माँ के जन्मदिन पर शायरी, Happy Birthday Maa Shayari
Mummy Ka Birthday Shayari
Table of Contents
Happy Birthday Maa Shayari In Hindi
Birthday Shayari For Mother In Hindi
मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूँ। क्योकि आपने मुझे मुझे जीवन और प्यार दिया... आप मेरी पहली टीचर और मेरी मार्गदर्शक रही हैं, जीवन में सभी उतार-चढ़ावों, हार और जीत के दौरान। आपने मुझे मजबूती से थामे रखा है। आपके अंतहीन और सुखदायक देखभाल ने, मुझे हमेशा जागरूक रहना सिखाया है। आपका प्यार एक निरंतर शक्ति स्त्रोत रहा है, आपकी मुस्कान किसी भी कमरे को रोशन कर देती है, आपका प्यार एक शाश्वत खिलने जैसा है। मुझे जीवन भर रास्ता दिखाने के लिए धन्यवाद। माँ आपको जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएँ
मेरी चाहत का जो जहाँ है, मेरी जमीन का जो आसमाँ है, कभी खत्म नहीं होता निःस्वार्थ दुलार जिसका, वो मेरी माँ है। हैप्पी बर्थडे माँ
मेरी नन्ही आंखों में तुमने ख्वाब रोपे थे मेरे हर ख्वाब को पूरा करने को तुमने न जाने कितना दर्द झेला है भगवान तुम्हारा दामन खुशियों से भर दे जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ Happy Birthday Mom
इस पावन दिन पर मैं यही दुआ करता हूं कि आपके जीवन में खुशियों की मिठास भरी रहे आपको सारी उम्र खुशियां ही खुशियां मिलें दुख से कभी साबका न हो Happy Birthday Maa
माँ बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है जिंदगी में माँ का होना जरूरी है दुआओं से माँ की सभी मुश्किल आसान होती हैं Happy Birthday Maa
जीवन में अक्सर मुश्किलें आती हैं लेकिन मैं हमेशा आश्वस्त रहता हूं कि मैं आपके प्यार की शक्ति से अपने रास्ते में आने वाली किसी भी बाधा को दूर कर सकता हूं मेरा इतना साथ देने क लिए धन्यवाद हैप्पी बर्थडे माँ
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है ऐ ऊपर वाले और क्या देगा तु मेरे लिये तो मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है Happy Birthday MOM
Maa Ke Birthday Par Shayari
मेरे लिए एक फरिश्ता हो आप ऊपरवाले का एक तोहफा तुम जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं Happy Birthday Maa
इस जगत में एक ही न्यायालय ऐसा है जहाँ सारे गुनाह माफ है और वो है माँ दुनिया में सबसे अच्छी प्यारी माँ को जन्मदिन मुबारक हो Happy Birthday Mamma
तुम फ़िक्र करती हो प्यार बरसाती हो कभी सिखाती हो तो कभी समझाती हो कभी मुझे बचाती हो तो कभी सहारा बन जाती हो तुमने मुझे इस लायक बनाया कि मुझे खुद पर नाज़ होता है आने वाला हर साल तुम्हारे जीवन में खुशियां लेकर आए ऊपरवाला तुम्हें लंबी उम्र दे। लव यू मॉम Wish you a very Happy Birthday Mom
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जाए जिसको निगाहों में भी बिठाया जाए रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की उदास हो वो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाए जन्मदिन की ढेरों बधाई माँ
तेरी हर बात चलकर यूँ भी मेरे जी से आती है कि जैसे याद की खुशबू किसी हिचकी से आती है मुझे आती है तेरे बदन से ऐ माँ वही खुशबू जो एक पूजा के दीपक में पिगलते घी से आती है Happy Birthday Mummy
एक हस्ती है जान मेरी जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी Happy Birthday Mummy
मां के जन्मदिन पर बधाई संदेश, Mother Birthday Wishes
Happy Birthday Maa Status, Maa Ke Birthday Par Status
Happy Birthday Maa Quotes, Maa Ka Birthday Quotes
Pingback: मां के जन्मदिन पर बधाई संदेश, Mother Birthday Wishes - MERI BADHAI जन्मदिन की बधाई
Pingback: Happy Birthday Maa Quotes, Maa Ka Birthday Quotes - MERI BADHAI
Pingback: Happy Birthday Maa Status, Maa Ke Birthday Par Status - MERI BADHAI