Miss You Messages For Girlfriend – हंसी ने लबों पर थ्रिकराना छोड दिया, ख्बाबों ने सपनों में आना छोड दिया
Miss You Messages For GF In Hindi
Miss You Quotes For Girlfriend In Hindi
Romantic Yaad Message
Miss You Messages For Girlfriend – गर्लफ्रेंड के लिए दिल को छू लेने वाला ‘आई मिस यू’ मेसेज भेजना, अपनी गहरी भावनाओं और तड़प को व्यक्त करने के लिए सही शब्दों का चुनाव करने जैसा है। यह आपके प्यार की गहराइ को बताने, आपके और उसके साथ बिताये विशेष पलों को याद करने के बारे में है। उसके न होने से आपके दिल में पैदा हुए खालीपन को व्यक्त करने का एक अवसर है। ऐसा मैसेज जो संवेदनशीलता, प्रेम और आपके अटूट बंधन की याद दिलाता है और आपकी भावनाओं को गहरी अभिव्यक्ति में बदल सकता है।
Heart Touching Miss You Messages For Girlfriend In Hindi
गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
तो तेरी याद ने सोने न दिया
Miss You dear
यादें आती हैं यादें जाती हैं कभी
खुशियाँ कभी गम लाती हैं, शिकवा ना
करो जिंदगी से आज जो जिंदगी है
वही आने वाले कल की याद कहलाती है
Miss You Jaan
मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये
मेरी यादों को दिल से कम न करना
Miss You Janu
जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूँ
मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करता
पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में ज़ालिम
वरना तुझे चाहने की खता बार-बार ना करता
Miss You
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है
Miss You baby
Miss You Messages For Girlfriend Long Distance In Hindi
जहाँ हूँ मैं अभी तेरी ही यादों में हूँ
मेरे बिन जो गुजर रही है उन रातों में हूँ
इस कदर मुड़-मुड़ के न देखो हमें
मैं नशा बन के अभी भी तेरी आँखों में हूँ
Miss You baby
तुम्हारी याद आती है तुम्हारे ख्वाब आते हैं
सताने के मुझे सलीके तो तुम्हे बेहिसाब आते हैं
बैठे रहते थे हम अपनी मस्ती में हमेशा
तुम्हारी यादों ने आकर अच्छा नहीं किया
Miss You dear
दिल की मजबूरी को मेरे कोई इल्जाम न दे
मुझे याद रख अपने दिल मे बस मेरा नाम न ले
ये वहम है तुम्हारा कि मैंने तुम्हे भुला दिया
मेरी एक भी धड़कन ऐसी नहीं जो तेरा नाम न ले
Miss You baby
Romantic Miss You Messages For Girlfriend In Hindi
हंसी ने लबों पर थ्रिकराना छोड दिया
ख्बाबों ने सपनों में आना छोड दिया
नहीं आती अब तो हिचकीया भी शायद
आपने भी याद करना छोड दिया
Miss You Sweetheart
खुशबू की तरह आया वो तेज हवाओं में
माँगा था जिसे हमने दिन रात दुआओं में
तुम छत पे नहीं आये मैं घर से नहीं निकला
ये चाँद बहुत भटका सावन की घटाओं में
Miss You
कस्तियाँ रह जाती हैं तूफान चले जाते हैं
याद रह जाती है इंसान चले जाते हैं
प्यार कम नहीं होता किसी के दूर जाने से
बस दर्द होता है उनकी याद आने से
Miss You
आपकी धड़कन से ही है रिश्ता हमारा
आपकी साँसों से ही है नाता हमारा
भूल कर भी कभी भूल न जाना हमें
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा
Miss You Janu
Miss You Quotes For GF In Hindi
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
रातें कटती है लेके नाम तेरा
मुदत से बैठा हु ये आस पाले
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा
तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे हैं
दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं
बदल गयी है इस कदर मेरी जिन्दगी
अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं
बरसात भी थम जाती हैं कुछ देर बरस कर
पर तेरी यादों की बारिश कभी बंद नहीं होती
मेरे दिल में अब उसके सिवा कुछ भी नहीं
अब उसे भी भुला दिया तो खाली हो जाऊंगा
मुझसे दूर न जाया करो ये दिल डर जाता है
तुम्हारे ख्यालों में ही मेरा पूरा दिन गुज़र जाता है
एक सवाल पूछता है मेरा नाजुक दिल आज आपसे
क्या कभी आपको भी हमारा ख्याल आता है
Miss You Shayari For GF In Hindi
यादों ने तुम्हारी हमें खूब सताया है
हर चहरे में मुझे तूं नजर आया है
कमाल है तेरी माशूमियत और भोलापन
तेरी इन्ही अदाओं ने तो मेरा दिल चुराया है
ओस की बूंदे है, आंख में नमी है
ना उपर आसमां है ना नीचे जमीन है
ये कैसा मोड है जिन्दगी का
जो लोग खास है उन्की की कमी हैं
कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ
गम और जुदाई के अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ
रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आंसू
मैं जब भी उसकी याद में अल्फाज़ लिखता हूँ
जब रात को आपकी याद आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है
खोजती है निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है
Missing You Dear
जब से तेरी चाहत अपनी ज़िन्दगी बना ली है
हम ने उदास रहने की आदत बना ली है
हर दिन हर रात गुजरती है तेरी याद में
तेरी याद हमने अपनी इबादत बना ली है
Miss You Shayari For Girlfriend In Hindi
अक्सर जब हम उनको याद करते हैं
अपने रब से यही फरयाद करते हैं
उम्र हमारी भी लग जाये उनको
क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा
प्यार करते हैं
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे
हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा
हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे
कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की
ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए
चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को
पर मुमकिन नहीं ये इस आदमी के लिए
यादों को तेरी हमने खोने ना दिया
गमों ने भी चुप होने ना दिया
आँखें तो आज भी भर आई तेरी याद में
पर तेरी दी हुई कसम ने हमें रोने ना दिया
मुझे याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी
देखिये आईने को हमसे बात हो जायेगी
कभी शिकवा न करियेगा हमसे मिलने का
बस आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी
मुझे छोड़कर दूर जाओगे कैसे
इस दिल से हमको भुलाओगे कैसे
हम तो वो खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं
अब भला साँसों को तुम रोक पाओगे कैसे
Best Miss You Messages for Girlfriend
तुम भूल न जाना अपनी वफ़ा की उन कसमों को
कभी तोड़ न देना हमारे प्यार की उन रस्मों को
तुम हमें याद करो या न करो कोई बात नहीं
सिर्फ याद रखना मेरे साथ बिताये उन लम्हों को
आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये
कई बार पुकारा इस दिल मैं तुम्हें
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये
तेरी आँखों में हमे जाने क्या नज़र आया
तेरी यादों का दिल पर सरुर है छाया
अब हमने चाँद को देखना छोड़ दिया
और तेरी तस्वीर को दिल में छुपा लिया
जिससे चाहा था बिखरने से बचा ले मुझको
कर गया तेज हवाओं के हवाले मुझ को
मैं वो बुत हूँ कि तेरी याद मुझे पूजती है
फिर भी डर है ये कहीं तोड़ न डाले मुझको
दिल की हालत बताई नहीं जाती
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती
बस एक याद बची है उनके जाने के बाद
वो याद भी दिल से मिटाई नहीं जाती
अकेलेपन का इलाज़ होती हैं यादें
बहुत ही हसीन सी होती हैं यादें
यूँ तो बोलने को कुछ भी नहीं हैं
पर मानने को अपना ही साया हैं यादें
Miss You Status For Girlfriend In Hindi
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते
मिसिंग यू
मुझे नींद की इजाजत भी
उनकी यादों से लेनी पड़ती है
जो खुद आराम से सोये हैं
मुझे करबटो में छोड़ कर
मिसिंग यू
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद
ना पड़े किसी को किसी की आदात इतनी
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद
मिसिंग यू
याद आ रहे है दिन और रात
करते थे जब हम आपकी बात
खुश हो लेते थे गम बाँटकर
अच्छा लगता था तब तेरा साथ
मिसिंग यू
ऐ मेरे SMS मेरे Jaan के पास जाना
अगर Wo सो रहे हो तो शोर मत मचाना
जब Wo जागे तो धीरे से मुस्कराना फिर
दिल का हाल बताना I Miss You Darling
मिसिंग यू
जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती
मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती
बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से
उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती
मिसिंग यू
चाँद के बिना अँधेरी रात रह जाती है
साथ एक हसीन सी मुलाकात रह जाती है
सच है कि जिंदगी कभी रूकती नहीं
वक़्त निकल जाता है और याद रह जाती है
मिसिंग यू
तड़पते हैं न रोते हैं न हम फ़रियाद करते हैं
सनम की याद में हरदम खुदा को याद करते हैं
उन्हीं के इश्क़ में हम नाला-ओ-फरियाद करते हैं
इलाही देखिये किस दिन हमें वो याद करते हैं
यादों को भुलाने में कुछ देर तो लगती है
आँखों को सुलाने में कुछ देर तो लगती है
किसी शख्स को भुला देना इतना आसान नही
दिल को समझाने में कुछ देर तो लगती है
मिसिंग यू
न वो आ सके न हम कभी जा सके
न दर्द दिल का किसी को सुना सके
बस बैठे हैं उनकी यादों में खोये हुए
न उन्होंने याद किया और न हम भुला सके
मिसिंग यू
बदली सावन की कोई जब भी बरसती होगी
दिल ही दिल में वह मुझे याद तो करती होगी
ठीक से सो न सकी होगी कभी ख्यालों से मेरे
करवटें रात भर बिस्तर पे बदलती होगी
मिसिंग यू
Emotional Miss You Message For Girlfriend in Hindi
किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है
ये दिल अपनों को कितना याद करता है
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है
I MISS YOU DEAR
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी
शिकवा न करिए हमसे मिलने का
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी
I MISS YOU DEAR
अब उदास होना भी अच्छा लगता है
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है
I MISS YOU
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से
I MISS YOU
तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें
I MISS YOU
तेरी यादें उन खूबसूरत पलों की महक सी हैं
जो ग़मों की बारिश में भी कभी मुरझाती नहीं
तलाश मिटी, अहसास मिटा और मिट गई उम्मीदें भी
पर कोई छीन न सका मुझसे तेरी उन हसींन यादों को
Sweet Miss You Messages for Girlfriend
हम बंद रखते हैं जुबान लब खोला नहीं करते
कभी चाँद के सामने सितारे बोला नहीं करते
हम याद करते है बेहद आपको लेकिन
ये राज़ अपने होंठों से हम खोला नहीं करते
I MISS YOU
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा
सोचा एस बार देखले अगली बार भूल जाएँगे
I MISS YOU
तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं
गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं
हम इर्द-गिर्द के मौसम से जब भी घबराये
तेरे ख्याल की छांव में बैठ जाते हैं
I MISS YOU BABU
तुम्हारी यादें अब मेरे बस में कहाँ रहती है
दिल तो हर धड़कन पे तेरा नाम लिखता है
अब कुछ तो कर मेरे ऊपर रहम ऐ खुदा
वो याद आता है तो मुझसे सोया नहीं जाता
मिसिंग यू
दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना
खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना
जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना
मिसिंग यू
————————
सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
————————
सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
