Ram Navami Wishes – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्रकटोत्सव रामनवमी पर शुभकामनाएँ
Ram Navami 2025 Wishes In Hindi
Wishes For Ram Navami In Hindi
Ram Navami Wishes
राम हर साँस मे समाए हुए हैं
मेरे भारत की आत्मा मे छाये हुए हैं
राम एक विश्वास, एक आस्था हैं
राम प्रतिमा नही, सबके मन की आशा हैं
भगवान विष्णु के परम अवतार है
एक़ सम्पूर्ण आदर्श हैं, वो भगवान हैं
सोते जागते. चलतें फिरते,
अपना कम करते करते
सुनहरी सुबह हो या हो सुहानी शाम
बस लेते रहिये प्रभु श्री राम का नाम
जय राम, जय श्री राम, जय श्री राम
आपको और आपके समस्त परिवार जनों को
भगवान श्री राम के प्रकटोत्सव रामनवमी पर शुभकामनायें
नवमी तिथि मधुमास पुनिता
शुक्ला पक्ष अभिजीत नव प्रीता
मध्य दिवस अति शीत ना गामा
पवन काल लोक विश्रामा
राम नवमी की शुभ कामनायें
मन में जिनके श्री राम है
उसके ही बैकुंठ-धाम है
उनपे जिसने जीवन वार दिया
उसका सदा होता कल्याण है
राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आए
रामनवमी की शुभकामनाएं
अयोध्या जिनका धाम है राम
जिनका नाम हैं मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है
राम नवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
श्री रामचन्द्र कृपालु भज
मन हरण भव भय
दारुणाम नवकंज लोचन
कंज मुख कर कंज
पद कंजारुणम राम नवमी की हार्दिक बधाई
Happy Ram Navami Wishes In Hindi
क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत शत्रुध्न लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई
राम को जीवन का परम सत्य मान
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान
राम नवमी की शुभ कामनायें
आज प्रभु राम ने लिया अवतार
जैसे संत सौम्ये है रामजी
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो
राम नवमी मुबारक हो
राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई
Ram Navami Quotes Hindi
राम अपनी कृपा से मुझे भक्ति दे
राम अपनी कृपा से मुझे शक्ति दे
नाम जपता रहूँ कर्म करता रहूँ
हे प्रभु तन से सेवा करूँ मन से संयम करूँ
सदा ही तेरे चरणों में रहूँ
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री रामचंद्र कृपालु भजमन
हरण भवभय दारुणम
नवकंज लोचन, कंज मुख
कर कंज, पद कंजारुणम
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
राम तो घर-घर में हैं
राम हर आंगन में हैं
मन से रावण जो निकाले, राम उसके मन में हैं
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
गुणवान तुम, बलवान तुम
भक्तों को देते हो वरदान तुम
भगवान तुम, पालनहार तुम
मुश्किल को कर देते आसान तुम
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
ना पैसा लगता हैं
ना ख़र्चा लगता हैं
राम-राम बोलिये
बड़ा अच्छा लगता हैं
रामनवमी की शुभकामनायें
माला से मोती तुम तोड़ा ना करो
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो
बहुत कीमती हैं जय श्रीराम का नाम
जय श्रीराम बोलना कभी छोड़ा ना करो
रामनवमी की शुभकामनायें
संगेमरमर की तू बात न कर मुझसे
मैं अगर चाहूँ तो एहसास-ऐ-मोहब्बत लिख दूँ
ताजमहल भी झूख जाएगा चूमने के लिए
में जो एक पथ्थर पे राम नाम लिख दूँ
रामनवमी की शुभकामनायें
राम जी की ज्योति से नूर मील है
सबके दिलों को शूरुर मिलता है
जो भी जाम है राम जी के द्वार
कुछ ना कुछ जरुर मिल गया है
रामनवमी की शुभकामनायें
राम आपके जीवन को सुंदर बनायें
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये
रामनवमी की शुभकामनायें
राम नवमी के अवसर पर
आप और आपके परिवार पर
राम जी का आशीर्वाद
हमेशा ना रहे और
हमारी तरफ से आपको
राम नवमी शुभकामनाये
हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे
हम घर से दवा नही श्रीराम की
दुआ लेकर निकलते है
रामनवमी की शुभकामनायें
————————
जन्मदिन की शुभकामनाएं सन्देश – सभी के लिए
जन्मदिन की शुभकामनाएं सन्देश – विशेष के लिए
————————
विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं संदेश – सभी के लिए
विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं संदेश – विशेष के लिए
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक शुभकामनाएं और शुभकामनायें सन्देश