्यार से सिखाया और कभी मारा
लेकिन आप ही हो जिसने मेरे जीवन को संवारा
मेरी तरफ से आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Happy Birthday Guru ji

जीवन के पथ पर चलना सिखाया
मुश्किलों से लड़ना सिखाया
कैसे जी जाती है जिंदगी
यह खुद इन्होंने उदाहरण बनके समझाया
Happy Birthday My Dear Guru ji

 

जब भी मुझे पढाई में कोई भी कठिनाई आयी
आपने हर वक़्त मेरी उस कठिनाई का हल किया
मैं आपका बहुत बहुत आभारी हूँ
आपको जन्मदिन की बधाई

 

शिक्षक वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है
लेकिन आपको ऊपर उठाने की बजाय आपके कपडे झाड़ता है
और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है
Happy Birthday sir ji

 

आपसे अच्छा कोई शिक्षक
नहीं हो सकता इस संसार में
आप हर चीज सिखाते हैंथोड़े जोर
थोड़े प्यार में
Happy Birthday Dear Sir

 

Teacher Birthday Shayari  in Hindi

हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है
जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सँवर जाती है
यदि फल-फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है
Wish you a very Happy Birthday day Sir

 

आप हमारे पसंदीदा शिक्षकों में से एक हैं.
आपने हमें सिखाया है कि क्या सही है
और क्या गलत है आपको जन्मदिन की
बहुत बहुत बधाई प्रिय शिक्षक

 

एक शिक्षक ही हमें जिंदगी की
तमाम उलझन से लड़ने में
हमारा व्यतित्व निर्माण करता है
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं गुरु जी

 

गुरू का ज्ञान अनंत होता है
यह बात कभी नहीं निकलेगी दिलों से
आपने बनाया है मुझे इस काबिल
कि मैं लड़ सकूं हजार मुश्किलों से
हेप्पी बर्थडे गुरु जी

 

Happy Birthday Mam in Hindi 

लाख कर लें कोशिश
तो भी नहीं उतरेगा आपका उपकार
आप महान हैं आपने हमें सिखाया
कैसे करना है जीवन से प्यार
Wish you a very Happy Bday mam

 

दुआ है मेरी भगवान से कि
आप अपने जीवन में हंसते हंसाते रहो
राष्ट्र निर्माण में आपका योगदान बना रहे
आप ऐसे ही हजारों विद्यार्थियों को आगे बढ़ाते रहो
“Happy Birthday My Teacher

 

हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा
जन्मदिन मुबारक हो मैडम

 

आप जब क्लास में आते हो तो क्लास में रौनक आ जाती है
आपसे मिले ज्ञान के लिए हम आपके आभारी रहेंगे
हैप्पी बर्थडे टीचर

 

गुमनामी के अँधेरे से निकाल कर एक पहचान बना दिया
इस संसार के ग़म से मुझे अनजान बना दिया
कृपा हुई शिक्षक की मुझपर कुछ ऐसी
मुझ जैसे एक नाकाबिल को भी इंसान बना दिया
Wish you a very Happy Bday mam

 

एक शिक्षक जो एक दोस्त एक मार्गदर्शक
एक संरक्षक प्रेरणा का स्रोत से अधिक है
सर आपके साथ अब तक की यह यात्रा अचूक रही है
अपने छात्र होने के लिए मुझे चुनने के लिए धन्यवाद
Wish you a very Happy Bday mam

 

Birthday Message For A Teacher In Hindi

मैं पहले मूर्ख था
आपने समझाकर समझदार बना दिया
नादान था लेकिन आपने ज्ञानी बना दिया
Happy birthday to you my teacher जी

 

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरू का आशीर्वाद मिले
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है
Happy birthday sir

 

ज्ञान में खुशी को जगाना शिक्षक की सर्वोच्च कला है
आपको जन्मदिन की बधाई
हमेशा ख़ुश रहें आप
यही दुआ है आपके लिए
Happy birthday sir

 

माताएं देती नव जीवन
पिता सुरक्षा करते हैं
लेकिन सच्ची मानवता
शिक्षक जीवन में भरते हैं

 

Birthday Quotes For Sir In Hindi

हमें आपके द्वारा दिए गए
असाइनमेंट की पंसद नहीं हैं
हमें आपसे मिले डांट पंसद नहीं हैं
लेकिन हमें आपके पढ़ाने के अनूठे विचार पसंद हैं
अपने जन्मदिन को अनूठे विचारों के साथ मनाएं
एक अच्छे शिक्षक को जन्मदिन मुबारक

 

शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है ये कबीर बतलाते है
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुँचाते हैं
हेप्पी बर्थडे गुरुजी

 

आप हमारे पसंदीदा शिक्षकों में से एक हैं
आपने हमें सिखाया है कि क्या सही है
और क्या गलत है। आपको जन्मदिन की
बहुत बहुत बधाई प्रिय शिक्षक

 

एक शिक्षक ही हमें जिंदगी की
तमाम उलझन से लड़ने में
हमारा व्यतित्व निर्माण करता है
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं गुरु जी

 

मुझे आपकी कक्षाएं इतनी पसंद हैं
कि मैं इसे खत्म नहीं करना चाहता
आपने मुझे इस विषय के बारे में बहुत कुछ सिखाया है
और यह निश्चित रूप से भविष्य में मेरी मदद करेगा
जन्मदिवस की ढेरो शुभकामनाएँ गुरु जी

 

Happy Birthday Message For Teacher In Hindi

जैसे ही आप हमारी कक्षा में प्रवेश करते हैं
तो हमे पता होता है की आज
हमे कुछ नया सीखने को मिलेगा
आप हर दिन हमें कुछ न कुछ नया सिखाते है
जन्मदिन की आपको शुभकामनाएं गुरु जी

 

गुरू का ज्ञान अनंत होता है
यह बात मानते है हम दिल से
आपने बनाया है हमें इस काबिल
कि हम लड़ सके हर मुश्किल से
जन्मदिन की बधाई सर

 

हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा
Happy Birthday Teacher

 

हमें आपके द्वारा दिए गए
असाइनमेंट की पंसद नहीं हैं
हमें आपसे मिले डांट पंसद नहीं हैं
लेकिन हमें आपके पढ़ाने के अनूठे विचार पसंद हैं
अपने जन्मदिन को अनूठे विचारों के साथ मनाएं
एक अच्छे शिक्षक को जन्मदिन मुबारक

 

Heart Touching Birthday Wishes For Teacher In Hindi

अक्षर अक्षर हमें सिखाते
शब्द शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते
वो और कोई नहीं हमारे प्यारे सर कहलाते हैं
जन्मदिवस की बहुत शुभकामनाएं सर जी

 

हमारा मार्गदर्शक बनने
हमें प्रेरित करने और हमें
वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं
हे शिक्षक आपका धन्यवाद
और आपके जन्मदिन पर
आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं

 

आज का दिन है बहुत प्यारा
कभी प्यार से सिखाया और कभी मारा
लेकिन आप ही हो जिसने मेरे जीवन को संवारा
मेरी तरफ से आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

————————

 

सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

————————

 

सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश