Festival Shayari

Sawan Shayari – आया है सावन, मेरे भोले बाबा का दिन

 

Sawan Shayari in Hindi 2024
Sawan Shayari Bholenath

 

शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है2024

 

भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया

 

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आया है सावन मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो

 

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया

 

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय

 

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।
ॐ नमः शिवाय

 

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिए जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किए जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

मंदिर की घंटी आरती की थाली
मंदिर की घंटी आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी लाए खुशी की बहार
मुबारक हो आपको 'सावन 2024

 

भक्ति में है शक्ति बंधु
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का ये मास है

 

नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

 

जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस्थले गलेऽव लम्ब्यलम्बितां भुजङ्गतुङ्ग मालिकाम्‌।
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिव: शिवम्‌ ॥१॥
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Sawan Somwar Wishes – सावन सोमवार की बधाई और शुभकामनाएँ

Sawan Somwar Wishes – सावन सोमवार की बधाई और शुभकामनाएँ, आचमन, पंचामृत से अभिषेक, चंदन का लेप

 

Happy Sawan Wishes

Happy Sawan Wishes – श्रावण मास की शुभकामनाएं और बधाई सन्देश

 

Sawan Status

Sawan Status – कर्ता करे ना कर सके शिव करे सो होय

 

Sawan Quotes

Sawan Quotes – भक्ति में है शक्ति बंधू , शक्ति में संसार है, त्रिलोक में है जिसकी चर्चा