Hindi Diwas Wishes 2026 – हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई सन्देश
World Hindi Day Wishes In Hindi
Hindi Diwas Quotes In Hindi
Hindi Diwas Wishes – हिंदी भाषा भारत की पहचान ही नहीं बल्कि हर भारत के नागरिक की पहचान है। यह हमारी परंपराओं, जड़ों और इतिहास से हमें जोड़ती है। हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। यह केवल भाषा ही नहीं बल्कि हिंदी को भारत की आत्मा है। विश्व हिंदी दिवस का सम्मान में आप अपनों को निम्नलिखित विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भी भेज सकते हैं।
Hindi Diwas 2026 Wishes
भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ
हिंदी ही तो भारत की एकता और अखंडता की पहचान है
हिंदी भाषा तो मेरे देश की शान और जान है
दिल से तुम करना मातृभाषा का सम्मान
फिर दुनिया देगी तुमको असीम सम्मान
है हाथ में तुम्हारे देश की शान
अपनाओं हिंदी बनो महान
सस्कार से सजी-धजी है सिर पर न्यारी बिदी है
इससे प्यारी नहीं है भाषा सबसे प्यारी हिंदी है
एक देश की एक भाषा हो एक सरल पहचान हो
भुगत लिया बहुत अब तय कर लो हिंदी का ये हिंदुस्तान हो
बोलने वालों की ताकत भाषा
लिखने वाले का अभिमान हैं भाषा
सब बोलियों के सिर पर बैठी
मेरी प्यारी हिंदी भाषा
सस्कृत की एक लाड़ली पुत्री है अपनी भाषा
बहनो को साथ लेकर चलती है अपनी भाषा
सुदर है, मनोरम है मीठी है सरल है अपनी भाषा
तेजस्विनी है और अनूठी है ये अपनी भाषा
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
हिन्दी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने
नित हिन्दी दिवस मनाना है
मातृभाषा पर तुम भी इतराओगे
जिस दिन हिंदी की ताकत समझ जाओगे
हिंदी में बसी है मेरी जिन्दगी
उम्र भर करता रहूँगा इसकी बन्दिगी
एक दिन ऐसा भी आएगा
हर तरफ हिंदी परचम लहराएगा
इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता
विद्वान भारतवासी कहलाएगा
दिल से तुम करना मातृभाषा का सम्मान
फिर दुनिया देगी तुमको असीम सम्मान
है हाथ में तुम्हारे देश की शान
अपनाओं हिंदी बनो महान
बोलने वालों की ताकत भाषा
लिखने वाले का अभिमान हैं भाषा
सब बोलियों के सिर पर बैठी
मेरी प्यारी हिंदी भाषा
प्यार मोहब्बत भरा है जिसमें
जिससे जुड़ी हर आशा है
मिसरी से भी मीठी है जो
वो हमारी हिंदी भाषा है।
Hindi Diwas Shayari
हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है
हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है।
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं
हिन्दुस्तान की है शान हिंदी
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिंदी
एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी
हर दिल का अरमान है हिंदी
हैप्पी हिंदी दिवस
बिछड़ जाएंगे अपने हमसे
अगर अंग्रेजी टिक जाएगी
मिट जाएगा वजूद हमारा
अगर हिंदी मिट जाएगी
हर कण में हैं हिन्दी बसी
मेरी मां की इसमें बोली बसी
मेरा मान है हिन्दी
मेरी शान है हिन्दी
भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ
हिंदी दिवस पर आप सभी को
हार्दिक शुभकामनाएं
विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है
इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है।
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं
अंग्रेजी का कब तक करोंगे गुणगान
हिंदी भाषा को भी दो बराबर का सम्मान
हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं
Vishwa Hindi Diwas Wishes 2026
अगर हिंदी भाषा का करना है उत्थान
तो हिन्दी को अपनाना होगा
अंग्रेजी को विषय-मात्र
और हिंदी को अनिवार्य बनाना होगा
एकता की जान है
हिंदी भारत की शान हैं
हिंदी पूरे विश्व का हो गान
हिंदी को बनाये भारत की शान
अंग्रेजी पढ़ि के जदपि सब गुन होत प्रवीन
पर निज भाषा-ज्ञान बिन रहत हीन के हीन
हिन्दुस्तान की है शान हिंदी
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिंदी
एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी
हर दिल का अरमान है हिंदी
जिसमें है मैंने ख्वाब बुने
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा
जिससे मुझे पहचान मिली
वो है मेरी हिंदी भाषा
हिंदी की ताकत को पहचानों
हिंदी ही भविष्य की आशा है,
जिससे मुझे बेहद मोहब्बत है
वो मेरी हिंदी भाषा है।
Happy Hindi Diwas
Hindi Diwas Messages
जैसे रंगों के मिलने से
खिलता है बसंत
वैसे भाषाओं की मिश्री सी
बोली है हिन्दी
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
मैं वह भाषा हूं
जिसमें तुम गाते हंसते हो
मैं वह भाषा हूं
जिसमें तुम अपने सुख दुख रचते हो
जय हिंदी जय हिंद
वक्ताओं की ताकत भाषा
लेखक का अभिमान हैं भाषा
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी
मेरी प्यारी हिंदी भाषा
हिन्दी और हिन्दुस्तान हमारा हैं
और हम इसकी शान हैं
दिल हमारा एक हैं
और एक हमारी जान हैं
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
हिंदी है हमारी राष्ट्रभाषा
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी
हिंदी की सुरीली वाणी
हमें लगे हर पल प्यारी
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
मातृ भाषा का जो नहीं
करते सम्मान वो कही नहीं पाते है
सम्मान हिंदी दिवस पर
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
हिन्दी है तो हैं हम
बिन हिन्दी हम क्या हैं
हिन्दी से बढ़ती देश की शान
इससे ही होगा हमारा समान
हिंदी दिवस की बधाई
कुछ हिंदी को प्यार करो थोड़ा इसका सम्मान करो
दिवस भोर शुभ सांझ कहो इस भाषा का कुछ मान करो
चाचा ताऊ माँ मौसा मौसी मामी जी बुआ कहो
हिंदी पर अभिमान करो हिंदी का ऊँचा नाम करो
सरस सरल मनोहारी है
अपनी हिंदी प्यारी है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
हिंदी हैं हम
वतन है हिन्दुस्तान हमारा
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
जय हिन्द जय भारत धन्यवाद
हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं
दिल हमारा एक है और एक हमारी जान है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
है जिसकी शान निराली
जिसकी हर बात न्यारी है
सभी भाषाओं से प्यारी हमें हिन्दी हमारी है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
हिन्दी है तो हम हैं
बिन हिन्दी क्या हैं हम
हिन्दी से बढ़ती देश की शान
इससे ही होगा हमारा सम्मान
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
जब तक गगन में चांद सूरज की लगी बिंदी रहे
तब तक वतन की राष्ट्रभाषा ये अमर हिंदी रहे
हिंदी हमारा शब्द स्वर व्यंजन अमिट पहचान है
हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं
हमारी पहचान भी है
तो आइए हिंदी बोलें
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
कबीर का गायन है हिंदी
सरल शब्दों में कहा जाए
तो जीवन की परिभाषा है हिंदी
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
है भारत की आशा हिन्दी
है भारत की भाषा हिंदी
हिंदी दिवस पर आप सभी
को हार्दिक शुभकामनाएं
सारे देश की आशा है
हिन्दी अपनी भाषा है
जात-पात के बंधन को तोड़े
हिन्दी सारे देश को जोड़े
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
हिंदी दिवस पर हमने ठाना है
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है
हम सब का अभिमान है हिंदी
भारत देश की शान है हिंदी
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
————————
सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
————————
सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
